UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी 195 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. ज्यादातर सिटिंग सांसदों को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है लेकिन कई ऐसे भी चेहरें हैं, जिनको टिकट मिलने पर सस्पेंस बरकरार है, इसी में एक नाम यूपी की कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी है. जिनको फिर टिकट मिलने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसरगंज से तीन बार सांसद रह चुके  बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. वह 2009, 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर कैसरगंज से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. 2014 में उन्होंने बसपा प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव को दो लाख से ज्यादा वोटों से हराया था जबकि 2014 में समाजवादी पार्टी के विनोद कुमार को करीब 79 हजार वोटों से शिकस्त देकर सांसद बने. 


लेकिन इस बार उनको कैसरगंज से  टिकट मिलने पर सस्पेंस बरकरार है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी उनकी नाराजगी मोल लेना नही चाहेगी, इसलिए उनकी जगह बेटे प्रतीक भूषण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है, या उनके परिवार किसी दूसरे सदस्य को टिकट देने पर विचार कर सकती है. गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह का गोंडा ही नहीं बल्कि कैसरगंज, श्रावस्ती और फैजाबाद सीट पर भी काफी प्रभाव माना जाता  है.  उनके अलावा टिकट की रेस में कई और नामों को लेकर चर्चा है, जिसमें अजय सिंह और प्रेम नारायण पांडे का नाम शामिल है. 


कुश्ती संघ के रह चुके हैं अध्यक्ष
बता दें कि  बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालांकि उन पर महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद उन पर केस भी दर्ज किया गया था. मामला तूल पकड़ने के बाद उनको कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. बाद में कुश्ती महासंघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर बीजेपी सांसद के करीबी ने जीत दर्ज कर ली थी. इसके बाद भी काफी बवाल हुआ था. 


Lok sabha Chunav 2024: यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता BJP में शामिल


मोदी का परिवार" क्या भाजपा होगी 400 पार?, अमित शाह समेत योगी ने भी बदली ट्विटर बायो