भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनीवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगे एंट्रेंस, कर लें तैयारी
Advertisement

भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनीवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगे एंट्रेंस, कर लें तैयारी

 अगले हफ्ते से BBAU भी एंट्रेंस की शुरुआत हो जाएगी.

बाबा भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनीवर्सिटी में प्रवेश अगले हफ्ते से शुरू.

लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनीवर्सिटी में अगले हफ्ते से नए सत्र 2020-21 के एंट्रेंस शुरू होने वाले हैं. ग्रेजुएट और मास्टर्स दोनों कोर्सेस में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में काउंसलिंग शुरू होने वाली है. सभी विभागों के काउंसलिंग कार्यक्रम का जानकारी यूनीवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद है. आप वहां से सारी इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं. 

शीरोमणि अकाली दल ने बताई 'मुख्तार' को पंजाब में VIP ट्रीटमेंट मिलने की यह बड़ी वजह

बात करें राजधानी के बाकी बड़े कॉलेजों की तो नेशनल पीजी कॉलेज, जय नारायण पीजी कॉलेज, आईटी गर्ल्स, अवध गर्ल्स आदि कॉलेजों में नए सेशन की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं लखनऊ यूनीवर्सिटी, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय में भी आधे से ज्याया एंट्रेंस प्रोसीजर पूरा हो चुका है. यूनीवर्सिटी तो 1 नवंबर 2020 से फर्स्ट ईयर की क्लास शुरू करने जा रहा है. 

वहीं राजधानी के एकमात्र केंद्रीय यूनीवर्सिटी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर में अभी सोमवार को तीसरे चरण की प्रवेश परीक्षा का ही आयोजन हुआ था. मगर अब अगले हफ्ते से BBAU भी एंट्रेंस की शुरुआत हो जाएगी.

WATCH LIVE TV:

Trending news