कोरोना संकट के बीच बदले गए लखनऊ CMO, राजधानी की कोरोना रिपोर्ट पर CM हुए थे नाराज
Advertisement

कोरोना संकट के बीच बदले गए लखनऊ CMO, राजधानी की कोरोना रिपोर्ट पर CM हुए थे नाराज

 नरेंद्र अग्रवाल को सीएमओ पद से हटाते हुए राजेंद्र कुमार सिंह को लखनऊ का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है.

फाइल फोटो

लखनऊ: राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बदल दिया है. नरेंद्र अग्रवाल को सीएमओ पद से हटाते हुए राजेंद्र कुमार सिंह को लखनऊ का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है.

लखनऊ के नए सीएमओ डॉ राजेंद्र सिंह इससे पहले महानगर के सीएमएस थे. वहीं नरेंद्र अग्रवाल को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया गया है. उधर, डॉ ज्योतना उपाध्याय को निदेशक स्वास्थ्य का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही डॉ मधु सक्सेना निदेशक सिविल अस्पताल बनाईं गई हैं.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ICMR की तीन लैब्स का उद्घाटन करेंगे, एक लैब होगी नोएडा में

लखनऊ की कोरोना रिपोर्ट पर सीएम हुए थे नाराज
बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर जिलाधिकारी और सीएमओ को तलब किया था. राजधानी की कोरोना रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई थी. साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी थी.

WATCH LIVE TV:

Trending news