लखनऊ में कोरोना के बिगड़ते हालात देख, DM ने जारी किए 4 नए हेल्पलाइन नंबर, यहां देखें पूरी डिटेल
Advertisement

लखनऊ में कोरोना के बिगड़ते हालात देख, DM ने जारी किए 4 नए हेल्पलाइन नंबर, यहां देखें पूरी डिटेल

बिगड़ते हालात को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 4 और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

लखनऊ में कोरोना के बिगड़ते हालात देख, DM ने जारी किए 4 नए हेल्पलाइन नंबर, यहां देखें पूरी डिटेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आयी कोरोना की नई लहर ने स्थिति भयावह कर दी है. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. बीते 24 घंटे में केवल लखनऊ में 5183 नए केस मिले हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 4 और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जो अलग-अलग समय पर लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

ये हैं वो 4 नए हेल्पलाइन नंबर 
1. 9918001558
2. 9918001519
3. 9918001450
4. 9918001704 

इनके अलावा सह प्रभारी ऋतु सुहास सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक मोबाइल नंबर 8707453233 और तहसीलदार राजेश शुक्ला मोबाइल नंबर 9838540604 पर रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगे. 

इसके पहले भी जारी हुए थे हेल्पलाइन नंबर्स
बता दें कि बीते दिनों लखनऊ नगर निगम ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये थे. जिसके जरिए कोविड मरीजों की भर्ती, उनके आइसोलेशन और मेडिकल हेल्प के लिये कॉल की जा सकते हैं. पूर्व में जारी किए गए नंबर हैं
6389300137, 0522-4523000 & 0522-2610145.

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इमरजेंसी नंबर-
1. डॉक्टर अभय यादव, डीएम कोविड कंट्रोल रूम, 8787253357
2. डॉक्टर रवि पांडेय, सीएमओ कंट्रोल रूम,  7007111277, 7376019029
3. डॉक्टर राहुल आर्या सीएमओ कार्यालय, 9506790398
4. डॉक्टर ए के चौधरी, सीएमओ कार्यालय, 9411478966
5. डॉक्टर  केके सक्सेना, सीएमओ ऑफिस, 9415109308
6. एडीएम, परिवहन, 9415005005

महामारी से निपटने की है तैयारी 
महामारी से निपटने के लिए नगर निगम ने लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर सैनेटाइजेशन कराने की तैयारी की है. 15 अप्रैल रात नौ बजे से कुल पांच जोन के स्थानों पर सैनेटाइजेशन कार्य किया जाएगा.इसके अलावा लखनऊ में शहरी क्षेत्रों के बाद अब पूरे जिले में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. गुरुवार रात आठ बजे से सुबह के 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. डीएम ने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने की छूट होगी.

UP कोविड केस 
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं. हालांकि 4,222 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. लेकिन प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस की संख्या 1,29,848 है. राजधानी लखनऊ के अलावा जिन जिलों में सबसे ज्यादा केस हैं, उनमें प्रयागराज 1888, वाराणसी 1859 केस, कानपुर 1263 केस, गोरखपुर में 750 केस शामिल हैं.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news