लखनऊ: करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को बनाता था शिकार
Advertisement

लखनऊ: करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को बनाता था शिकार

कृष्णा नगर एसीपी अजय भदौरिया के मुताबिक नगेंद्र मिश्रा पर लखनऊ के कृष्णानगर, आशियाना, गाजीपुर समेत प्रदेश के कई जिलों के अलग-अलग थानों में  धारा 420 के तहत मुकदमे दर्ज हैं.

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी बीच राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर की पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान नगेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. अबतक वह रेलवे से रिटायर कई कर्मचारियों को लाखों-करोड़ों का चूना लगा चुका है.

कृष्णा नगर एसीपी अजय भदौरिया के मुताबिक नगेंद्र मिश्रा पर लखनऊ के कृष्णानगर, आशियाना, गाजीपुर समेत प्रदेश के कई जिलों के अलग-अलग थानों में  धारा 420 के तहत मुकदमे दर्ज हैं.उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से दबिश दे रही थी. लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था. 

UP विधानसभा मानसून सत्र: दूसरे दिन 17 विधेयकों को पास कराने की तैयारी में योगी सरकार

ऐसे बनाता था रिटायर्ड कर्मचारियों को शिकार
आरोपी नगेंद्र रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को पहले भरोसे में लेता था. उसके बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस सहित अन्य बैंकों की फर्जी पॉलिसी बनाने के नाम पर उनके डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐंठ लेता था.

Watch Live TV-

Trending news