यूपी में 18 PCS अफसरों के तबादले, आजमगढ़-अयोध्‍या से लेकर बरेली प्रयागराज तक ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2763162

यूपी में 18 PCS अफसरों के तबादले, आजमगढ़-अयोध्‍या से लेकर बरेली प्रयागराज तक ट्रांसफर

PCS Officer Transfer in UP: योगी सरकार ने रविवार को एक बार फ‍िर से 18 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इससे पहले आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. 

18 PCS Transfer
18 PCS Transfer

PCS Officer Transfer List: यूपी में एक बार फ‍िर अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. इस बार योगी सरकार ने 18 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. पीसीएस अफसर गंभीर सिंह को गाजियाबाद से आजमगढ़ तबादला कर दिया गया है. वहीं, हनुमान प्रसाद को लखनऊ से रामपुर भेज दिया गया है. अंबरीश कुमार बिंद को प्रयागराज से बरेली ट्रांसफर कर दिया गया है. 

18 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर 
तबादले की सूची के मुताबिक, अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद गंभीर सिंह को अपर जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाया गया है. अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) लखनऊ से अपर जिलाधिकारी रामपुर बनाया गया है. अंबरीश कुमार बिंद अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम प्रयागराज को नगर मजिस्‍ट्रेट बरेली बनाया गया है. राजीव कुमार राय अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम वाराणसी से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है. 

सुभाष सिंह को वाराणसी तबादला 
शुभी काकन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है. राजीव कुमार शुक्‍ला नगर मजिस्‍ट्रेट बरेली को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम प्रयागराज बनाया गया है. सुभाष सिंह अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) बागपत को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम वाराणसी बनाया गया है. राजेश कुमार गुप्‍ता अपर जिलाधिकारी ब‍िलिया को अपर जिलाधिकारी लखनऊ बनाया गया है. 

हेम सिंह का रामपुर से अयोध्‍या ट्रांसफर  
हेम सिंह अपर जिलाधिकारी रामपुर को सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्‍या बनाया गया है. वंदना श्रीवास्‍तव द्वितीय को सचिव विकास प्राधिकरण बरेली बनाया गया है. सत्‍येंद्र सिंह सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्‍या को अपर जिलाधिकारी शामली बनाया गया है. विनय कुमार सिंह द्वितीय अपर जिलाधिकारी प्रयागराज को अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद बनाया गया है. योगेंद्र कुमार सचिव विकास प्राधिकरण बरेली को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है. 

नम्रता सिंह को लखनऊ भेजा गया 
पंकज कुमार श्रीवास्‍तव अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम लखनऊ को अपर जिलाधिकारी बागपत बनाया गया है. राजित राम गुप्‍ता उपजिलाधिकारी रायबरेली को अपर जिलाधिकारी बलिया बनाया गया है. नम्रता सिंह उपजिलाधिकारी उन्‍नाव को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम लखनऊ बनाया गया है. रोशनी यादव उपजिलाधिकारी ललितपुर को अपर जिलाधिकारी लखनऊ बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या है! धुरंधरों भी नहीं जानते होंगे कैसे बना यूपी?

यह भी पढ़ें :  कितने किलोमीटर में बसा है उत्‍तर प्रदेश? 4000 साल पुराना इतिहास, देश को दिए 9 प्रधानमंत्री

Trending news

;