यूपी में 18 PPS अधिकारियों के तबादले, राहुल श्रीवास्तव बने DGP के PRO, जानें किसे, कहां मिली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2760985

यूपी में 18 PPS अधिकारियों के तबादले, राहुल श्रीवास्तव बने DGP के PRO, जानें किसे, कहां मिली जिम्मेदारी

UP PPS Transfer List: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ाफेरबदल किया गया है. पुलिस प्रशासन को और मजबूत और सुदृढ बनाने के लिए 18 पीपीएस अफसरों के ताबदले किये गए हैं जानें किसे कहां क्या जिम्मेदारी मिली. 

यूपी में 18 PPS अधिकारियों के तबादले, राहुल श्रीवास्तव बने DGP के PRO, जानें किसे, कहां मिली जिम्मेदारी

UP PPS Transfer List: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. डीजीपी मुख्यालय ने एडिशनल एसपी (ASP) रैंक के 18 अफसरों का तबादला कर नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं.

तबादलों की इस सूची में कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल किया गया है. डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी का जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुबोध कुमार श्रीवास्तव को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है. वहीं, वाराणसी कमिश्नरेट की ममता रानी चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किया गया है.

फिरोजाबाद के एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया को अमरोहा और अमरोहा के राजीव कुमार सिंह द्वितीय को मथुरा का एएसपी सिटी बनाया गया है. बरेली एलआईयू के प्रभात कुमार प्रथम को मुख्यालय और झांसी के गोपीनाथ सोनी को बरेली एलआईयू भेजा गया है. मथुरा में तैनात डॉ. अरविंद कुमार का तबादला झांसी ग्रामीण एएसपी पद पर हुआ है.

कानपुर कमिश्नरेट के राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल, मुख्यालय के रंजन सिंह को वाराणसी और आगरा कमिश्नरेट के डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ एलआईयू भेजा गया है. प्रतीक्षारत राम अर्ज को अयोध्या, सीतापुर के डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा, और प्रतापगढ़ के दुर्गेश कुमार सिंह को सीतापुर दक्षिणी में तैनाती मिली है.

इसके अलावा, आजमगढ़ के शैलेंद्र लाल को प्रतापगढ़, बाराबंकी के अखिलेश नारायण सिंह को मुख्यालय और कुशीनगर के रितेश कुमार सिंह को बाराबंकी भेजा गया है. वहीं, सीआईडी मुख्यालय में तैनात निवेश कटियार को कुशीनगर में नई जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: यूपी में तीन IAS अधिकारियों के तबादले, देवयानी बनीं बरेली की मुख्य विकास अधिकारी

 

Trending news

;