Lucknow News: लखनऊ का निर्वाण संस्थान जहां मानसिक रूप से कमजोर और अनाथ बालिकाओं को आश्रय दिया जाता है वहां अचानक 20 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 4 बालिकाओं की मौत की भी खबर है.
Trending Photos
Lucknow News:राजधानी लखनऊ के पारा स्थित निर्वाण संस्थान में रहने वाली 20 अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर बालिकाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इनमें से 4 बालिकाओं की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चियों का इलाज लोकबंधु अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों को डिहाइड्रेशन और फूड पॉइजनिंग की आशंका है, लेकिन मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा.
एक-एक कर बच्चियां हुईं बीमार
रविवार से संस्थान में बच्चियों की तबीयत खराब होने लगी. उल्टियां और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार को एक बालिका की मौत हो गई और बुधवार को दूसरी बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना से प्रशासन हरकत में आ गया है और पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
निर्वाण संस्थान में 147 अनाथ बच्चियां रहती हैं, जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और आश्रय दिया जाता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इन मासूमों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई या कोई और वजह थी. इस दर्दनाक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या संस्थान में भोजन की गुणवत्ता सही थी? क्या समय रहते इलाज मिल पाया? अब प्रशासन की जांच ही इन सवालों का जवाब देगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Lucknow Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: एक मदरसे को 150 साल पहले कैसे बनाया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, सर सैयद अहमद ने दर-दर ठोकरें खाकर जुटाया था चंदा
Watch Video: SUV से स्कूटी सवार भाई-बहन को उड़ाया, कई किलोमीटर घसीटा, निकलती रहीं आग की चिंगारी