यूपी के तीन IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, इन जिलों में मिली जिम्मेदारी
Advertisement

यूपी के तीन IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, इन जिलों में मिली जिम्मेदारी

अरविंद चतुर्वेदी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, अशोक राय को एसपी सिद्धार्थनगर, अनिल कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक भदोही की जिम्मेदारी दी गई है. 

सांकेतिक फोटो.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की चपेट में कई प्रशासनिक अधिकारी भी आ गए हैं. यूपी के अयोध्या, भदोही, सिद्धार्थनगर जिलों के अधिकारी कोविड पॉजिटिव हो गए. जिसके बाद इन जिलों में 3 आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. अरविंद चतुर्वेदी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, अशोक राय को एसपी सिद्धार्थनगर, अनिल कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक भदोही की जिम्मेदारी दी गई है. 

सैल्यूट UP पुलिस: कहीं पिता तो कहीं बेटा बन कर रही है ‘अपनों’ का अंतिम संस्कार

कोरोना काल में मदद में जुटी हुई है पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना के संकट दौर में मानव की मिसाल पेश की है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई मौकों पर कभी किसी का भाई बनकर, कभी पिता बनकर तो कभी बेटा बनकर मदद के लिए हाथ को आगे बढ़ाया है. बीते दिनों जौनपुर मामले में भी यूपी पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बुजुर्ग की मदद की और महिला का अंतिम संस्कार कराया. नोएडा, मुरादाबाद जैसे कई जिलों में यूपी पुलिस ने परिवारों की मदद की. 

WATCH LIVE TV

Trending news