लखनऊ का सबसे व्‍यस्‍त बाजार, जहां भीड़ में आता है मजा, रुमाल की कीमत में मिल जाएंगे गर्मियों के कपड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2763742

लखनऊ का सबसे व्‍यस्‍त बाजार, जहां भीड़ में आता है मजा, रुमाल की कीमत में मिल जाएंगे गर्मियों के कपड़े

Lucknow Famous Market: लखनऊ में कई पुराने बाजार हैं. जहां महिलाओं और बच्‍चों के कपड़े मिलते हैं, लेकिन लखनऊ के सबसे पुराने इस बाजार में सबसे सस्‍ते कपड़े मिलते हैं. 

Aminabad Market
Aminabad Market

Lucknow Aminabad Market: वैसे तो लखनऊ में कई फेमस बाजार हैं, लेकिन लखनऊ का अमीनाबाद बाजार वर्षों पुराना है. यहां शादी से लेकर होली-दिवाली तक की खरीदारी कर सकते हैं. यही वजह है कि सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि लखनऊ के आसपास के कई जिले के लोग यहीं खरीदारी करने पहुंचते हैं. यहां रुमाल की कीमत पर गर्मियों के कपड़े मिल जाएंगे. 

सबसे पुरानी मार्केट 
अमीनाबाद बाजार, लखनऊ की सबसे पुरानी मार्केट है. यहां महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिल जाता है. शादी के सीजन में यहां बहुत ही सस्‍से दाम पर दुल्‍हने के लिए लहंगे भी मिल जाते हैं. इसे चाहे आप खरीद सकते हैं या किराये पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा अमीनाबाद बाजार ज्वेलरी के लिए भी मशहूर है. फैंसी ज्‍वेलरी से लेकर सोने-चांदी के भी गहने मिल जाते हैं. 
 
जरूरत के सभी सामान उपलब्‍ध 
अमीनाबाद बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको यहां सभी जरूरत के सामान मिल जाएंगे. यहां हजार रुपये लेकर लाख रुपये तक का सामान मिल जाएगा. अमीनाबादा लखनऊ का एकलौता बाजार है, जहां आप मोल भाव कर खरीदारी कर सकते हैं. यहां कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान लोकल और ब्रांडेड मिल जाएगा. 

सबसे सस्‍ता बाजार 
लखनऊ की और बाजार से यहां सस्‍ता सामान मिल जाएगा. यही वजह है कि यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था. अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे. अमीनुद्दौला ने साल 1840 में अमीनाबाद बाजार को बसाया गया था. 

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : गर्मियों के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये तीन मार्किट, कम कीमत में खरीदें एक से एक आउटफिट

यह भी पढ़ें :  यूपी की इस जगह पर मिलेगा समंदर की मस्ती का मजा, गर्मियों में लीजिए गोवा जैसा मजा

Trending news

;