UP Amins Allowance News: उत्तर प्रदेश में राजस्व परिषद के अमीनों की बरसों पुरानी मांग जल्द पूरे होने की उम्मीद है. अमीनों को मिलने वाले साइकिल भत्ते को खत्म करने और बंदूक का लाइसेंस देने की व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है.
Trending Photos
UP News: उत्तर प्रदेश में राजस्व परिषद के अमीनों की बरसों पुरानी मांग जल्द पूरे होने की उम्मीद है. अमीनों को मिलने वाले साइकिल भत्ते को खत्म करने और बंदूक का लाइसेंस देने की व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है. अभी तक अमीनों को साइकिल भत्ते के तौर पर 300 रुपये मिलते हैं. अब साइकिल की जगह अमीनों को मोटरसाइकिल भत्ता मिल सकता है. जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये किया जा सकता है.
अभी मिलता है बंदूक का लाइसेंस
इतना ही नहीं अभी तक अमीनों को बंदूक का लाइसेंस मिलता है, इसमें भी बदलाव किया जा सकता है. अमीनों को बंदूक की जगह रिवॉल्वर या अन्य शस्त्र का लाइसेंस देने की व्यवस्था की जा सकती है. हाल ही में अमीन संघ और राजस्व परिषद प्रबंधन के बीच बैठक हुई थी. इसमें शस्त्र के तौर पर बंदूक की जगह रिवॉल्वर या किसी अन्य शस्त्र का लाइसेंस जारी करने पर सहमति बनी है. लाइसेंस के लिए पुलिस वेरिफिकेशन प्रोसेस भी आसान किया जाएगा. विभागीय प्रमुख की संस्तुति पर लाइसेंस अमीनों को जारी कर दिए जाएंगे.
साइकिल की जगह मोटरसाइकिल भत्ता
राजस्व परिषद में अमीनों की नियुक्ति साल 1959 से की जा रही है. वहीं, 1974 से अमीनों को साइकिल भत्ता दिया जा रहा है. लागू होने के समय यह 100 रुपये था. 1996 में इसे बढ़ाकर 200 रुपये और 2020 में बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया था. साइकिल की प्रासंगिकता खत्म होने के चलते अमीन संघ की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी कि साइकिल भत्ता को खत्म कर दिया. अब इसकी जगह मोटरसाइकिल भत्ता देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शासन को इन दोनों का प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजा जा सकता है.
यह भी पढ़ें - रोडवेज बस कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा, ग्रेच्युटी पर भी गुड न्यूज
यह भी पढ़ें - स्लीपर और जनरल क्लास यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी को मिलेगी तीन और अमृत भारत की सौगात, ये है रूट चार्ट