Lucknow News: यूपी के प्रतापगढ़ के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह गिनीत बुक रिकॉर्ड में एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति होने का नाम दर्ज करा चुके हैं. 8 फीट 2 इंच लंबे धर्मेंद्र प्रताप सिंह के आगे रोजी रोटी का संकट है.
Trending Photos
Lucknow News: एशिया के सबसे लंबा व्यक्ति अब लखनऊ में तेल निकालेगा. सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. दरअसल, एशिया के सबसे लंबे शख्स धर्मेंद्र प्रताप सिंह के सामने आर्थिक संकट है. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लखनऊ में कोल्हू लगाने के लिए लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. कोल्हू का लाइसेंस लेकर धर्मेंद्र प्रताप सिंह तेल निकालने का काम करेंगे.
एशिया के सबसे लंबे शख्स को क्या चाहिए?
बता दें कि यूपी के प्रतापगढ़ के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह गिनीत बुक रिकॉर्ड में एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति होने का नाम दर्ज करा चुके हैं. 8 फीट 2 इंच लंबे धर्मेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ के पारा स्थित शुक्ला विहार कॉलोनी में सरसों का तेल निकालने के लिए कोल्हू लगवाना चाहते हैं. इसके लिए वह एफएसडीए में फूल लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है.
कोल्हू लगाने के लिए लेना चाहते हैं लाइसेंस
धर्मेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी लाइसेंस नहीं मिल पाया है. धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि ज्यादा लंबाई होने की वजह से काम मिलने में दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते वह खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एफएसडीए से कोल्हू लगवाने के लिए लाइसेंस मांगा है. धर्मेंद्र प्रताप सिंह एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं.
42 साल के धर्मेंद्र के सामने कई परेशानियां
धर्मेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 1983 में हुआ था. साल 2007 में गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज है. धर्मेंद्र की लंबाई ही पहचान है. लंबाई के चलते उन्हें जीवन साथी भी नहीं मिल पा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शादी की इच्छा जाहिर की थी, हालांकि उन्हें लड़की नहीं मिल सकी है. धर्मेंद्र का कहना है कि लंबाई ही उन्हें औरों से अलग बनाती है, हालांकि अधिक लंबाई की वजह से कई बार असुविधाओं का भी सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : Lucknow News: पत्नी से झगड़ा हुआ तो लखनऊ की इंदिरा डैम में कूदा वकील, बचाने गया रिश्तेदार भी डूबा, SDRF तलाश रही
यह भी पढ़ें : UP News: 122 की जांच, 6 अफसर सस्पेंड, जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वालों पर सीएम योगी का चला चाबुक