Bada Mangal UP: उत्तर प्रदेश में बड़ा मंगल की धूम है. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Bada Mangal UP: सनातन धर्म में बड़ा मंगल का खास महत्व है. ऐसे में यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या समेत कई जिलों में बड़ा मंगल की धूम है. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं आज कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
बड़ा मंगल पर उमड़े भक्त
अब अगर बात करें अयोध्या की तो यहां ज्येष्ठ के पहले मंगलवार को 'बड़ा मंगल' पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंचे. कुछ ऐसा ही नजारा प्रयागराज में भी दिखा. प्रयाग में लेटे हनुमान मंदिर में 'बड़े मंगल' पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. लखनऊ में भी हनुमान जी के कई मंदिरों में लोग पहुंचे और दर्शन पूजन किए. इस दौरान भक्तों ने मंदिरों में प्रसाद चढ़ाए और जय श्री राम, जय बजरंगबली का उद्घोष भी किया.
सीएम ने दी शुभकामनाएं
बड़ा मंगल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये.. ज्येष्ठ महीने के प्रथम मंगलवार 'बड़ा मंगल' की सभी को हार्दिक बधाई व मंगलमय शुभकामनाएं! संकटमोचक, अतुलित बल के स्वामी केसरीनंदन सभी को साहस, भक्ति और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें, यही प्रार्थना है. जय बजरंगबली!
डिप्टी सीएम ने भी दी बधाई
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी लोगों को बधाई दी. उन्होंने लिखा- ॐ हनुमते नमः! ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार 'बड़ा मंगल' के पावन पर्व पर समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! संकटों का विनाश करने वाले भगवान श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि वे हम सभी को साहस, विवेक एवं ज्ञान का आशीर्वाद प्रदान करें. आपको बता दें, ज्येष्ठ के पहले मंगलवार को बड़ा मंगल के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी होता है.