BrahMos In Lucknow: लखनऊ रविवार को रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की उत्पादन इकाई का शुभारंभ हो गया है.
Trending Photos
Cruise Missile: उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की उत्पादन इकाई का शुभारंभ हो गया है. ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री तैयार है. 11 मई यानी आज इसका उद्घाटन हो गया है. पाकिस्तान से तनाव बढ़ने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फिलहाल दौरा रद्द कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिजिटल माध्यम से दिल्ली से इस समारोह में शामिल हुए और मुख्यमंत्री योगी के साथ इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर टाइटेनियम एंड सुपर एलायस मैटेरियल्स प्लांट (स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स टेक्नोलाजी कांप्लेक्स) का भी उद्घाटन हुआ.
लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आगे से आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते, आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा..."
ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और Testing Facility का उद्घाटन
लखनऊ में आज ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन हो गया है. 300 करोड़ की लागत से बनी यह यूनिट भारत की रक्षा ताकत को और मजबूती देगी. यह कदम उत्तर प्रदेश और भारत की डिफेंस आत्मनिर्भरता को मजबूत करने और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात में सामरिक शक्ति को नई धार देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.लखनऊ की ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के सबसे घातक मिसाइल में शीर्ष पर होगी.
‘ब्रह्मोस’ का उत्पादन शुरू हो जाएगा
लखनऊ में रविवार से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का उत्पादन शुरू हो जाएगा. लखनऊ की इस यूनिट में दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक मिसाइलों में शुमार ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण होगा. जिसकी रेंज 290 से 400 किलोमीटर तक और गति Mach 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) है. मिसाइल थल जल और वायु तीनों माध्यमों से दागी जा सकती है और फायर एंड फॉरगेट तकनीक पर आधारित है.
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के लखनऊ नोड में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की उत्पादन यूनिट साढ़े तीन साल में तैयार हुई है. इसका शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया गया था. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में की थी.
कारिडोर के छह नोड
इस कारिडोर के छह नोड लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट में रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक निवेश हो रहा है. लखनऊ नोड पर ब्रह्मोस यूनिट के उद्घाटन के साथ-साथ डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम (डीटी आइएस) का भी शिलान्यास है, जो रक्षा उत्पादों के परीक्षण और सर्टिफिकेशन में सहायता करेगा. इस ।समारोह में ब्रह्मोस एयरोस्पेस और एयरो एलाय टेक्नोलाजी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.
ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट की लागत
ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है. इसके लिए योगी सरकार ने 80 हेक्टेयर जमीन निश्शुल्क उपलब्ध कराई थी, जिसका निर्माण मात्र साढ़े तीन सालों में पूरा हुआ.ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त उद्यम का परिणाम है.
मारक क्षमता
ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290-400 किलोमीटर और गति मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुणा) है. यह मिसाइल जमीन, हवा, और समुद्र से लांच की जा सकती है और ‘फायर एंड फारगेट’ सिद्धांत पर काम करती है, जिससे यह दुश्मन के राडार से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है.