शादी की तो जान दे दूंगी... दूल्हे को सात फेरों में याद आई प्रेमिका, मंडप छोड़कर भागा
शादी में घराती या बरातियों में किसी बात को लेकर झगड़ा होना तो आम बात होती है. लेकिन यूपी के हरदोई जिले में एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया. यहां माधौगंज कस्बे के एक गेस्ट हाउस में सात फेरों की तैयारी चल रही थी. द्वारचार और जयमाला की रस्में हो चुकी थीं.
Hardoi News: शादी में घराती या बरातियों में किसी बात को लेकर झगड़ा होना तो आम बात होती है. लेकिन यूपी के हरदोई जिले में एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया. यहां माधौगंज कस्बे के एक गेस्ट हाउस में सात फेरों की तैयारी चल रही थी. द्वारचार और जयमाला की रस्में हो चुकी थीं. बस दूल्हा दुल्हन के साथ 7 फेरे और 7 वचन भरने जा रहा था, सब कुछ ठीक लग रहा था, चारों तरफ खुशियों का माहौल था, दुल्हन की सखियां और दूल्हे के दोस्त हंसी ठिठौली कर रहे थे, लेकिन जैसे ही दूल्हा मंडप में भांवरों के लिए पहुंचा, उसने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हा का ऐसा कहना ही था, सब सकते में आ गए. तुरंत ही दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके परिवार को घेर लिया और किसी को भी मैरिज होम से बाहन न जाने की हिदायत दी.
अचानक याद आई प्रेमिका, तोड़ी दी शादी
असल में, दूल्हे को अपनी पुरानी प्रेमिका की याद आ गई. बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने शादी की, तो वह आत्महत्या कर लेगी. इस डर से दूल्हे ने फेरों से पहले शादी तोड़ने का फैसला किया. इस अचानक फैसले से दुल्हन और उसके परिवार के लोग सदमे में आ गए.
हालात बिगड़ने पर बारातियों को गेस्ट हाउस में रोका गया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, और अंत में शादी का खर्च और उपहार वापस लौटाने की शर्त पर मामला सुलझा. बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
पुलिस का कहना है कि अगर लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. हरदोई में सामने आई इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये पढ़ें: 11 सौ किलोमीटर का सफर कर बनारस में रचाा ब्याह, स्टेशन पहुंचते ही नई नवेली दुल्हन ने कर दिया कांड