Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2964584

रैली से गदगद मायावती ने सीएम योगी की तारीफ की....बसपा सुप्रीमो ने सपा पर कसा तंज

Mayawati: लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को बड़ी बैठक की. करीब दो घंटे तक चली बैठक में बसपा के 500 पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान मायावती ने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ 2027 के यूपी चुनाव की रणनीति पर मंथन किया. 

Mayawati
Mayawati

Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. गुरुवार को लखनऊ में हुई बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़े पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रणनीति पर मंथन किया. इतना ही नहीं बसपा की बैठक में मायावती ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की. साथ ही सपा पर निशाना साधा.  

दो घंटे तक चली बैठक 
लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को बड़ी बैठक की. करीब दो घंटे तक चली बैठक में बसपा के 500 पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान मायावती ने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ 2027 के यूपी चुनाव की रणनीति पर मंथन किया. उन्होंने यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में तन, मन और धन से जुटने को कहा. वहीं, भतीजे आकाश आनंद बीमारी के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए. 

रैली की सफलता के लिए धन्‍यवाद दिया 
मायावती ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में हुई ऐतिहासिक रैली की सफलता के लिए बसपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा. उन्होंने रैली में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोपों के लिए सपा और कांग्रेस को खिसयानी बिल्ली कहा.  इस दौरान मायावती ने योगी की तारीफ को और बसपा की राजनीतिक ईमानदारी करार दिया. 

Add Zee News as a Preferred Source

'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे'
मायावती ने कहा कि लखनऊ के महाआयोजन में पार्टी के लोग प्राइवेट बसों और ट्रेनों ये खुद पैसा खर्च कर आए. कई अपने खुद के छोटे-मोटे साधनों से और पैदल भी चलकर आए तो फिर सरकारी बसें बीच में कहां से आ गईं, जिनका कुछ विरोधी लोग 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' की तरह बर्ताव कर रहे. अनाप-शनाप और बेतुकी बातें कर रहे. इनमें रत्ती भर भी कोई सच्चाई और दम नहीं है. 

यह भी पढ़ें : बीजेपी को झटका! योगी सरकार में मंत्री ने दिखाई बगावत, बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें : बिहार में NDA को झटका, यूपी में आजम खान को लुभावना ऑफर....राजभर परिवार का नया सियासी पैंतरा

TAGS

Trending news