Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया. मौके पर भारी पुलिस तैनात रहा.
Trending Photos
विशाल सिंह/लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करने का अभियान जोर पकड़ रहा है. गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण तोड़ा गया. नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर ग्राम लोनापुर में बड़ी कार्रवाई हुई.अवैध झोपड़ियों, टीनशेड और प्लास्टिक ढांचों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे. जिस जमीन को कब्जे को मुक्त कराया गया उसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है. प्रशासन की सख्ती से हड़कंप मच गया.
लखनऊ में प्रशासन ने अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई
नगर आयुक्त गौरव कुमार की निगरानी में लोनापुर गांव में बड़ी कार्रवाई की गई है. करीब 0.093 हेक्टेयर सरकारी ज़मीन को कब्जा मुक्त किया गया है. नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर तैनात रही. अवैध झोपड़ियों, टीनशेड और प्लास्टिक ढांचों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की लेकिन, अधिकारियों ने समझदारी और सख़्ती के साथ कार्रवाई पूरी कराई. मौके पर भारी पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा. विरोध को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे.कब्जा हटाई गई ज़मीन की बाज़ार कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी गई है.
गुरुवार को नगर निगम के जोन 6 में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. चौक से चरक चौराहा और नखास मार्केट रोड तक चले इस अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जे हटाए गए. भारी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त की गई. इस अभियान के दौरान कई दुकानों के सामान भी जब्त किया गया.