CBSE 12th Result 2025: यूपी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई ने भी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 3653 स्कूलों से 346799 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
Trending Photos
CBSE 12th Result 2025 Topper List: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश में सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.10 फीसद रहा है. इनमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 85.82 फीसद रहा. वहीं, लड़कों का 76.10 फीसद रहा. आइये देखते हैं उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट?. किस जिले में किसने मारी बाजी.
जिलेवार देखें टॉपर्स की लिस्ट
यूपी के शामली की रहने वाली सावी जैन ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देश में टॉप किया है. जिले के साथ देश में पहली रैंक पाने वालीं सावी स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही हैं. वहीं, मेरठ के करण पिलानिया ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. करण स्कूल की तरफ से जेईई टॉपर भी रहे हैं. करण सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. शाहजहांपुर में कर्नल एकेडमी की छात्रा आयुषी मिश्रा 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बुलंदशहर की छात्रा रिद्धिमा सिंह ने जिला टॉप किया है. रिद्धिमा सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं. बता दें कि वैसे तो सीबीएसई देश या जिला स्तर पर कोई टॉपर लिस्ट जारी नहीं करती है. स्कूलों से प्राप्त उनके टॉपर के आधार पर जिले की टॉपर लिस्ट सामने आती है.
तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3653 स्कूलों से 346799 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए 35515 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 206819 छात्र और 143696 छात्राएं थीं. इनमें से 203985 छात्रों और 142814 छात्राओं कुल 346799 ने परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2025 Dehradun: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित, देखें कैसा रहा देहरादून रीजन का रिजल्ट