दिल्ली में बेटी का उपचार करा रहे शिवा के पिता सत्येंद्र पांडेय सीएम योगी की ओर से मिली मदद से बहुत खुश हैं. वह अपनी बेटी के लिए अपना लिवर दान कर रहे हैं. यह परिवार गोरखपुर का रहने वाला है.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जनसरोकारी छवि के लिए पहचाने जाते हैं. जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी जनता दरबार लगाते थे और आमजन की समस्याएं सुनकर प्रशासन से उसका समाधान करवाते थे. तब वह गोरखपुर के सांसद थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सीएम योगी का जनता दरबार चालू रहा. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी उनसे लोग मदद की गुहार लगाते हैं.
महंत नरेंद्र गिरी के सामने बार-बालाओं का डांस, आनंद गिरि बोले- मंदिर के पैसों का हुआ इस्तेमाल
एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक अपील का संज्ञान लेते हुए 4 साल की शिवा पांडेय के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 10 लाख रुपए की मदद की है.
आपको बता दें कि शिवा दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस में भर्ती है.
योगी सरकार की तैयारी: विधानसभा चुनाव से पहले 25.54 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा पक्का घर
दिल्ली में बेटी का उपचार करा रहे शिवा के पिता सत्येंद्र पांडेय सीएम योगी की ओर से मिली मदद से बहुत खुश हैं. वह अपनी बेटी के लिए अपना लिवर दान कर रहे हैं. यह परिवार गोरखपुर का रहने वाला है. सत्येंद्र प्राइवेट जॉब करते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में मामला पहुंचने के बाद शिवा के उपचार के लिए अस्पताल से इस्टीमेट मांगा गया. बुधवार को अस्पताल ने 20 लाख रुपये का इस्टीमेट दिया.
UP Board 10th Exam 2021: 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने की तैयारी, जानिए UP बोर्ड का क्या है प्लान
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को यह इस्टीमेट भेजा गया. गुरुवार को शलभमणि त्रिपाठी ने शिवा के पिता सत्येंद्र पांडेय को कॉल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की सूचना प्रदान की. यह धनराशि सीधे अस्पताल प्रबंधन को भेजी जाएगी. इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाने वाले कई लोगों का संज्ञान ले चुके हैं.
WATCH LIVE TV