भारत लूटने वालों का सम्मान बर्दाश्त नही करेंगे, सीएम योगी बोले- औरंगजेब और सालार मसूद गाजी का जवाब हैं सुहेलदेव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2687459

भारत लूटने वालों का सम्मान बर्दाश्त नही करेंगे, सीएम योगी बोले- औरंगजेब और सालार मसूद गाजी का जवाब हैं सुहेलदेव

Bahraich Hindi News: बहराइच में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजा सुहेलदेव के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वीरता का ही परिणाम था कि 150 वर्षों तक कोई भी विदेशी आक्रांता भारत पर आक्रमण करने का साहस नहीं कर सका.

 CM Yogi  statement on Aurangzeb and Salar
CM Yogi statement on Aurangzeb and Salar

Bahraich Hindi News: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नेजा मेले पर प्रतिबंध के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां कुछ लोग इस पर रोक हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे जारी रखने के पक्ष में हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी भी आक्रांता का महिमामंडन देशद्रोह की नींव को मजबूत करना है. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

महराज सुहेलदेव का गौरवशाली इतिहास
सीएम योगी ने कहा कि महराजा सुहेलदेव ने न सिर्फ भारत की भूमि की रक्षा की, बल्कि विदेशी आक्रांताओं को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. इस दौरान कहा कि किसी भी आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह की नींव को मजबूत करने के समान है. जो लोग भारत के महापुरुषों का अपमान करते हैं और आक्रांताओं की तारीफ करते हैं, उन्हें नया भारत कतई स्वीकार नहीं करेगा. 

नए भारत की संकल्पना
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल घोषणाएं करती थीं, लेकिन अब विकास के कार्य ज़मीन पर नजर आ रहे हैं. इस कहा कि नई तहसील बनकर तैयार हो चुकी है और अधिकारियों को अब बहराइच में नहीं बल्कि उसी तहसील क्षेत्र में रहकर काम करना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि हर तहसील और थाने पर अधिकारियों के रुकने की व्यवस्था की गई है और किसी भी तरह की बहानेबाजी स्वीकार नहीं की जाएगी।

जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता
सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब बहराइच में अराजकता और अव्यवस्था का माहौल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस दौरान ये भी बताया कि इलाके में भेड़ियों के हमले के कारण कई लोगों की जान चली गई थी. हालांकि, जनहानि की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन सरकार ने तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया.

संस्कृति और आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि भारत की सनातन संस्कृति पर हमला करने वालों को नया भारत कतई स्वीकार नहीं करेगा. ये भी कहा कि हमारी आस्था पर प्रहार करने वालों को इतिहास में कभी सम्मान नहीं मिलेगा.

और पढे़ं: यूपी में विधायकों की रंगबाजी खत्म, माननीयों को मनमानी को लेकर स्पीकर का कड़ा फैसला

संभल के बाद मुरादाबाद में भी नेजा मेले पर बवाल, लुटेरे गाजी मसूद के मेले के खिलाफ हिंदू संगठनों का हल्ला बोल 

Trending news

;