Lucknow News: लखनऊ के एक होटल में प्रयागराज के दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक आर्थिक तंगी के चलते वो बच्चों की पढ़ाई के खर्चे को लेकर परेशान थे.
Trending Photos
लखनऊ/ अतीक अहमद: आज के जमाने में हर कोई माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराना चाहते हैं ताकि उनका बेटा या बेटी अच्छी नौकरी पाकर अच्छा जीवन जी सके. लेकिन जब प्रयागराज के एक दंपति आर्थिक तंगी के चलती अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मुहैया करा पा रहे थे तो उनके लिए बच्चों की पढ़ाई की चिंता उन्हें चिता तक ले गई.
लखनऊ के होटल में मिला पति पत्नी का शव
लखनऊ के नामी राजवीर होटल के एक कमरे में पति-पत्नी का शव मिला होटल समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों शुक्रवार को यहां आए थे. एक दिन के लिए रूम बुक किया था. सुबह चेक आउट के लिए कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला. कुछ देर बाद मैनेजर ने भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, देखा तो पति पत्नी के शव फंदे से लटके हुए थे.
प्रयागराज के रहने वाले थे दंपति
मृतकों की पहचान महबूब आलम और जेबा अंसारी के रुप में हुई है. दोनों प्रयागराज के करेली के रहने वाले हैं. पति-पत्नी होटल राजवीर के कमरा नंबर- 302 में रुके थे. घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी सेंट्रल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. नाका इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस के मुताबिक यह घटना लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र के चारबाग चौकी इलाके के होटल में हुई है. सूचना मिलने पर जब पुलिस होटल में पहुंची तो मालूम चला के एक पति-पत्नी जो शुक्रवार शाम को होटल में रहने के लिए आए थे. उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच की जा रही है. आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: नाबालिगों ने टशन में 100 की रफ्तार से स्कूटी को उड़ाया, महिला की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल