यूपी में तीन जिलों के 17 सरकारी डॉक्टरों पर एक्शन, प्राइवेट प्रैक्टिस पर विभागीय कार्रवाई का आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2685347

यूपी में तीन जिलों के 17 सरकारी डॉक्टरों पर एक्शन, प्राइवेट प्रैक्टिस पर विभागीय कार्रवाई का आदेश

Lucknow News: प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर यूपी सरकार की कड़ी नजर है. इस कड़ी में यूपी के तीन जिलों के 17 सरकारी डाक्टरों के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यूपी में तीन जिलों के 17 सरकारी डॉक्टरों पर एक्शन, प्राइवेट प्रैक्टिस पर विभागीय कार्रवाई का आदेश

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त सरकारी डॉक्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बलरामपुर, हाथरस और कुशीनगर जिलों के 17 डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. इन डॉक्टरों पर सरकारी सेवा में रहते हुए गुपचुप तरीके से निजी क्लीनिक चलाने का आरोप है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सरकारी डॉक्टरों की मनमानी पर सख्त रुख
सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन के तहत सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को निजी प्रैक्टिस करने की मनाही है. इसके बावजूद कुछ डॉक्टर सरकारी सेवा में रहते हुए निजी प्रैक्टिस कर रहे थे. सरकार डॉक्टरों को हर महीने नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) देती है, फिर भी कुछ डॉक्टर नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त पाए गए.

किन डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई ?
बलरामपुर में 10 डॉक्टरों  पर 
हाथरस में 6 डॉक्टरों पर  
कुशीनगर में 1 डॉक्टर पर कार्रवाई हुई है.   

बलरामपुर, हाथरस और कुशीनगर के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद यह कार्रवाई तय की गई. इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी 

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार का स्पष्ट संदेश है कि निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  लखनऊ में बसेगा नोएडा गौर सिटी जैसा नया शहर, 14 गांवों की जमीन बनी सोना, टाउनशिप में होंगे हजारों फ्लैट

ये भी पढ़ें :  यूपी में 32 पुलिस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, एक्शन में सीएम योगी लखनऊ-नोएडा से झांसी तक ट्रांसफर

 

Trending news

;