मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता नोमानी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज
Advertisement

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता नोमानी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज

यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने नोमानी के भड़काऊ भाषण को लेकर दर्ज कराई एफआईआर.

मौलाना सज्जाद नोमानी (फाइल फोटो)

लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने राजद्रोह का केस दर्ज कराया है. यह एफआईआर नौ फरवरी को हैदराबाद में हुुुई एआईएमपीएलबी की बैठक में नोमानी द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई है.

  1. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता हैं मौलाना सज्जाद नोमानी
  2. नोमानी पर हैदराबाद में एआईएमपीएलबी की बैठक में भड़काऊ भाषण देने का आरोप
  3. रिजवी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई एफआईआर

13 फरवरी को की थी शिकायत
वसीम रिजवी ने 13 फरवरी को लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत की थी कि मौलाना सज्‍जाद नोमानी ने हैदराबाद में नौ फरवरी से शुरू हुई एआईएमपीएलबी की मीटिंग में भारत के मुसलमानों को भड़काने वाला भाषण दिया था. रिजवी ने सुबूत के तौर पर टीवी चैनल की सीडी भी पुलिस को सौंपी थी.

यह भी पढ़ें : AIMPLB आतंकी संगठन है, इसे बैन किया जाएः वसीम रिजवी

20 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
हजरतगंज थाने में नोमानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए, 153ए, 153बी और 298 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. रिजवी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और 20 दिन बाद बुधवार को नोमानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. हालांकि नोमानी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

इनपुट : भाषा

यह भी पढ़ें : मदरसा विवाद : वसीम रिजवी बोले- 'मैं मरने को तैयार हूं, बनवा ली है अपनी कब्र'

Trending news