Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 में MSME सेक्टर को बूस्टर डोज मिली है. यूपी के 90 लाख छोटे मझोले उद्यमियों को इसका सीधा फायदा होगा. उन्हें सस्ता लोन मुहैया हो सकेगा.
Trending Photos
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में MSME सेक्टर को बड़ी राहत दी है. अब छोटे उद्यमी अब 5 करोड़ के बजाय अब 10 करोड़ तक का सस्ता लोन ले सकेंगे. इससे यूपी के 96 लाख छोटे और मझोले उद्योगों से जुड़े करोड़ों कारोबारियों को लाभ मिलेगा. स्वरोजगार के लिए युवा उद्यमियों को आसानी से लोन मिल सकेगा. युवाओं को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. खुद का कारोबार शुरू कर सकेंगे.
यूपी में 90 लाख उद्यमी को होगा फायदा
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 90 लाख सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) थे. इनमें से 89.64 लाख इकाइयां सूक्ष्म उद्योगों की थीं, जबकि 0.36 लाख इकाइयां लघु उद्योगों की थीं. केंद्रीय बजट में MSME के लिए लोन की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई है. इसमें फुटवियर समेत कई क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को पहली बार उद्यमी बनने वाली योजना की शुरुआत की गई है.
कानपुर के चमड़ा कारोबारियों को भी फायदा
सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का सस्सा लोन देगी. इसमें यूपी की महिलाएं भी अपना नया उद्यम शुरू कर सकेंगी. सरकार ऐसी महिलाओं को दो करोड़ रुपये तक सस्सा लोन देने की घोषणा की है. कानपुर के चमड़ा उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. दरअसल, बजट में फुटवियर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं का ऐलाना किया गया है. कानपुर के चमड़ा कारोबारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
ग्राम समाज की जमीन पर बनेंगे MSME पार्क
गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार ग्राम समाज की कब्जे वाली जमीनों को खाली करा कर उसे विकसित कर उद्यमियों को देने की तैयारी में है. यूपी के रायबरेली और फतेहपुर में करीब डेढ़ सौ बीघा ग्राम समाज की जमीन पर MSME पार्क बसाने की भी तैयारी है. अलीगढ़ में MSME पार्क प्रस्तावित है. अब बजट मिलने से एमएसएमई पार्क को बसाने का काम तेज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Budget 2025: बजट से यूपी को क्या फायदा मिला, 10 प्वाइंट में आसानी से समझें
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने बजट के बहाने साधा मोदी सरकार पर निशाना,कहा -हर आंकड़ा झूठा, मायावती ने बताया राजनीतिक स्वार्थ का बजट