Gonda News: गोंडा में गड्ढा बना काल! एक-एक कर डूब गए तीन मासूम दोस्त, मौत से पसरा मातम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2763226

Gonda News: गोंडा में गड्ढा बना काल! एक-एक कर डूब गए तीन मासूम दोस्त, मौत से पसरा मातम

Gonda Latest News: गोंडा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां पर एक-एक करके तीन मासूम गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

 

 Three teenagers died
Three teenagers died

Gonda Hindi News/अतुल कुमार यादव: उत्तर प्रदेश के गोंडा में  दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की जान चली गई. यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तीन बच्चे गांव के पास एक गहरे गड्ढे में नहाने चले गए, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने की वजह से तीनों की डूबकर मौत हो गई.

कहां की है मामला?
दरअसल ये मामला परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरास अहेट गांव की बताई जा रही है. जहां पर मृत बच्चों की पहचान 9 वर्षीय निगम उर्फ राजा बाबू (पुत्र जिलेदार), 10 वर्षीय राजन (पुत्र स्व. दयाशंकर), और 10 वर्षीय राजा (पुत्र रामनरेश) के रूप में हुई है. तीनों बच्चे आपस में घनिष्ठ मित्र थे और घर से करीब 200 मीटर दूर खेत के पास बने गड्ढे में नहाने गए थे. यह गड्ढा सरयू नहर के किनारे बना हुआ था जिसमें हाल में हुई बारिश और नहर के पानी से भराव हो गया था.

नहाने के दौरान पानी की गहराई अधिक होने के कारण बच्चे उसमें डूबते चले गए. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी. सूचना मिलते ही परसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक राजन के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, वहीं निगम के पिता जिलेदार और राजा के पिता रामनरेश मजदूरी और खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। तीनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और गांव का माहौल गमगीन है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकार के खतरनाक गड्ढों को जल्द से जल्द पाटा जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई और घटना न हो.

और पढे़ं;  गोंडा वालों के लिए GOOD NEWS! जाम की समस्या से जल्द मिलेगी मुक्ति, खर्च होंगे 5,073 करोड़ रुपये
 

Trending news

;