Lucknow Rain: लखनऊ की भारी बारिश में मनचलों ने की लड़कियों से बदतमीजी, शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2362208

Lucknow Rain: लखनऊ की भारी बारिश में मनचलों ने की लड़कियों से बदतमीजी, शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यहां की तहजीब को भुलाकर बदसलूकी पेश की है. ऐसी बदसलूकी जिससे हर तरफ लखनऊ की हर तरफ बदनामी हो रही है. पढ़िए पूरी खबर ... 

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यहां की तहजीब को भुलाकर बदसलूकी पेश की है. ऐसी बदसलूकी जिससे हर तरफ लखनऊ की हर तरफ बदनामी हो रही है. अदब के शहर लखनऊ में भारी बारिश के बाद आज हुड़दंगियों ने एक महिला को पानी में गिरा दिया. महिला अपनी गाड़ी से जा रही थी. लेकिन हुड़दंगियों ने बदतमीजी दिखाते हुए उसे पानी में गिरा दिया. इसके साथ ही हुडदंगियों की ऐसी हरकतों की वजह से लखनऊ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. 

मचाया पूरा आतंक 
भारी बारिश के बाद हुडदंगियों ने आतंक मचाते हुए ताज होटल पुल के नीचे से लेकर सिरोज कैफे तक कब्जा कर लिया. फिर वहां से आते जाते लोगों के साथ लगातार बदतमीजी कीते दिखाई दिए. वहां से गुजरने वाले 4व्हीलर के शीशे भी तोड़े. शीशों के साथ उन्होंने कार के वाईपर के साथ उसकी लाइटें भी फोड़ दीं. 2व्हीलर वालों को जबरन भरे पानी में गिरा दे रहे थे.

यह देखें - लखनऊ में भारी बारिश से जलभराव, हुड़दंगियों की आई मौज, आते जाते लोगों संग ऐसे की बदसलूकी

लड़कियों को भी किया परेशान
हुडदंगियों ने बदतमीजी करते हुए लड़कियों तक को नहीं छोड़ा. सभी लगातार वहां से आ जा रही लड़कियों को चेड़ते नजर आए. बदतमीजी की सारी हदें पार करते हुए एक महिला को तो पानी में भी गिरा दिया. हुड़दंगियों की यह करतूत देखकर आनो जाने वाले हैरत में आ गए. अचंभे की बात को यह निकली की ताज होटल पुल के पास ही ADCP East का ऑफिस है. लेकिन पुलिस मौके पर से नदारद दिखी. 

लखनऊ पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया
घटना की वीडियो वायरल होने के बाद थाना गोमती नगर पुलिस ने मौके पर पुहंचकर भीड़ को वहां से हटाया. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदसलूकी कर रहे लोगों की पहचान कर रही है. पहचान हो जाने के बाद सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

यह देखें - भारी बारिश से यूपी विधानसभा समेत लखनऊ के कई इलाके बने तालाब

Trending news