IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ में साल 2025-2026 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस साल 3.95 लाख रुपये प्रति महीने का पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है.
Trending Photos
)
IIM Lucknow: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ ने एक बार फिर से सफलता की नई मिसाल पेश की है. आईआईएम लखनऊ में समर प्लेसमेंट में 3.95 लाख रुपये प्रति महीने का पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. इस साल छात्रों को 580 से ज्यादा ऑफर्स मिले हैं. इस बार प्लेसमेंट में पिछले साल की तुलना में अधिक स्टाइपेंड ऑफर हुए हैं.
3.95 लाख रुपये प्रति महीने का ऑफर
आईआईएम लखनऊ में साल 2025-2026 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस साल आईआईएम में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के 41वें बैच के छात्राओं को कृषि व्यवसाय प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP-ABM) के 22वें बैच के छात्रों को 580 से ज्यादा जॉब ऑफर मिले हैं. इस बार का स्टाइपेंड भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 47 लाख रुपये का रहा. इसमें 3.95 लाख रुपये हर महीने का ऑफर दिया गया.
पिछले साल की तुलना में अच्छा प्लेसमेंट
बतया गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड छात्रों को ऑफर किया गया. वहीं, औसत स्टाइपेंड 1.67 लाख रुपये प्रति माह रहा, जोकि पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. संस्थान के टॉप 50 फीसदी छात्रों को औसत 2.18 लाख रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड ऑफर किया गया.
इन नामी कंपनियों ने दिखाई रुचि
बता दें कि IIM लखनऊ के 2025-27 बैच में 187 नए छात्र और 345 छात्र शामिल हैं. इन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में पर्याप्त पूर्व कार्य अनुभव है. प्लेसमेंट ड्राइव में एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला समूह, एडोब, अल्वारेज एंड मार्सल, अमेरिकन एक्सप्रेस, अमेजन, अर्गा इन्वेस्टमेंट्स, एवेंडस, एक्सिस कैपिटल, बैन एंड कंपनी, बर्नस्टीन, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, सिटी ग्रुप, कोलगेट-पामोलिव, डेलॉइट, ड्यूश बैंक, ईवाई पार्थेनॉन, गोदरेज, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, एचयूएल, आईटीसी, जेपी मॉर्गन चेस जैसी नामी कंपनियों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें : दुश्मन हो जा सावधान! लखनऊ से ब्रह्मोस की पहली खेप इस दिन होगी लॉन्च, जद में होंगे पाकिस्तान के कराची और लाहौर
यह भी पढ़ें : यूपी के मजदूरों को दिवाली गिफ्ट, करीब दोगुनी हुई मजदूरी, अब हर दिन 110 रुपये तक ज्यादा कमाई