Lucknow News: लखनऊ में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए जल्द ही लखनऊ विकास प्राधिकरण देवपुर पारा की कबीर योजना के तहत दो हजार से ज्यादा फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला है. इसके अलावा मोहान रोड पर भी 775 एकड़ में एक परियोजना बनाई जा रही है. जिसके लिए 250 करोड़ की लागत से तो 9 बिजली घर बनाए जा रहे हैं.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ में घर खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी! लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने देवपुर पारा स्थित कबीर नगर योजना को दोबारा लॉन्च करने की योजना बनाई है. इस प्रोजेक्ट के तहत 2175 फ्लैटों के लिए पंजीकरण खोले जाएंगे, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के लोगों को किफायती आवास मिल सकेगा.
किस वर्ग के लिए कितने फ्लैट होंगे ?
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 1900 फ्लैट
LIG (निम्न आय वर्ग) के लिए 250 फ्लैट
MIG (मध्यम आय वर्ग) के लिए 25 फ्लैट
एलडीए बोर्ड की 27 मार्च को होने वाली बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जाएगी.
समाजवादी लोहिया एन्क्लेव योजना क्यों हुई थी असफल ?
2015 में समाजवादी पार्टी सरकार ने इसी जगह समाजवादी लोहिया एन्क्लेव योजना शुरू की थी. योजना के तहत 1048 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए जाने थे और 30 महीने में कब्जा देने का वादा किया गया था. लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही और निर्माण कार्य में देरी के कारण 2016 तक सिर्फ 176 फ्लैट ही बन पाए. इससे निराश होकर कई आवंटियों ने अपनी जमा राशि वापस ले ली थी.
किफायती दरों पर मिलेंगे नए फ्लैट
अब एलडीए इस योजना को नए नाम और किफायती कीमतों के साथ दोबारा शुरू करने जा रहा है. इन फ्लैटों की कीमत 6.50 लाख रुपये से 13 लाख रुपये तक होगी, जिससे आम लोगों के लिए घर खरीदना आसान हो जाएगा.
एलडीए की अन्य योजनाएं भी दे रही नए मौके
एलडीए ने मोहान रोड योजना के तहत सेक्टर-3, 4, 6 और 7 में 1617 भूखंडों का पंजीकरण शुरू किया है. यह योजना उन लोगों के लिए खास है जो लखनऊ में प्लॉट खरीदने के इच्छुक हैं. इसका शुभारंभ 26 जनवरी को किया गया था.
एलडीए की गोल्डन जुबली पर फ्लैटों पर छूट
एलडीए की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर, 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक फ्लैटों पर विशेष छूट दी गई थी. जिन फ्लैटों की कीमत 22 लाख से 50 लाख रुपये तक थी, उन पर 1 लाख रुपये की छूट दी गई, जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को घर खरीदने में राहत मिली.
शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार
इसके अलावा एलडीए (Lucknow Development Authority) मोहान रोड पर भी 775 एकड़ में एक टाउनशिप बना रहा है. मोहना रोड परियोजना में एलडीए 250 करोड़ की लागत से 9 बिजली घर बनाकर लेसा को सुपुर्द करेगा. इन बिजलीघरों से 25 हजार लोगों को बिजली कनेक्शन मिलेगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: लखनऊ में बसेगा नोएडा गौर सिटी जैसा नया शहर, 14 गांवों की जमीन बनी सोना, टाउनशिप में होंगे हजारों फ्लैट