Lucknow Latest News: लखनऊ वालों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि एलडीए चटोरी गली की तर्ज पर फूड वैली शुरू करने जा रहा है. जिससे गर्मी में भी लोग आराम से बैठकर खानपान का आनंद ले सकेंगे.
Trending Photos
Lucknow Hindi News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब गोमतीनगर में चटोरी गली की तर्ज पर एक नई पहल करने जा रहा है. समतामूलक चौक और प्रतीक स्थल के बीच आशा ज्योति लेन में 'फूड वैली' नाम से एक आधुनिक खानपान जोन शुरू किया जाएगा. यहां 42 नामी ब्रांड्स के फूड आउटलेट्स खोले जाएंगे, जो शहरवासियों और पर्यटकों को खासा आकर्षित करेंगे.
प्राइवेट कंपनी को सौंपी गई जिम्मेदारी
एलडीए ने पहले खुद इस फूड वैली के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसे एक निजी कंसोर्टियम को टेंडर के माध्यम से सौंप दिया गया है. इससे एलडीए को हर साल लगभग 95 लाख रुपये की आय होगी. टेंडर हासिल करने वाली दिल्ली की 'हैस्लेट' और लखनऊ की 'एमजीवी फूड डिजाइन' कंपनियों के जॉइंट वेंचर को अगले 5 वर्षो के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एसी शेड और बच्चों के लिए प्ले ज़ोन
फूड वैली में एयर मिस्ट तकनीक पर आधारित टेंसाइल स्ट्रक्चर के शेड लगाए जाएंगे, जिससे यहां का तापमान 22 से 26 डिग्री के बीच रहेगा. गर्मी में भी लोग आराम से बैठकर खानपान का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए एक प्ले जोन भी बनाया जाएगा.
नो-व्हीकल जोन होगा फूड वैली
फूड वैली क्षेत्र को पूरी तरह नो-व्हीकल ज़ोन बनाया जाएगा. इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक से अनुमति भी मिल चुकी है. यहां 150 दोपहिया और 60 चारपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है. प्रवेश बिंदु पर ही वाहन रोके जाएंगे और एक अस्थायी गेट भी बनाया जा रहा है.
खुलने की उम्मीद अगले महीने
सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कंपनी को ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है. उम्मीद है कि अगले महीने से फूड वैली आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी, जिससे शहर को एक नया आकर्षण केंद्र मिलेगा.
और पढे़ं: यूपी की 9 रहस्यमयी जगहें, जहां छिपे हैं अनजाने रहस्य और अद्भुत कहानियां