Highlight: प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ, महाकुंभ की स्वच्छता को लेकर करेंगे संबोधित

प्रीति चौहान Wed, 27 Nov 2024-7:29 pm,

UP Uttarakhand News LIVE updates 2024 : बीजेपी अध्यक्ष ने कई राज्यों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. जिसमें यूपी-बिहार भी शामिल है. सीएम योगी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं. संभल हिंसा पर पुलिस और जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में सर्वे टीम के आने से लेकर हिंसा शुरू होने तक की पूरी जानकारी दी गई है. बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर आज आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है.

UP Uttarakhand News LIVE updates 2024 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश इकाई के समन्वय हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. जो संगठन के चुनाव संपन्न कराएंगे. विनोद तावड़े को उत्तर प्रदेश और बिहार का पर्यवेक्षक बनाया गया. सीएम योगी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं. संभल हिंसा पर पुलिस और जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में सर्वे टीम के आने से लेकर हिंसा शुरू होने तक की पूरी जानकारी दी गई है. बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर आज आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है. PWD के नोटिस को  चुनौती दी गई है. PWD ने 23 लोगों को थमाया था नोटिस. एम एन एन आई टी  प्रयागराज में कार्यक्रम का होगा आयोजन. अब नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस, सूबे की 200 सीटों को प्रथम वरीयता में रखकर करेगी तैयारी. कन्नौज में एक सड़क हादसे में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है.


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP Live Update2024 : महराजगंज में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

    महराजगंज में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. विभाग ने इन शिक्षकों पर धोखाधड़ी और विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगाया. मामले की जांच जारी है, और दोषियों से वेतन की वसूली के आदेश भी दिए गए हैं.

     

     

  • UPUK Live Update: अखिलेश यादव कहा कि संभल में हिंसा की जिम्मेदार भाजता सरकार 

    अम्बेडकरनगर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सम्भल में जो हुआ वह सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए कराया है, वोट की लूट पर बात न बनी इसलिए जान बूझ कर सम्भल में ऐसी घटना कराई गई है, सर्वे टीम के साथ जो बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गए उन पर कार्यवाही क्यों नही हुई? कटेहरी विधानसभा उप चुनाव में सपा की जीती हुई सीट छिनने का काम बीजेपी ने किया है. 

  • UP Live Update: संभल हिंसा मामले में 11 एफआईआर दर्ज, 27 गिरफ्तार, 74 की पहचान पूरी

    कमिश्नर मुरादाबाद आँजन्य कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें 7 पुलिस की तरफ से और 4 मृतकों के परिजनों की ओर से दर्ज की गई हैं. अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 महिलाएं और 3 नाबालिग शामिल हैं. 74 संदिग्धों की पहचान हो चुकी है. 

     

  • Up Live Update: संभल हिंसा में यूपी सरकार पत्थरबाजों और उपद्रवियों के लगाएगी पोस्टर

    उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत और 25 से अधिक घायल हुए. सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने उपद्रवियों के पोस्टर लगाने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की है. दंगाइयों की पहचान के लिए प्रशासन ने 100 से अधिक उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की हैं.

     

     

  • UP UK News LIVE: 25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार
    कौशांबी: 25 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया. कैश पुत्र मासूक गैंगस्टर, पशुतस्कर के अलावा कई अन्य मुकदमे में फरार था. जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है. आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. करारी थाना क्षेत्र के फरीदनपुर किन्हाई नदी के पास से गिरफ्तारी हुई.

  • UP UK News LIVE: प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ
    महाकुंभ से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है. परेड मैदान में सीएम योगी मंच पर पहुंचे, सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद है. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एके शर्मा और नंद गोपाल गुप्ता नन्दी भी मौजूद, मुख्य सचिव मनोज सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मंच पर मौजूद हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ से जुड़ी लघु फिल्म को देखा. सीएम योगी स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करेंगे. सीएम योगी नाविकों को किट वितरित करेंगे. कुछ ही देर में महाकुंभ की स्वच्छता को लेकर सीएम योगी संबोधित भी करेंगे. 

  • UP UK News LIVE: सनातन सेवा संघ ट्रस्ट की याचिका खारीज 
    वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू धर्म के हितों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड के गठन की मांग वाली याचिका दिल्ली HC ने खारिज कर दी है. हाई कोर्ट ने कहा कि ये नीतिगत मसला है. कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता है. याचिकाकर्ता चाहे तो इसके लिए सरकार के पास अपनी मांग रख सकते हैं. सनातन सेवा संघ ट्रस्ट नाम के संगठन ने याचिका दायर की थी.

  • UP UK News LIVE: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में कार्रवाई
    झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य को हटाया गया. तीन को निलंबित कर दिया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई  हुई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया है. तीन अन्य को भी निलंबित किया गया है. 

  • UP News Live: बीजेपी ने यूपी और बिहार के पर्यवेक्षक किए नियुक्त
    भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश इकाई के समन्वय हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। जो संगठन के चुनाव संपन्न कराएंगे विनोद तावड़े को उत्तर प्रदेश और बिहार का पर्यवेक्षक बनाया गया सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया गया तरुण चुग को केरल,तमिलनाडु,पुडुचेरी,कर्नाटक और लक्षद्वीप का पर्यवेक्षक बनाया गया शिवप्रकाश को मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दिया गया अरुण सिंह को महाराष्ट्र,गोवा,दमन द्वीप और दादर नगर हवेली दिया गया। राधा मोहन दास को राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया.

  • Amroha News Live: राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर अमरोहा पुलिस प्रशासन अलर्ट
    दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरोहा पुलिस सघन चेकिंग कर रही है, जबकि अमरोहा जनपद और हापुड़ बॉर्डर पर पुलिस एक-एक वाहन की सघन जांच कर रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है- संभल में हुए बवाल के बाद राहुल गांधी के संभल जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सघन चेकिंग कर रही है। अमरोहा जनपद और हापुड़ बॉर्डर पर पुलिस की सघन चेकिंग के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है।

  • Uttarakhand News live: सीएमधामी का प्रयागराज दौरा रद्द
    ब्रेकिंग देहरादून सीएम पुष्कर धामी का प्रयागराज दौरा रद्द ख़राब मौसम के चलते दौरा हुआ रद्द vc से जुड़ेंगे सीएम पुष्कर धामी.

  • Meerut News Live: मेरठ-सरसों के खेत में युवक का मिला शव
    हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका. मृतक के चेहरे पर मिले चोट के निशान. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर. शव की नहीं हुई पहचान, पोस्टमार्टम को भेजा. थाना भावनपुर के गांव दतावली के जंगल की घटना. 

     

  • UP News Live: बुलंदशहर में ईंट से कुचलकर युवक की हत्या
    बुलंदशहर: ईंट से कुचलकर युवक की हत्या, धर्मशाला में स्थित कमरे में पड़ा मिला लहूलुहान शव। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। वाल्मीकि धर्मशाला में साफ सफाई आदि किया करता था 25 वर्षीय रजत वाल्मिकी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर, मामले की गहनता से जांच में जुटी पुलिस। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में रोड़वेज अड्डे के निकट स्थित वाल्मीकि आश्रम का मामला।

     

  • Mathura News Live: अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में पहुंचे प्रमोद कृष्णम
    मथुरा. वृंदावन में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए हो रही अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में पहुंचे प्रमोद कृष्णम. प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान संभल की घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर होना चाहिए मुकदमा दर्ज.

     

  • Saharanpur News Live: दूल्हे की कार में आतिशबाजी से लगी आग, भाग कर बचाई जान
    थाना फतेहपुर क्षेत्र के गंदेवड़ा में आतिशबाजी करते समय चिंगारी कार में गिर गयी. जिससे कार में आग लग गयी. कार सवार लोगों ने कूदकर जान बचायी. मौके पर अफरा तफरी का माहौल मच गया. l आग से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

     

  • UP News LIVE: आतिशबाजी से कार में लगी आग
    सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गंदेवड़ा में आतिशबाजी करते समय चिंगारी कार में गिर गयी है. जिससे कार में आग लग गयी है. कार सवार लोगों ने कूदकर जान बचायी है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.

  • Sambhal Violence News LIVE: संभल हिंसा मामले में सरकार को सौंपी गई स्पेशल रिपोर्ट
    संभल पुलिस और जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार को संभल में हुई हिंसा के मामले में अपनी एक स्पेशल रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में संभल पुलिस और जिला प्रशासन सरकार को पूरी डिटेल के साथ ये बताया गया है कि सर्वे की टीम कब आई और उसके बाद हिंसा कहां से और किस समय शुरू हुई. संभल पुलिस और जिला प्रशासन की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि हिंसा के समय कितने लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद थी और पत्थर बाजी के साथ हिंसा कैसे शुरू हुई. इसके अलावा जिला पुलिस और प्रशासन ने यूपी सरकार को रिपोर्ट में हिंसक भीड़ पर पुलिस एक्शन के बारे में भी बताया है. इतना ही नहीं संभल पुलिस और प्रशासन ने राज्य सरकार को आगे की कार्रवाई पुलिस प्रशासन पुलिस जांच और पुलिस के एक्शन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी है. यूपी सरकार को भेजी गई इस रिपोर्ट पर संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई के हस्ताक्षर हैं.

  • Sambhal Violence News LIVE: राहुल गांधी नहीं जाएंगे संभल?
    मुरादाबाद के कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना को अफवाह बताया है और साफ मना कर दिया कि राहुल जी नहीं आ रहे है. अगर उनके आने का कुछ प्लान बनेगा तो बताया जायेगा अभी तक उनकी जानकारी में नहीं है.

  • UP News LIVE:  प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
    प्रयागराज: सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे, यहां से इलाहाबाद विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए.

  • UP News LIVE:  लखीमपुर खीरी केस में आशीष मिश्रा पर आरोप
    लखीमपुर खीरी केस: आशीष मिश्रा पर पीड़ित पक्ष ने अर्जी दायर कर आरोप लगाया कि वो गवाहों को धमका रहा है. आशीष मिश्रा के वकील ने इन आरोप को गलत बताया. कोर्ट ने आशीष मिश्रा को उस पर लगे आरोप को लेकर 4 हफ्ते में हलफनामा दायर करने को कहा. लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के केस में आशीष मिश्रा आरोपी है. अभी सुप्रीम कोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिली हुई है.

  • UP News LIVE:  डिलीवरी बॉय ने कंपनी को लगाया चूना
    आगरा में एक डिलीवरी बॉय की करतूत सामने आई है. डिलीवरी बॉय पार्सल से कीमती सामान निकल कर आर्डर कैंसिल कर दिया करता था. इस तरह से आरोपी ने अब तक लाखों रुपए का चूना कंपनी को लगा दिया है. आरोपी के खेल का पता चलने पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

  • Sambhal Violence News LIVE: संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर 
    इलाके में तनाव के बीच भारी सुरक्षा
    100 से ज्यादा लोगों की CCTV से पहचान 
    इंटरनेट सेवा की जल्द बहाली
    30 नवंबर तक बाहरी लोगों के आने पर रोक

  • UP News LIVE: मथुरा में हुआ दर्दनाक हादसा 
    सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत 
    दिल्ली-आगरा NH2 पर हादसा 
    अज्ञात गाड़ी ने कार को मारी टक्कर 

  • Sambhal Violence News LIVE: संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर 

  • UP News LIVE: लखनऊ से जुड़ी खबर 
    KGMU में मरीज की मौत का मामला 
    ब्रजेश पाठक ने मामले में एक्शन लिया 
    4 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए 

  • Sambhal Violence News LIVE: संभल मामले पर कैबिनेट मंत्री राजभर का बयान
    संभल मामले पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि संभल हिंसा पॉलिटिकल है. मुसलमानों ने कुंदरकी में भाजपा को वोट दिया. इस वजह से संभल में हिंसा कराई गई. जांच चल रही है जो दोषी है उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. फिर अखिलेश यादव किन पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कर रहे हैं. जब डीएम ने बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर रखा है. तो फिर राहुल गांधी क्या करने संभल जा रहे हैं और जाकर क्या कर लेंगे. इन लोगों का काम सिर्फ मुसलमान को भड़काना है. आज मुसलमान बीजेपी के साथ है.

  • UP News LIVE: यूपी सरकार गरीबों के लिए 'रॉबिन हुड' 

  • UP News LIVE: यूपी पुलिस को लेकर बाबा बागेश्वर ने ली चुटकी
    सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा लेकर झांसी पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में यूपी पुलिस और एमपी पुलिस को लेकर चुटकी ली. बाबा बागेश्वर ने कहा कि प्रशासन की दम पर हम बोल रहे हैं. हमें कुछ नहीं करना. हम तो इनको सौंप देंगे कि इनको भइया स्कॉर्पियो में ले जाओ. स्कॉर्पियो बेचारी हल्की गाड़ी है. वो कभी भी पलट जाती है और खेल हो जाता है. यूपी पुलिस तो यूपी पुलिस है.

  • UP News LIVE: शुक्रवार को संभल जा सकते हैं राहुल गांधी
    सूत्रों के मुताबिक, आज राहुल गांधी के संभल जाने की संभावना कम है. राहुल गांधी कल भी नहीं जाएंगे, क्योंकि कल संसद में प्रियंका गांधी का शपथ ग्रहण होगा और झारखंड में हेमंत सरकार का शपथ ग्रहण होना है. राहुल दोनों कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को राहुल गांधी संभल जा सकते हैं.

  • UP News LIVE: बागपत में युवक की मौत का खुला राज
    बागपत की बिनोली थाना पुलिस ने युवक की पीट-पीट कर हत्या के वारदात का खुलासा हो गया है. पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद किया गया है. युवक की हत्या मोबाइल चोरी करने के शक में की गई थी. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था. वह अपने साथी के साथ उस मोबाइल को मांगने के लिए गया था, लेकिन जब उसने मोबाइल नहीं दिया तो आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसकी डंडे से पिटाई कर दी और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

  • UP News LIVE: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर लगे मोबाइल का सच आया सामने
    सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर निकले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को जैसे ही झांसी मऊरानीपुर के रामवन होटल के पास पहुंचे. तभी उनपर पुष्पवर्षा करते समय किसी श्रद्धालु के हाथ से मोबाइल छूटकर धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर जा लगा. मौके पर अफरातफरी मच गई थी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी बिना नाराज हुए कहा कि किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंका है. मोबाइल लगने के बाद धीरेंद्र शास्त्री पर हमला होने की बात फैल गई. पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई. छानबीन के दौरान यह साफ हुआ कि फूलों के साथ गलती से एक श्रद्धालु के हाथ से मोबाइल छूट गया था, जो धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर लग गया था.

  • UP News LIVE: सांसद जिया - उर - रहमान को नोटिस

  • UP News LIVE: महाकुंभ में उपकरणों का ग्रैंड रिहर्सल
    कुंभ में फाइटिंग रोबोट का पहरा 
    आधुनिक उपकरणों का होगा इस्तेमाल 
    आग बुझाने के लिए आधुनिक रोबोट

  • UP News LIVE: एटा से बिजनौर..माहौल कौन बिगाड़ रहा ?

  • UP News LIVE: मेट्रो की अंडरग्राउंड खुदाई 

  • UP News LIVE:भगवान श्री राम की भव्य बारात
    जनकपुरी के लिए निकली राम बारात
    मां सीता को लेने चले प्रभु राम 
    धूमधाम से निकली रामलाल की बारात

     

  • UP News LIVE: चंडीगढ़ ब्लास्ट का लॉरेंस कनेक्शन 
    बादशाह के नाइट क्लब पर बम से हमला 
    प्रोटेक्शन मनी के लिए बड़ा धमाका 
    क्लब पर मारा बम..धुआं उठा..शीशा टूटा 

     

  • Sambhal Violence News LIVE: आज राहुल गांधी के संभल जाने की संभावना कम कल भी नहीं जाएँगे राहुल गांधी, क्योंकि कल संसद में प्रियंका का शपथ ग्रहण होगा और झारखंड में हेमंत सरकार का शपथग्रहण. राहुल दोनों कार्यक्रम में रहने वाले हैं शायद शुक्रवार को संभल जाएँगे राहुल गांधी-सूत्र

     

  • UP News LIVE: मुज़फ्फरनगर में दो की मौत
    हिंडन नदी के पुल से नीचे ट्रक नीचे गिर गया. दो ट्रक सवार सकुशल हैं और दो की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने रेस्क्यू किया. ये हादसा मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के हिंडन नदी के पास हुआ.

    भदोही में एक की मौत
    अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार ससुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. बहू, पोती घायल हो गए. गोपीगंज से शादी में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे थे. जंघई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से टक्कर हुई थी. भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र की घटना.

  • UP News LIVE: मथुरा-एक्सीडेंट में 2 की मौत
    कोतवाली छाता इलाके के दिल्ली आगरा nh2 पर  सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन ने कार सवार लोगों को  टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की  मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश और घटना की जांच में जुटी है.

     

  • UP News LIVE: बाराबंकी सड़क हादसे में तीन की मौत
    ब्रेकिंग बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी. बाइक पर  दो पुरुष व एक महिला सवा थी. इस जोरदार टक्कर में तीन की मौत हो गई है. बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अन्तर्गत खैराबीरू गाँव के निकट शारदा सहायक नहर पटरी की घटना. मुख्यमंत्री योगी ने जनपद बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

     

  • UP News LIVE: लखीमपुर खीरी में आग का तांडव 
    23 घर आग में जलकर राख 
    लाखों का सामान जलकर राख 
    मितौली थाना क्षेत्र की घटना 

  • UP News LIVE: यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला 
    आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई 
    SC की नई बेंच के सामने लगेगा मामला 
    3 महीनें में जारी होनी थी नई लिस्ट 

  • UP News LIVE: कन्नौज में बहुत बड़ा सड़क हादसा 
    सड़क हादसे में 5 डॉक्टर्स की मौत 
    एक डॉक्टर घायल,  हालत गंभीर
    शादी से लौट रहे थे सभी डॉक्टर

  • UP News LIVE: लखनऊ में बीजेपी संगठन की कार्यशाला 
    लखनऊ के विश्वेश्वरैया भवन में वर्कशॉप 
    सुबह साढे़ 10 बजे शुरू होगी वर्कशॉप 
    महेंद्र नाथ पांडे देंगे ट्रेनिंग 

  • Kannauj Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है.  इस हादसे में मिनी पीजीआई सैफई में तैनात 5 चिकित्सकों की मौत हो गई है और एक डॉक्टर घायल है. ये सभी किसी शादी समारोह से गाड़ी में वापस लौट रहे थे. सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं और शवों को कार से निकाला जा रहा है. ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए. इन सभी की पहचान हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ पहुंच गया. सीएम योगी ने कन्नौज हादसे पर शोक जताया है.

     

  • Sambhal Violence News LIVE: राहुल गांधी आज जा सकते हैं संभल 
    जिले की सभी सीमाएं सील की गईं
    मृतकों के परिजनों से मिल सकते हैं राहुल
    कल सपा का डेलिगेशन जाएगा

  • Prayagraj News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर

    खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका. गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट ने इकबाल के बेटों को जमानत देने से इंकार किया, सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में इकबाल के बेटे जावेद और आलीशान पर दर्ज है मुकदमा, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि पिता इकबाल देश छोड़कर फरार है, ऐसे में बेटों को जमानत दी गई तो वह भी देश छोड़कर फरार हो सकते हैं, कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया, जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच ने खारिज की जमानत याचिका.

  • Prayagraj News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद केंद्रीय विश्विद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, सीएम योगी आदित्यनाथ दीक्षांत समारोह के होंगे मुख्य अतिथि, 2024 में पास हुए छात्र छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित है, हिंदी के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को दी जाएगी मानद उपाधि, हिंदी के प्रसार में सराहनीय योगदान के लिए कुमार विश्वास को मिलेगी मानद उपाधि, इलाहाबाद विश्विद्यालय के 8 विद्यार्थियों को सीएम योगी के हाथों मंच से डिग्री मिलेगी, सुबह 11 बजे से शुरू होगा दीक्षांत समारोह।
  • Prayagraj News LIVE: बहराइच में बुलडोजर एक्शन का मामला 
    आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई 
    PWD के नोटिस को दी गई है चुनौती 
    PWD ने 23 लोगों को थमाया था नोटिस 

     

  • Lucknow News LIVE:लखनऊ- अब नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस, सूबे की 200 सीटों को प्रथम वरीयता में रखकर करेगी तैयारी, दूसरी वरीयता में 150 सीटों को रखा गया है, अन्य सीटों को तृतीय वरीयता में रखकर जोर लगाएगी, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और सपा में गठबंधन था.
  • Prayagraj News LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के  प्रस्तावित कार्यक्रम
    12:30 बजे तृतीय कुंभ  कॉन्क्लेव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल 
    एम एन एन आई टी  प्रयागराज में कार्यक्रम का होगा आयोजन
    2:25 पर उत्तराखंड में उच्च लागू किए जाने के उपलक्ष में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
    लाइब्रेरी हॉल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन प्रयागराज में कार्यक्रम का होगा आयोजन
    शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वापस लौटेंगे देहरादून

     

  • Sambhal Violence News LIVE: संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर 
    हिंसा के आरोपियों के फोटो जारी 
    24 दंगाइयों के फोटो जारी किए गए 
    दंगाइयों की पहचान बताने वाले लोगों को इनाम

     

  • Lucknow News LIVE:लखनऊ - भाजपा संगठन की  विश्वेश्वरैया भवन में कार्यशाला,  संगठन चुनाव को लेकर होगी कार्यशाला 
    महेंद्र नाथ पांडे ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह होंगे शामिल , मंडल , बूथ  और जिला स्तर पर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा कल करेगी कार्यशाला

     

  • मुख्यमंत्री का प्रयागराज दौरा,कुंभ कार्यो की समीक्षा व निरीक्षण करेंगे
    माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को पूर्वान्ह 10ः50 बजे प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी पूर्वान्ह 11ः00 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी 1ः35 बजे नगर निगम कार्यालय में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का निरीक्षण एवं अन्य परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी हो रहे विभिन्न कार्यों एवं आईसीसीसी का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी परेड ग्राउड में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/स्वच्छाग्रहियों, सफाई कर्मियों को यूनिफार्म किट एवं नाविकों को लाइफ जैकट का वितरण करेंगे तथा उद्बोधन करेंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी अपरान्ह 03ः50 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

  • UP News LIVE:वक्फ बोर्ड पर बनी जेपीसी की बैठक
    समिति के सदस्य बिल पर अपने संशोधन दे सकते हैं
    समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के मुताबिक जेपीसी की ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार है..हालांकि समिति में विपक्ष के सदस्य इसका कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं..जेपीसी के गठन के समय जारी अधिसूचना के अनुसार समिति को शुक्रवार 29 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट देनी है।

  • Sambhal Violence News LIVE: संभल-मुरादाबाद मंडल के आयुक्त औंजनेय कुमार ने बताया कि, "अब तक 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 22 लोगों को नामित किया गया है और 27 को गिरफ्तार किया गया है। 74 लोगों की पहचान की गई है और अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हमारा प्राथमिकता स्थिति को सामान्य बनाना है... हमें लोगों को अपने विश्वास में लेना है ताकि वे बाहरी लोगों के प्रभाव में न आएं... लोग सिर्फ जांच के लिए ही नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य करने के लिए भी सहयोग कर रहे हैं... हम हैं के आधार पर साक्ष्य एकत्रित करना हम आगे की कार्रवाई का पालन करेंगे... हम समाज के सभी वर्गों के लोगों से निराधार बयान देने से बचने का आग्रह कर रहे हैं... हमें उम्मीद है कि कल तक चीजें सामान्य हो जाएंगी...''
  • Sambhal Violence News LIVE: संभल- डीएम राजेंद्र पेंसिया ने  संभल हिंसा के मामले की मजिस्ट्रियल जांच  का जांच अधिकारी एस डी एम दीपक चौधरी को बनाया. जांच अधिकारी SDM दीपक चौधरी ने सूचना जारी कर 28 नवंबर को 10 बजे से शाम 5 बजे तक  लोगों से मांगे साक्ष्य. साक्ष्य के तौर पर गवाही , फोटो ग्राफ्स , वीडियो क्लिप  जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में कर सकते है पेश। संभल सदर कोतवाली इलाके में हुए बबाल का मामला.
  • Sambhal Violence News LIVE: संभल हिंसा पर बहुत बड़ा खुलासा 
    जियाउर्रहमान बर्क पर कार्रवाई की मांग 
    कल प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी 
    यूपी में कुर्की के लिए नई SOP जारी 
    अयोध्या में श्रीराम विवाह का उत्सव 

  • Prayagraj News LIVE: आज प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी 
    इलाहाबाद विश्विद्यालय का है दीक्षांत समारोह 
    समारोह में सीएम योगी करेंगे शिरकत 
    नगर निगम में कंट्रोल रूम का करेंगे अनावरण 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link