UP-UK News: संभल-बांग्‍लादेश हिंसा का डीएनए एक जैसा, अयोध्‍या में सीएम योगी का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2544417

UP-UK News: संभल-बांग्‍लादेश हिंसा का डीएनए एक जैसा, अयोध्‍या में सीएम योगी का बड़ा बयान

UP Uttarakhand News LIVE : सीएम योगी आज अयोध्या दौरे पर हैं. सीएम चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन किया. संभल से लेकर बदायूं की शम्सी मस्जिद तक देश के कई हिस्सों में दरगाह और मस्जिद पर दावे को लेकर अदालती लड़ाइयां चल रही है. आज प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की वैधानिकता को चुनौती  देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. 

UP UK News Live Update
LIVE Blog

UP Uttarakhand News LIVE : आज प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की वैधानिकता को चुनौती  देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. महाकुम्भ के लिए निमंत्रण पत्र लेकर आज योगी के मंत्री निकलेंगे. 6 दिसंबर को लेकर यूपी में हाई अलर्ट है.  इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में सुनवाई है. आज ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत है.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

05 December 2024
15:21 PM

10 वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की
आगरा: 10 वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की. फायर विभाग कर्मी का पुत्र था. तीन बहनों में मृतक इकलौता था. आगरा के शिवालिक स्कूल में 10वीं का छात्र था.छात्र के आत्महत्या करने से परिजनों में हड़कंप मच गया.  परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए इटावा गए. थाना नाई की मंडी जांच में जुटी है. 

14:58 PM

UP-UK News: कुशीनगर में विशाल आक्रोश प्रदर्शन 
कुशीनगर - हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में विशाल आक्रोश प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों के तादाद में हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए. जिले के 7 विधानसभाओं के भाजपा विधायक भी शामिल हुए. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया. भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भी लिया कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के बाद हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा. रविन्द्र नगर मुख्यालय के बुद्धा पार्क में आयोजित कार्यक्रम हुआ.

14:55 PM

UP-UK News: अमेठी में दर्दनाक हादसा
अमेठी: अमेठी में दर्दनाक हादसा हुआ है. सामने से रही स्कूटी को चार्जिग में लगाते समय करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. जायस कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद मकदुमपुर मोहना गांव का मामला है.

14:17 PM

Sitapur News: सीतापुर में झोपड़ी में लगी आग
सीतापुर ब्रेक झोपड़ी में लगी आग। गन्ना क्रय केंद्र पर अस्थाई झोपड़ी में लगी आग। झोपड़ी में रखा सामान जलकर हुआ राख इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला।

13:25 PM

UP News: यूपी ओबीसी आयोग करेगा सर्वेक्षण
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग सनमाननीय वैश्य जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के अनुरोध पर सर्वेक्षण करेगा. यह सर्वेक्षण सनमाननीय वैश्य जाति के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक स्तर का आकलन करेगा 9 से 13 दिसंबर 2024 तक हरदोई में शोध दल आंकड़े एकत्रित करेगा। पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने सनमाननीय वैश्य जाति के लोगों से सर्वेक्षण में सहयोग करने का आग्रह किया है 05 दिसम्बर 2024 लखनऊ।

13:13 PM

Uttarakhand News Live: आईआईटी के छात्र ने की आत्महत्या
आईआईटी रूड़की के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को पुलिस ने वीडियोग्राफी कराकर बाहर निकाला है। मृतक छात्र राजस्थान का निवासी बताया गया है हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

 

12:51 PM

Uttarakhand News: निकाय चुनाव से पहले वोटर कार्ड बनवाने का मौका
ब्रेकिंग देहरादून नगर निकायों के चावन से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनने का अवसर दिया आठ से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा पत्र इस दौरान मतदाताओं के वोटर कार्ड भी बनेंगे जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है आयोग ने तीन दिन तक विशेष अभियान चलाने का लिया है निर्णय इन तीन दिनों में सभी कर्मचारी मतदान स्थल पर मौजूद रहेंगे और फार्म उपलब्ध कराएंगे भरे हुए फॉर्म मतदान केदो के अलावा नगर निकाय तहसील और जनपद मुख्यालय पर भी जमा होंगे सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उनकी सूची तैयार करके 15 दिसंबर तक आयोग को भेजेंगे

12:30 PM

UP-UK News: सीएम योगी ने संभल घटना पर बड़ा बयान दिया 

अयोध्‍या : संभल घटना को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने जो किया संभल-बांग्‍लादेश में आज वही हो रहा है.  

12:27 PM

UP-UK News: कांग्रेस आज लखनऊ में निकालेगी कैंडल मार्च 

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी आज लखनऊ में कैंडल मार्च निकालेगी. शाम 5:30 बजे गांधी प्रतिमा से कैंडल मार्च निकाला जाएगा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद आज कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. 

 

12:06 PM

UP-UK News: उन्‍नाव रेप केस के आरोपी बीजेपी नेता कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत 

उन्नाव : उन्‍नाव रेप केस मामले में पूर्व BJP नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को मेडिकल आधार पर दो हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है.

 

 

11:39 AM

UP-UK News: सीतापुर में करंट लगने से मजदूर की मौत 

सीतापुर : सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मकान में काम करने के दौरान 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. 

 

11:34 AM

UP-UK News: शिव, राम और कृष्‍ण में आस्‍था रखनी होगी 

अयोध्‍या : सीएम योगी ने रामायण मेले के शुभारंभ मौके पर कहा कि जो राम का नहीं है वो हमारे किसी काम का नहीं है. शिव, राम और कृष्‍ण में आस्‍था रखनी ही होगी. 

11:12 AM

UP-UK News: 500 साल बाद प्रभु श्रीराम विराजमान हुए

अयोध्‍या : अयोध्‍या पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यना ने रामायण मेले की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 500 साल बाद प्रभु श्रीराम विराजमान हुए हैं. 

10:42 AM

UP-UK News:  अयोध्‍या धाम पहुंचे सीएम योगी 

अयोध्या : सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्‍या धाम पहुंच चुके हैं. सीएम योगी का सरकारी हेलीकॉप्‍टर रामकथा पार्क पर लैंड हुआ. सीएम योगी 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे. दर्शन पूजन के बाद वह मुख्‍यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्‍ट्र रवाना हो जाएंगे. 

10:28 AM

UP-UK News:  महाकुंभ में तीनों अनी अखाड़ों का भूमि पूजन आज 
प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में तीनों अनी अखाड़ों का भूमि पूजन आज होगा. वैराग्य परम्परा के निर्मोही अनी अखाड़ा, दिगंबर अनी अखाड़ा और निर्वाणी अनी अखाड़े का आज भूमि पूजन किया जाएगा. त्रिवेणी मार्ग पर दोपहर 12 बजे पूजन आदि किया जाएगा. 

 

10:23 AM

UP-UK News:  महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे धामी

हरिद्वार: उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी निजी कार्यक्रम में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे हैं. इसके बाद वह महाराष्ट्र में मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे. धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार, पूरे देश में विकास को पंख लगा रही है. महाराष्ट्र में फिर से विकास को गति मिलेगी. 

 

10:09 AM

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत लाउडस्पीकर से संबंधित नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं. इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आज सुबह लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मॉर्निंग निरीक्षण किया.

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, और थाना प्रभारियों ने हजरतगंज, महानगर, पश्चिम क्षेत्र समेत राजधानी के प्रमुख इलाकों में भ्रमण किया. धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया.

10:09 AM

UP News: मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के काझा खुर्द में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जागरूकता अभियान की शुरुआत की.  इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि यदि वे अपने घर का बिजली बिल भरते-भरते परेशान हैं, तो अब उन्हें कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.  सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसके तहत लोग अपने घरों की बिजली को मुक्त कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली बेच कर पैसा भी कमा सकते हैं. 

09:49 AM
UP News: संभल- 6 दिसंबर और जुमा की नमाज के मद्देनजर संभल जिले में पुलिस का हाई अलर्ट
सपा कृष्ण विश्नोई ने RAF और पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल मार्च । कल 6 दिसंबर और जुमा की नमाज पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संवेदन शील इलाको और जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम । सम्भल सदर कोतवाली इलाके का मामला
09:44 AM
Kisan Mahapanchayat: यमुना एक्‍सप्रेसवे के जीरो प्‍वाइंट पर आज यानी गुरुवार को भी किसानों की महापंचायत होगी. इससे पहले बुधवार रात को जीरो प्‍वाइंट से से किसानों को हिरासत में लिया गया था. किसानों और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता विफल रहने के बाद एक बार फ‍िर आज महापंचायत होगी. अधिकारियों से बातचीत के बाद आगे की रणनीति बनेगी.
09:37 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ से बहुत बड़ी खबर
यूपी मदरसा एक्ट में होगा संशोधन
मदरसा एक्ट से हटेंगी कुछ डिग्रियां
कामिल, फाजिल डिग्री को हटाया जाएगा
09:21 AM
Supreme Court Hearing: संभल से लेकर बदायूं की शम्सी मस्जिद तक देश के कई हिस्सों में दरगाह और मस्जिद पर दावे को लेकर अदालती लड़ाइयां चल रही है. आज प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की वैधानिकता को चुनौती  देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस मनमोहन और  जस्टिस पीवी संजय कुमार की तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में कुल 6 याचिकाएं दाखिल की गई हैं. इनमें कुछ में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को रद्द करने की मांग की गई है.
09:20 AM

Sambhal News LIVE:संभल हिंसा पर सीएम योगी के सख्त आदेश
कोई भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए- सीएम 
'उपद्रवियों से कठोरता से निपटें' 
'सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ'

09:19 AM

Sambhal News LIVE: संभल हिंसा पर सियासत जारी
दिनेश सिंह का कांग्रेस पर वार
राहुल गांधी पर कसा तंज
'राहुल गांधी अपराध कर रहे हैं'
'उन्हें संभल नहीं जाना चाहिए'

08:59 AM

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोर- शोर से जारी हैं.  13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने भी कमर कस ली है. इस बीच आज से मंत्रियों के महाकुंभ का निमंत्रण लेकर निकलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ये मंत्री अलग-अलग राज्यों मे जाकर वहां के लोगों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे. ये मंत्री राज्यों में जाकर पहले वहां के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आमंत्रित करेंगे. फिर उनके ज़रिए वहां की जनता को भी निमंत्रण देंगे. मंत्रियों का ये दौरा  5 दिसम्बर से शुरू होगा.. जो 30 दिसंबर तक चलेगा.  डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी मिली है.

08:59 AM

UP Uttarakhand LIVE updates:दिल्ली से बड़ी खबर 
वायु प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई आज 
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर सुनवाई 
ग्रेप-4 के तहत लगी पाबंदियों पर होगी सुनवाई 

 

08:49 AM

Lucknow News LIVE: यूपी BJP का 'मेकओवर'
नए साल पर योगी की नई टीम 
1 लाख 75 हजार बूथ अध्यक्ष घोषित

 

08:48 AM

Sambhal News LIVE: संभल से बड़ी खबर 
सपा सांसद जियाउर रहमान पर कसेगा शिकंजा 
5 महाने पुराने सड़क हादसे  की दोबारा जांच 
जियाउर रहमान बर्क की गाड़ी से हुई थी टक्कर 
स्कॉर्पियो की टक्कर से हुई थी शख्त की मौत 

 

08:32 AM

Lucknow News LIVE: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.  सुनवाई में कोर्ट तय करेगा कि ग्रेप-4 के तहत लगी पाबंदियों को जारी रखा जाए या उनमें कुछ छूट दी जाए

08:22 AM

UP Uttarakhand LIVE updates:  देवरिया.... सड़क हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की हुई मौत 
अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर मामला. महुआडीह धार क्षेत्र के रामपुर गौनारिया चौराहे का देवरिया. बारात से लौट रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत तीन घायल मामला ..गोराबाजार थाना क्षेत्र का. 

 

08:15 AM
UP Uttarakhand LIVE updates: लखनऊ-मदरसा अधिनियम में संशोधन करेगी प्रदेश सरकार अधिनियम के दायरे से बाहर की जाएंगी कुछ डिग्रियां कामिल और फाजिल का प्रमाणपत्र देने वाले मदरसों को मान्यता नहीं शासन स्तर पर तैयार किया जा रहा है प्रस्ताव मदरसा अधिनियम और नियमावली सिर्फ बारहवीं कक्षा तक सीमित होगी
08:13 AM

Lucknow News LIVE: संभल- सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क पर 5 महीने पुराने सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा 
पुलिस ने सपा सांसद की स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत के मामले की जांच दोबारा शुरू की । बेटे के जन्म की मिठाई बांटने जा रहे युवक की सांसद जिया उर रहमान वर्क की स्कॉर्पियो की टक्कर से हो गई थी मौत । नखासा थाना इलाके का मामला 

08:02 AM
Mathura Shahi Idgah dispute: देश के कई हिस्सों में दरगाह और मस्जिद पर दावे को लेकर चल रही अदालती लड़ाइयों के बीच प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. इस एक्ट को लेकर 6 याचिकाए लगी हैं. इनमे से विश्व भद्र पुजारी पुरोहित महासंघ, डॉक्टर सुब्रह्मण्यम स्वामी, अश्विनी उपाध्याय और बाकी लोगों ने इस एक्ट को चुनौती दी है, वही ज़मीयत की याचिका एक एक्ट के समर्थन में है.
07:41 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ के मैरिज लॉन में बारात में बवाल करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के नौ छात्रों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित किया पुलिस की जांच में यह भी सामने आ गया है की बारात में मारपीट करने वाले एक छात्र ने हॉस्टल ग्रुप पर मैसेज भेज कर साथियों को बुलाकर बवाल करवाया था पुलिस अब संदेह के घेरे में आए छात्रों के मोबाइल की लोकेशन खंगाल रही है पुलिस में 20 सीसीटीवी फुटेज और उसके बाद नो छात्रों को चिन्हित किया है
 
07:40 AM

Ramayana fair in Ayodhya LIVE: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी
मुख्यमंत्री का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम. 
10:55 पर राम कथा पार्क पर उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
11:00 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क
43वे रामायण मेला का करेंगे उद्घाटन
12:00 बजे तक राम कथा पार्क पर रहेंगे मुख्यमंत्री
12:00 बजे राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी के लिए होंगे रवाना हनुमानगढी पर करेंगे दर्शन पूजन
12:20 पर रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी
राम लला के दर्शन के उपरांत 12:45 पर पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, मुंबई के लिए होंगे रवाना

 

07:39 AM
Ramayana fair in Ayodhya LIVE: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी
चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन आज सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.  पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में गीत-संगीत व अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होगी। सीएम सुबह 10:55 बजे रामकथा पार्क के पास स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और 11 बजे रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम करीब दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वे हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाएंगे। जानकी महल ट्रस्ट में चल रहे विवाहोत्सव में भी सीएम के शामिल होने की संभावना है.
01:50 AM

Amethi News Live: अमेठी में दर्दनाक हादसा
अमेठी-अमेठी में दर्दनाक हादसा आया सामने स्कूटी को चार्जिग में लगाते समय करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत सूचना पर पहुंची पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायस कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद मकदुमपुर मोहना गांव का मामला.

Trending news