RO-ARO & UP PCS Pre Exam Highlights: बुलडोजर कार्रवाई पर अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, अब किसी गरीब का नहीं टूटेगा घर
Massive protest in UP`s Prayagraj Highlights: प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें कैंट थाने में रखा गया है. महाराष्ट्र में सीएम योगी की 3 जनसभाएं हैं. उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव कानपुर की सीसामऊ सीट पर करेंगे प्रचार.
UPPSC Exam Controversy 2024 Highlights: छात्रों के प्रदर्शन का तीसरा दिन है. पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया था. इन्हें कैंट थाने में रखा गया था. प्रदर्शनकारियों का 151 के तहत चालान किया जा रहा है, पुलिस के मुताबिक चालान करने वालों को उनके परिजनो को सौंपा जाएगा. महाराष्ट्र में सीएम योगी की 3 जनसभाएं हैं. उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव कानपुर की सीसामऊ सीट पर करेंगे प्रचार.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
RO-ARO & UP PCS Pre Exam Live: लखनऊ में मिकलेगा कैंडल मार्च
यूपी की राजधानी लखनऊ के कपूरथला पर आयोग के खिलाफ लामबंद हुए अभ्यर्थी. कुछ समय बाद निकालेंगे कैंडल मार्च.
RO-ARO & UP PCS Pre Exam Live: यूपी में हर जगह हो रहा विरोध प्रदर्शन
उरई जालौन में आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई. एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग की.
RO-ARO Exam Live Update: तीसरे दिन भी जारी रहा अभ्यर्थियों का विराेध प्रर्दशन
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आरओ-एआरओ और पीसीएस परीक्षाओं में शामिल होने वाले सैकड़ों छात्र ‘वन डे-वन शिफ्ट’ में परीक्षा आयोजित करने और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को हटाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा प्रणाली में हो रहे बदलाव उनकी मेहनत और भविष्य पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं.
UPUK Live Update: गोंडा रेलवे ट्रैक शेड में CBI छापेमारी: 50 हजार की रिश्वत लेते सीनियर इंजीनियर गिरफ्तार
गोंडा: CBI रेलवे ट्रैक शेड में छापेमारी कर सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ट्रैक जांच मशीन को भी जब्त किया गया. सामानों की लोडिंग और अनलोडिंग के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत ली जा रही थी.
UPUK Live Update: मां सरयू को अर्पित हुई 151 मीटर चुनरी
अयोध्या: देव उठनी एकादशी पर संतों ने मां सरयू को 151 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन एवं दुग्धाभिषेक के बाद मां सरयू के प्रति यह श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें विश्व कल्याण की कामना की गई.
UPUK Live Update: कांग्रेस द्वारा जालौन में सूचना के अधिकार कार्यशाला का आयोजन
जालौन: कांग्रेस ने सूचना के अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश चैयरमेन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. श्रीवास्तव ने विरोधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "काटने और बांटने की भाषा गली के गुंडों को शोभा देती है, न कि गेरुआ वस्त्र धारण करने वालों को. "सबका साथ, सबका विकास" का नारा देने वालों को जनता के हितों की बात करनी चाहिए ताकि इतिहास उन्हें अच्छे नेता के रूप में याद रख सके.
UPUK Live Update: प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
संभल: डीएम राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की. डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्र की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ काशीराम आवास योजना के तहत 2 दशक से अवैध कब्जा जमाए 108 मुस्लिम परिवारों से आवासों को खाली कराया गया. बुलडोजर कार्यवाही में बेघर हुए परिवारों को खाली कराए गए आवास दिए जाएंगे.
Fatehpur News Live: फर्नीचर में लगी आग
एकादशी के पर्व पर पटाखे की चिंगारी छत पर रखे फर्नीचर पर गिरी. देखते ही देखते धूं-धूंकर जलने फर्नीचर लगी. आग की लपटें देख स्थानियों में हड़कंप मच गया. देर रात की घटना फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. सदर कोतवाली के वर्मा चौराहे इलाके का मामला है.UP Bulldozer action News Live: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने क्या कहा?
लखनऊ: बुलडोजर कार्रवाई' को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "निश्चित तौर पर सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का हम सब स्वागत करते हैं. इसके लिए हम उनका धन्यवाद भी देते हैं... सुप्रीम कोर्ट ने जैसा कहा कि दोषी साबित होने के बाद भी घर नहीं गिराया जा सकता है क्योंकि उस घर में रहने वाले अन्य परिजन दोषी नहीं हैं...हम दिल की गहराईयों से सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हैं।"UP Bulldozer action News Live: आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद का बयान
'बुलडोज़र कार्रवाई' को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा, "ये भाजपा की उत्तर प्रदेश की सरकार को जोरदार तमाचा है कि बिना दोषी सिद्ध हुए या कोर्ट के निर्णय के आप किसी का घर नहीं गिरा सकते हैं... मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं।"UPUK Live Update: पीआरडी जवान हत्या मामलें में लापरवाह एसओ पर गिरी गाज
कुशीनगर: पीआरडी जवान हत्या मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. हनुमानगंज के एसओ को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. मृतक के परिजनों ने एसओ पर गंभीर आरोप लगाए थे.
UPUK Live Update: बिजनौर आदमखोर गुलदार का आतंक जारी
बिजनौर: शिवाला कला थाना के ग्राम सोहराब नगर में खेतो पर काम कर रही महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया. घायल महिला को CHC चांदपुर मे कराया गया भर्ती कराया गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
UPPSC Exam Controversy LIVE: सपा नेता राघवेंद्र यादव और अभिषेक शुक्ला को भेजा जाएगा जेल
प्रयागराज: सपा नेता राघवेंद्र यादव और अभिषेक शुक्ला को जेल भेजा जाएगा. आयोग के बाहर होर्डिंग फाड़ने और अराजकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. कल शाम को राघवेंद्र यादव और अभिषेक शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था. दोनों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. अब दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. राघवेंद्र यादव सपा नेता है जबकि अभिषेक शुक्ला एनएसयूआई से जुड़ा है.Prayagraj Students Protest: छात्र बोले हम अधिकारों और हक के लिए लड़ रहे
अभ्यर्थियों का कहना है कि यह आंदोलन उनका खुद का है, वह अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहेStudent Protest in Prayagraj: शिफ्टवाइज आंदोलन का हिस्सा बन रहे छात्र
अभ्यर्थी शिफ्ट वाइज आंदोलन में भाग लेते हैं। कोई रात में आंदोलन का हिस्सा बनता है तो कोई दिन में आयोग के खिलाफ धरने में अपनी भूमिका निभाता है। आंदोलन में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी अपने लिए खाने पीने का इंतजाम खुद से अपने रुम और लॉज में ही करते हैं।Prayagraj Students Protest: तीसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी
पी लोकसेवा आयोग के खिलाफ पीसीएस 24 और आरओ एआरओ परीक्षा दो दिन कराए जाने का विरोध लगातार तीसरे दिन जारी है। ख़ास बात यह है कि ये आंदोलन अभ्यर्थियों ने खुद से खड़ा किया है.UP Byelection 2024: मीरापुर सीट उपचुनाव
मुज़फ्फरनगर में 5 दिन में तय होगी रण की दिशा, मीरापुर के उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री, राजनीतिक दलों के सूरमाओं की जल्द जनसभा, 16 को अखिलेश यादव की भी होंगी जनसभा,17 को जयंत का मीरापुर में होगा रोड शो,त्रिकोणीय मुकाबले के मीरापुर सीट पर आसार,आसपा के प्रदर्शन पर टिकी लोगों की नजरे,RLD व SP के बीच मीरापुर में महा मुकाबला,AIMIM व ASP प्रत्याशी किसका बिगाड़ेगे में खेल।Lucknow News: लखनऊ एलडीए जमीन से हटाएगा अवैध कब्जे
राजधानी में करीब 125 बीघा जमीन खाली करायी जाएगी. गोमती नगर योजना के लिए जियामऊ व उजरियांव की लगभग 11 बीघा चिन्हित गोमती नगर विस्तार योजना के लिए मलेशेमऊ एवं अहिमामऊ की लगभग 18 बीधा अर्जित भूमि चिन्हित अलीगंज योजना के शेखपुरा में मामा चौराहे के पास लगभग 4 बीघा जमीन चिन्हित भूमि अर्जन की फाइल दबा कर रखने वाला अमीन अभिजीत सिंह निलम्बित राजधानी में अलग-अलग लाखों में करीब 1000 करोड़ की जमीन खाली कराने के लिए चिन्हित.Student Protest in Prayagraj: यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ जारी प्रदर्शन
प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें कैंट थाने में रखा गया है। कोचिंग वालों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने कोचिंग का पोस्टर फाड़ दिया था। कोचिंग वालों ने FIR लिखवा दी। पुलिस 11 छात्रों को पकड़कर थाने लाई है।Student Protest in Prayagraj:11 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें कैंट थाने में रखा गया है. दृष्टि IAS कोचिंग वालों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी. प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने दृष्टि कोचिंग का पोस्टर फाड़ दिया था. कोचिंग वालों ने FIR लिखवा दी. पुलिस 11 छात्रों को पकड़कर थाने लाई है.Supreme Court Bulldozer action Hearing:बुलडोजर एक्शन पर SC से बड़ी खबर
Supreme Court Bulldozer action Hearing:सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ओर से दिशा निर्देश तय किए
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन को लेकर अपनी ओर से दिशा निर्देश तय कर दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि बिना किसी कारण बताओ नोटिस के कोई मकान नहीं गिराया जाना चाहिए. कम से कम 15 दिनों का वक़्त दिया जाना चाहिए. नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा जाना चाहिए. मकान के बाहर भी इसको चस्पा किया जाना चाहिए. नोटिस में साफ साफ जिक्र होना चाहिए कि कैसे नियमों का उल्लंघन हुआ है. ऑथोरिटी को मकान मालिक को सुनवाई के मौका देना चाहिए. डिमोलिशन की प्रकिया की वीडियोग्राफी होनी चाहिए. डिमोलिशन रिपोर्ट को डिजिटल पोर्टल पर डाला जाना चाहिए.Supreme Court Bulldozer action Hearing: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि कोई आरोपी है इसलिए सजा के तौर पर घर नहीं तोड़ा जा सकता है. कार्यपालिका कोर्ट की जगह नहीं ले सकती है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर को बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.Lucknow News Live: यूपी के सभी जिलों में तैनात होगी मोबाइल फॉरेंसिक वैन
यूपी के सभी जिलों में मोबाइल फॉरेंसिक वैन तैनात होगी. यूपी गृह विभाग ने 75 वैन खरीदने के लिए राशि मंजूर की. मोबाइल वैन की हर इकाई के लिए करीब 25 लाख देने की योजना है. यूपी पुलिस विभाग 31 मार्च 2025 से फॉरेंसिक वैन खरीदेगा. किसी भी घटना के वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए वैन पहुंचेगी. घटना के सटीक निस्तारण के लिए फॉरेंसिक टीम जांच करेगी.Kanpur News Live: KDA की फिर बड़ी कार्रवाई
कानपुर में जोन 2 में अवैध कब्जेदारों को हटाया गया. बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जे खाली कराये गए. केसा चैराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक लगभग 2 किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ अवैध निर्माण गिराया गया. कैम्ब्रिज चौराहा से कांशीराम चैराहे तक 45 मीटर रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से बनायी गए अवैध कब्जे को हटाया गया. महावीर विस्तार योजना 45 मीटर रोड पर बनी बाउण्ड्रीवॉल को JCB से ध्वस्त कराया गया.Student Protest in Prayagraj: प्रदर्शन जारी, समस्या भारी!
Lucknow News Live: लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा
लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेकाबू कार ई-रिक्शे में टक्कर मारी दी. दोनों ई-रिक्शा पलट गए. हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया है. 5 बच्चों की हालत गंभीर है. बच्चे CMS, LPS और सेंट ट्रेसा स्कूल के बताए जा रहे हैं.up by election 2024 live: सपा विधायक का सरकार और पुलिस पर निशाना
कानपुर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जनसभा को संबोधित करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई सरकार और पुलिस पर आक्रामक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसामऊ ही सोलंकी है और सोलंकी ही सीसामऊ है. इरफान को जीतने की आदत है और सीसामऊ में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की हारने की आदत है. सपा विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी को फुटबॉल बताया.up by election 2024 live: सियासत की नई डगर..बयान पोस्टर पर!
UP Politics news LIVE: इकरा हसन ने बीजेपी पर साधा निशाना
'बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है'
'झूठे मुकदमे लगाकर आवाज दबाती है बीजेपी'
इकरा ने नसीम सोलंकी के लिए मांगे वोटStudent Protest in Prayagraj: बड़ी कठिन है डगर 'परीक्षा' की...
Student Protest in Prayagraj:नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग
प्रतियोगी छात्र वनडे वन शिफ्ट एक्जाम और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग लिखित आश्वासन नहीं देता है, तब तक उनका यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए. अभ्यर्थी नार्मलाइजेसन व्यवस्था खत्म करने की मांग कर रहे हैं. सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इंकलाबी नारों और देशभक्ति गीतों के जरिए आंदोलन को धार दे रहे हैं.up by election 2024 live:'पोस्टर वॉर' का 'टॉपर' कौन?
किसका पोस्टर हिट..
चुनावों में कौन दिलाएगा जीत
यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव
'सियासी' पोस्टर, क्या बोले वोटरStudent Protest in Prayagraj:छात्रों के प्रदर्शन का तीसरा दिन
12 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
2 नामजद, 10 अज्ञात प्रदर्शनाकरियों पर FIR
11 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया
सपा नेता राघवेंद्र यादव हिरासत में लिए गएup by election 2024 live:चुनाव प्रचार से गायब स्टार प्रचारक
उम्मीदवार अपने दम पर लड़ रहे चुनाव
कैसे मिलेगी उपचुनाव में जीत?UPPSC Exam Date Row LIVE: अराजकता फैलाने का आरोप
FIR में कहा गया है कि बीएनएसएस की धारा 163 लागू है. होर्डिंग में तोड़ फोड़ का वीडियो भी मौजूद है. नामजद युवकों व अन्य पर आरोप है कि वह प्रतियोगी छात्रों के बीच अराजकता फैला रहे थे. पुलिस मामला दर्ज कर नामजद युवकों की तलाश में जुटी है. जबकि 10 अज्ञात अन्य की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है.UPPSC Exam Date Row LIVE: प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन
यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन बुधवार को भी तीसरे दिन भी जारी है. छात्रों ने आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार की हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर सड़कों पर डटे रहे. दूसरी रात को अभ्यर्थियों ने मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. मांग पूरी हुए बिना आंदोलन को वापस लेने से मना कर दिया.आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ है. अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र समेत 10 अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ है. अराजकता फैलाने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ.सरकारी कार्य में बाधा डालने और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को उकसाने का भी आरोप है.
UPPSC Exam Date Row LIVE: यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर
आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुक़दमा
अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र समेत 10 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुक़दमा
अराजकता फैलाने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ मुक़दमा
सरकारी कार्य में बाधा डालने और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को उकसाने का भी आरोपUPPSC Exam Date Row LIVE: आयोग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आधा दर्जन छात्रों को डिटेन किया गया
सिविल लाइंस पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक छात्रों को डिटेन किया
कैंट थाने में डिटेन किए गए छात्रों को रखा गया
सिविल लाइंस इलाके से अभ्यर्थियों को डिटेन किया गया।UPPSC Exam Controversy LIVE: कुल 11 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है
मंगलवार की दोपहर और शाम में इन्हें हिरासत में लिया गया है
कैंट थाने में प्रदर्शनकारियों को रखा गया है.UPPSC Exam Date Row LIVE: समाजवादी पार्टी के नेता राघवेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया
क्राइम ब्रांच की टीम ने राघवेंद्र यादव को हिरासत में लिया
लोकसेवा आयोग पर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे सपा नेता राघवेंद्र यादव
क्राइम ब्रांच ने राघवेंद्र यादव को झूंसी थाने में रखा है
Student Protest in Prayagraj: लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का आधी रात में भी चल रहा धरना. सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर कर रहे प्रदर्शन. इंकलाबी नारों और देशभक्ति गीतों के जरिए आंदोलन को दे रहे धार.
पुलिस ने 2 नामजद व 10 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा भी दर्ज किया है. 11 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.पीसीएस और आरओ एआरओ प्री परीक्षा दो दिन कराने के फैसले का विरोध कर रहें हैं अभ्यर्थी. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए. नार्मलाइजेसन व्यवस्था खत्म करने की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी।UPPSC RO/ARO exam to be conducted over Three days: आयोग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आधा दर्जन छात्रों को डिटेन किया गया
सिविल लाइंस पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक छात्रों को डिटेन किया
कैंट थाने में डिटेन किए गए छात्रों को रखा गया
सिविल लाइंस इलाके से अभ्यर्थियों को डिटेन किया गया
कुल 11 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है
मंगलवार की दोपहर और शाम में इन्हें हिरासत में लिया गया है
कैंट थाने में प्रदर्शनकारियों को रखा गया है
- UP Politics news LIVE: उपचुनाव के बाद बसपा की जिला इकाइयों में किए जाएंगे बड़े बदलावमायावती ने राष्ट्रीय पदाधिकारीयो और भरोसेमंद लोगों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए कहा है जिन्हें संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए. जिन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव है उन जिलों की सीधी निगरानी मायावती खुद कर रही है.
up by election 2024 live:CM योगी की महाराष्ट्र में चुनावी जनसभा
महाराष्ट्र में रैली करेंगे सीएम योगी
महाराष्ट्र में सीएम योगी की 3 जनसभाएंup by election 2024 live: यूपी में चुनावी जंग जोरदार
अखिलेश पर राजभर का अटैक
9 में 3 सीट पर लड़ाई- अखिलेशUPPSC Exam Date Row LIVE: छात्रों के प्रदर्शन का तीसरा दिन
10 अभ्यर्थीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सपा नेता राघवेंद्र यादव गिरफ्तार
प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे राघवेंद्रup by election 2024 live: महाराष्ट्र में CM योगी की धुआंधार रैली
सीएम आज तीन जनसभा को करेंगे संबोधित
कांरजा,उल्हासनगर, मीरा भायंदर में जनसभा
सुबह 11 बजे कारंजा विधानसभा में रैली
दोपहर 2:50 बजे उल्हासनगर में जनसभाUPPSC Exam Date Row LIVE: यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का आधी रात में भी चल रहा धरना
सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर कर रहे प्रदर्शन.
इंकलाबी नारों और देशभक्ति गीतों के जरिए आंदोलन को दे रहे धार
पुलिस ने 2 नामजद व 10 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा भी दर्ज किया है
11 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है
पीसीएस और आरओ एआरओ प्री परीक्षा दो दिन कराने के फैसले का विरोध कर रहें हैं अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए
नार्मलाइजेसन व्यवस्था खत्म करने की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी