Uttar Pradesh News Live: मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को अयोध्या पहुंच गए हैं. सीएम राम मंदिर में दर्शन करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन पूजन के बाद लिटरेचर फेस्टिवल, युवा उद्यमी विकास अभियान और प्रदर्शनी अवलोकन में शामिल होंगे. पढ़िए पल पल की अपडेट.
Trending Photos
UP News 21 March 2025 Live Updates: सीएम योगी ने आज बलरामपुर में पूजा की और गो सेवा भी की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (21 मार्च) को एकदिवसीय दौरे पर अयोध्या दौरे पर हैं. सीएम ने हनुमानगढ़ी में पूजा की. वह तकरीबन पांच घंटे तक रामनगरी में रहेंगे. दर्शन-पूजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अयोध्या के विकास के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ मंथन करेंगे. सीएम योगी रामकथा पार्क में आयोजित क्रेडिट कैंप में 1100 से अधिक युवाओं को 50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे. सपा के बागी विधायक अजय पर आज आएगा फैसला.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.