UP News Live: अयोध्या में सीएम योगी ने की हनुमान मंदिर में पूजा, सपा के बागी विधायक अजय पर आज आएगा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2687972

UP News Live: अयोध्या में सीएम योगी ने की हनुमान मंदिर में पूजा, सपा के बागी विधायक अजय पर आज आएगा फैसला

Uttar Pradesh News Live:  मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को अयोध्या पहुंच गए हैं. सीएम राम मंदिर में दर्शन करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन पूजन के बाद लिटरेचर फेस्टिवल, युवा उद्यमी विकास अभियान और प्रदर्शनी अवलोकन में शामिल होंगे. पढ़िए पल पल की अपडेट. 

 

Uttar Pradesh News Live
Uttar Pradesh News Live
LIVE Blog

UP News 21 March 2025 Live Updates: सीएम योगी ने आज बलरामपुर में पूजा की और गो सेवा भी की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (21 मार्च) को एकदिवसीय दौरे पर अयोध्या दौरे पर हैं. सीएम ने हनुमानगढ़ी में पूजा की. वह तकरीबन पांच घंटे तक रामनगरी में रहेंगे. दर्शन-पूजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अयोध्या के विकास के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ मंथन करेंगे. सीएम योगी रामकथा पार्क में आयोजित क्रेडिट कैंप में 1100 से अधिक युवाओं को 50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे. सपा के बागी विधायक अजय पर आज आएगा फैसला.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 

21 March 2025
10:05 AM

UP News LIVE: मथुरा--मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार
मथुरा--स्क्रैप लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली
कुल चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पकड़े गए बदमाश,साहिद, सोहिल,रिंकू और रहीश
बदमाशों के कब्जे से 51लाख रुपए की स्क्रैप,2तमंचा कारतूस और बिना नम्बर का छोटा हाथी वाहन बरामद
कोसीकलां पुलिस और एसओजी टीम ने की गिरफ्तारी

 

10:03 AM

 UP News Live: अलीगढ़ में रमजान में भिड़ गये भाईजान... फायरिंग के साथ ईंटों की हुई बारिश, खेली खून की होली
अभिषेक माथुर/अलीगढ़. इन तस्वीरों को जरा गौर से देख लीजिए! इसमें किसी का सिर फटा है, तो किसी महिला के हाथ पर टांके लगाए जा रहे हैं. कोई ईंट से घायल हुआ है, तो किसी के पैर में गोली लगी है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सासनीगेट थाना क्षेत्र के मौहल्ला काजीपाड़ा में मस्जिद के सामने देर रात समुदाय विशेष के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसके बाद यहां न सिर्फ जमकर फायरिंग हुई, बल्कि ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे, हॉकी और चाकू भी चले. बताया जा रहा है कि मस्जिद में तराबी के बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. जिसमें करीब दर्जनभर लोग लहूलुहान हुए हैं. गंभीर हालत में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां घायलों को टांके लगाने के बाद मरहम-पट्टी की गई और उन्हें गंभीर हालत होने पर मेडिकल के लिए रैफर किया गया. फिलहाल, अतिसंवेदनशील इलाका होने की वजह से इलाके में पुलिस फोर्स को एहतियातन बतौर तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

10:01 AM

 UP News Live:आगरा प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह कहावत एक बार फिर आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में सच साबित हुई। यहां 66 वर्षीय मुन्नालाल और 57 वर्षीय प्रीतिलता ने एक-दूसरे का हाथ थामा और वैवाहिक बंधन में बंध गए। दोनों ने आखिरी सांस तक एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं।

 

09:59 AM

 UP News Live:अलीगढ-क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पथराव और फायरिंग में आठ लोग घायल
कल रात्रि थाना सासनी गेट क्षेत्र के काजीपाड़ा चौक इलाके में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों—अनस और होसीद—के बीच विवाद हो गया। यह विवाद 19 मार्च को शुरू हुआ था, जिसे उस समय स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था.हालांकि, 20 मार्च की रात करीब 9 बजे यह विवाद फिर से भड़क गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि फायरिंग भी हुई। इस झगड़े में एक पक्ष से पाँच और दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

09:58 AM

CM Yogi Adityanath Ayodhya Visit: झांसी शराब पार्टी के दौरान महिला का  मर्डर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में बीती रात शराब पार्टी में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला बेडरूम में पति और बॉयफ्रेंड के साथ बैठ कर शराब पी रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया और आवेश में आकर महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी। काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बच्चों ने किराये दार को बताया। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया। तो महिला की लाश बेडरूम में पड़ी हुई थी, जबकि पति और बॉयफ्रेंड उसी कमरे में मौजूद थे। कमरे से शराब की बोतलें भी मिली। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

09:57 AM

 UP News Live:फर्रुखाबाद-फर्रुखाबाद जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने फर्रुखाबाद में भू माफियाओं की कमर तोड़ने का काम शुरू किया तो एक बड़ा नाम बाबू सिंह जयसिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का सामने आया यह मेडिकल कॉलेज 30000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है खेती की जमीन खरीदी गई थी हाईवे के किनारे बना यह मेडिकल कॉलेज में खेती की जमीन को उपयोग चेंज करने का राजस्व के साथ समन शुल्क फिर नक्शा और उसका सेटबैक जमा करने के लिए सरकारी राजस्व को लगभग 25 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा करने थे लेकिन तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट विमीय क्षेत्र ने पहले तो विद्यालय को नोटिस जारी किया और बिना कोई पैसा जमा कराए ही नोटिस वापस ले लिया ऐसे में तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप उजागर हो रहे हैं इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने जैसे ही संज्ञान में लिया तत्काल वर्तमान नगर मजिस्ट्रेट को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी जांच में जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे कार्रवाई शुरू की जाएगी अगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनको बक्सा नहीं जाएगा फिलहाल प्रथम दृश्य इस पूरे मामले में लापरवाही उजागर हो रही है गहनता से जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी यानी सरकारी अधिकारी और सरकार के खिलाफ काम सरकार के राजस्व को किस तरह चूना लगाते हैं सरकारी अधिकारी यह साफ हो गया अब इस पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के कहने पर शुरू हो गई है ऐसे ही जी मीडिया ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया तो जिलाधिकारी ने सभी भू माफिया की सचिया तैयार करने के आदेश दे दिए हैं सरकारी राजस्व को लगभग 25 करोड़ का चूना लगा चुके जय सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के खिलाफ भी कार्रवाई लगभग तय है मजे की बात तो यह है बिना नक्शा पास किए बिना भू उपयोग चेंज किए बिना सरकारी राजस्व जमा किए कॉलेज बनाने की परमिशन भी मिल जाती है कॉलेज में सीटे भी भर ली जाती हैं

09:56 AM

 UP News Live: नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस और महंगी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले बदमाशों के गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने कॉम्बिग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के कब्जे से चोरी की क्रेटा गाड़ी और चोरी के टायर और तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस इन बदमाशों की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद निवासी मोहम्मद इश्तियाक उर्फ साहिल के रूप में हुई है.

09:54 AM

CM Yogi Adityanath Ayodhya Visit: सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा
रामनवमी की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यक्रम में जाएंगे

09:53 AM

Meeurt saurabh Rajput murder case : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.शव की हालत देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों की रूह कांप गई. सौरभ की लाश के टुकड़ों को ड्रम से निकालने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगा. डॉक्टरों को लाश के पेट से हत्या में शामिल औजार मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले राज खुले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये मालूम होता है कि दो हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले सौरभ की हत्या हुई थी. सीमेंट में उसकी बॉडी के टुकड़ों को डालकर शरीर की खाल को गलाने की कोशिश की गई थी. धारदार हथियार से बॉडी पार्ट्स काटे गए थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को कहना है कि करियर में ऐसा केस आज तक नही देखा.

 

09:36 AM

 UP News Live:8 अप्रैल तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश
मस्जिद हटाने का दिया निर्देश
गड़हिया मस्जिद और ईदगाह पर चलेगा बुलडोजर

09:28 AM

 UP News Live: भ्रष्टाचार को लेकर सपा अध्यक्ष का पोस्ट
X पर पोस्ट कर अखिलेश ने लिखा
'भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है'
'बात खुलने पर निलंबन का नाटक रचा'

09:14 AM

Uttar Pradesh News Live:कानपुर-शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल विश्वजीत सिंह बीडी उर्फ बजरंगी के पैर में लगी गोली वाहन लूट, फायरिंग की घटनाओं में था शामिल चकेरी थाना क्षेत्र में रेलवे अंडर पास के पास हुई मुठभेड़ घायल बदमाश को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल.

 

08:50 AM

Uttar Pradesh News Live:योगी का मिशन.. करप्शन पर एक्शन
योगी फोर्स की नई टीम तैयार
सीनीयर IAS पर चला योगी का चाबुक
भ्रष्टाचार करोगे तो योगी नहीं छोड़ेंगे!

 

08:49 AM

 UP News Live: बलरामपुर दौरे पर CM यागी
मंदिर में की पूजा अर्चना
CM योगी ने गौ सेवा भी की 

 

08:48 AM

Uttar Pradesh News Live: अवैध मदरसों के विरुद्ध, सरकार का युद्ध
अबतक 30 अवैध मदरसे सील
अवैध मदरसों पर लगा ताला
खटीमा में 4 मदरसे सील

 

08:26 AM

UP News Live: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
इस बार आधार नंबर अनिवार्य किया गया 
4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 
चारधाम यात्रा की तैयारी तेज

 

08:05 AM

 UP News Live: बहराइच में दरगाह को लेकर विवाद
हिंदू संगठनों ने दरगाह के खिलाफ खोला मोर्चा
दरगाह विवाद में महिला आयोग की एंट्री

 

07:38 AM

UP News 21 March 2025 Live Updates: आगरा में अवैध हुक्का बार पर एक्शन
अवेंजर कैफे विभव नगर पर छापा
बंकर कैफे बसई पर भी पुलिस का छापा

07:33 AM

UP News Live: आजम खान की अर्जी पर आज सुनवाई
UP में दर्ज केस को ट्रांसफर करने की मांग
राज्य सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
बदले की भावना से केस दर्ज करने का आरोप

07:31 AM

 UP News Live: संभल । रंगाई पुताई और लाइटिंग की सजावट के बीच विवादित जामा मस्जिद की एक्सक्लूसिव तस्वीर आई सामने. लाइट की सजावट के बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई विवादित जामा मस्जिद.विवादित जामा मस्जिद पर सफेद रंग से पुताई के साथ ही की जा रही है लाइट की सजावट. जामा मस्जिद के सदर जफर अली के बयान के बाद ASI और मस्जिद कमेटी के बीच पुताई के रंग को लेकर चला आ विवाद खत्म.विवादित जामा मस्जिद की रंगाई पुताई और लाइट की सजावट पूरी होने में अभी लग सकते है 2 दिन 

07:17 AM
 UP News Live: फर्जी अनुदान पत्र जारी कर सरकार को 46 करोड़ का नुकसान पहुंचाने के मामले में दोषी चिकित्सा विभाग के पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र शर्मा को सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने तीन साल की कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। उच्च न्यायालय के 10 जुलाई 1996 के आदेश के बाद छह अगस्त 1996 को सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
07:05 AM
 UP News Live: UP में तहसीलदार से पदोन्नति पाकर डिप्टी कलेक्टर बने 63 PCS अधिकारियों को SDM पद पर पोस्टिंग मिली PCS कर्म सिंह SDM सुल्तानपुर बने PCS तिमराज सिंह SDM बलिया बने PCS नरेंद्र कुमार यादव SDM बाँदा बने PCS राधेश्याम शर्मा SDM कानपुर बने PCS विकास कुमार पांडे SDM सहारनपुर बने PCS प्रकाश सिंह SDM बहराइच बने PCS कर्मवीर SDM वाराणसी बने SDM हर्षवर्धन SDM रामपुर बने PCS रामाश्रय SDM बिजनौर बने PCS सतीश कुमार SDM बनेPCS अभय राज पांडे उपजिलाधिकारी आजमगढ़ बने PCS हेमंत कुमार गुप्ता उपजिलाधिकारी बलरामपुर बने PCS कमलेश कुमार उपजिलाधिकारी रायबरेली बने PCS करणवीर सिंह उपजिलाधिकारी हमीरपुर बने PCS लालता प्रसाद उपजिलाधिकारी बुलंदशहर बने PCS अशोक कुमार सिंह उपजिलाधिकारी मऊ बने PCS विजय यादव उपजिलाधिकारी महाराजगंज बने PCS सुबोध मणि शर्मा उपजिलाधिकारी प्रतापगढ़ बने PCS भूपाल सिंह उपजिलाधिकारी आजमगढ़ बने PCS केशव प्रसाद उपजिलाधिकारी मैनपुरी बने
06:25 AM

Uttar Pradesh News Live: श्री अयोध्या धाम में महाराजा पैलेस(राज सदन) में आयोजित 'Timeless Ayodhya: Ayodhya Lieterature Festival' कार्यक्रम में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. समय और स्थल-  राज सदन, अयोध्या, 21 मार्च, सुबह 10:15 बजे से

 

06:23 AM

 UP News Live: लेखपाल और कानूनगो सस्पेंड 
बुजुर्ग की शिकायत पर नहीं लिया था एक्शन 
डीएम दफ्तर पहुंचा था 94 साल का का बुजुर्ग 

06:05 AM

CM Yogi Adityanath Ayodhya Visit: अयोध्या- रामनवमी से पहले अयोध्या पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, तैयारियों और विकास कार्यों का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। यहां पहुंचने पर सबसे पहले वो हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे और फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी सुबह साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क पहुंचेंगे। 9 बजकर 40 मिनट पर हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे और 10.05 बजे राम मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री यहां पर आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे और संयुक्त क्रेडिट कैंप प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. दोपहर करीब पौने 12 बजे वह आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे और फिर धानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी करीब साढ़े चार घंटे अयोध्या में रहेंगे।

 

05:45 AM

UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.  गुरुवार दोपहर वाराणसी, प्रयागराज और जौनपुर समेत करीब 8 जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है.  इसी क्रम में 21 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है.पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है.  प्रमुख शहरों में मेरठ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर शामिल हैं.

 

05:44 AM

UP Congress Jiladhyakash List 2025:  उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. उसने सभी 75 जिलों के लिए जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष की लिस्ट घोषित कर दी है. इसमें कई चौंकाने वाले नाम भी हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूची में 133 नाम हैं, इसमें 75 जिलों के जिलाध्यक्ष और बाकी शहर अध्यक्ष के नाम शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा 29 मुसलमान और 21 ब्राह्मण नेता हैं. प्रयागराज जैसे जिलों में तीन-तीन अध्क्ष घोषित किए गए हैं. यूपी कांग्रेस की नई टीम जल्द ही राहुल गांधी से मुलाकात करेगी. इससे पहले भाजपा अपने 98 जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की सूची में 60 नाम घोषित कर चुकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा 37 सवर्ण नेता थे, जिनमें 19 ब्राह्मण थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इन नामों की सूची जारी की है. 

 

05:43 AM

CM Yogi Adityanath Ayodhya Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह तकरीबन पांच घंटे तक रामनगरी में रहेंगे.वे हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन पूजन के बाद लिटरेचर फेस्टिवल, युवा उद्यमी विकास अभियान और प्रदर्शनी अवलोकन में शामिल होंगे.दर्शन-पूजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अयोध्या के विकास के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ मंथन करेंगे. सीएम योगी रामकथा पार्क में आयोजित क्रेडिट कैंप में 1100 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 50 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे.

 

Trending news

;