Uttar Pradesh News Highlights: सीएम योगी आज लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट में शामिल हुए. लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में मलिहाबाद हत्याकांड के आरोपी अजय द्विवेदी को मार गिराया. पढ़िए पल पल की अपेडट...
Trending Photos
UP News 22 March 2025 Highlights Updates: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलविदा की नमाज ईद और रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है. यूपी की योगी सरकार संस्कृत के मानदेय पर पढ़ा रहे टीचरों को बड़ी सौगात देने जा रही है. राजकीय एवं ऐडेड संस्कृत विद्यालयों के 1010 शिक्षक नियमित हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: अपना दल एस के विधायक वाचस्पति समेत 10 पर एफआईआर दर्ज
प्रयागराज में अपना दल एस के विधायक वाचस्पति समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन्होंने जबरन जमीन कब्जाने की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे फहीम को भी सहाभियुक्त बनाया गया है।
UP News Live: यूपी में मौसम का बदला मिजाज: तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद
उत्तर प्रदेश में शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली. बुलंदशहर, कासगंज और आगरा समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बुलंदशहर में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे कई बीघा फसल बर्बाद हो गई. वहीं, कासगंज में भी झमाझम बारिश हुई. आगरा में घने बादल छाने से दिन में ही अंधेरा छा गया और बाद में हल्की बारिश दर्ज की गई.
UP News Live: फिरोजाबाद में नोडल अधिकारी संयुक्त समदर ने की समीक्षा बैठक
फिरोजाबाद में प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी संयुक्त समदर ने जिले के आला अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
UP News Live: पुलिस ने लूट की वारदात के आरोपी लुटेरे गैंग के 6 बदमाशों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
संभल जिले के गुन्नौर में पुलिस ने 2 दिन पहले एक शख्स से बाइक , ज्वेलरी और नगदी की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना से मुठभेड़ कर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस ने गैंग के 5 लुटेरों को लूट की वारदात के 24 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था , दरअसल लूट की वारदात के दौरान लुटेरे गैंग के बदमाश इलाके में लगे सी सी टी वी कैमरों में कैद हो गए थे , पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान कर गैंग के सभी 6 लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से लूट की बाइक , ज्वेलरी और नगदी भी बरामद कर ली है ।
UP News Live: गंधों का अनोखा मेला
कौशांबी जिले के कड़ा शीतला धाम में अनोखा गधों का मेला शुरू हो गया है. इस मेले को पंडा और धोबी समाज मिलकर सदियों से आयोजित करता चला आ रहा है. धोबी समाज के लिए एक और महत्वपूर्ण अवसर है. यहां पर पारंपरिक रूप से विवाह संबंध भी तय किए जाते हैं. मान्यता है कि यहाृं तय किए गए रिश्ते अटूट और सात जन्मों तक बने रहते हैं.
UP News Live: जालौन में दबंगों का आतंक: प्रशासन के आदेश के बाद भी नहीं छोड़ रहे कब्जा
जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम पतराही में दबंगों का कहर जारी है। बिरादरी बाहुल्य का फायदा उठाकर गरीबों से गाली-गलौज कर रहे हैं। आरोप है कि एक किसान की जमीन पर कब्जा कर रखा है और दबंगई के चलते डीएम व एसडीएम को भी अपशब्द कह रहे हैं।
UP News Live: फर्जी अफसर बना ठग
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक शातिर ठग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी राजन गहलोत नाम के व्यक्ति ने खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर 9 महिलाओं से शादी की और फिर लाखों रुपये ऐंठकर फरार हो गया. ठगी का शिकार हुई एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
UP News Live: शाहजहांपुर में महिला की सिर कुचलकर हत्या
शाहजहांपुर में एक महिला की हत्या के बाद लाश मिलने से सनसनी फैल गई. यहां नहर के किनारे महिला की रेत में दबी हुई लाश मिली है. महिला की सिर कुचलकर हत्या की गई है. फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, घटना थाना बंडा क्षेत्र के बहेड़ा गांव के पास है.
UP News Live: आज़मगढ़ में साइबर ठगी के गैग का पर्दाफाश
आज़मगढ़ की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह सिंडिकेट वाराणसी से चल रहा था, जो लोगों को झांसा देकर पैसे को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर ठगी करते थे. इनके कब्जे से नकदी सहित 51 मोबाइल, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, फाइबर राउटर बरामद किया गया है. गैंग द्वारा आनलाइन गेम CRICKET BUZZ के नाम से 95 करोड़ की साइबर ठगी की गई है, जिसमें 1 करोड़ रूपये फ्रीज किया गया है.
UP News Live: भाजपा नेता योगेश रोहिला द्वारा पत्नी और अपने तीन बच्चों को गोली मारी
सहारनपुर भाजपा नेता योगेश रोहिला द्वारा पत्नी और अपने तीन बच्चों को गोली मारने और उनकी मौके पर ही मौत होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने मानसिक तनाव के चलते गोली मारी है.
UP News Live: दिल्ली-यूपी में चढ़ा तापमान
मार्च में मई वाली गर्मी..और चढ़ेगा पारा
जेठ से पहले मार्च में हाल बेहाल
इस साल गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड !
दिल्ली-यूपी में चढ़ा तापमान
मार्च में मई वाली गर्मी..और चढ़ेगा पारा
जेठ से पहले मार्च में हाल बेहाल
इस साल गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड ! #Summer2025 #DelhiHeat #UPHeat #MarchHeat #TemperatureRise #Heatwave @anchalkadyan07 @Mohamma42453689 @journalistram pic.twitter.com/2K5V8xO7h2— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 22, 2025
UP News Live: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़े तबादले, कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट में तबादलों के तहत रवीना त्यागी को पुलिस उपायुक्त अधिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया। कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस उपायुक्त अपराध के साथ महिला अपराध का अतिरिक्त कार्यभार मिला। सौम्या पांडेय को यूपी 112 और सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई, जबकि अंशु जैन सहायक पुलिस आयुक्त यातायात बनीं।
UP News Live: कानपुर में साइबर थाना की जमीन पर अवैध कब्जा! पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में साइबर थाना के लिए आवंटित जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बाउंड्री और गेट लगाकर ताला जड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अभिषेक समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
UP News Live: मंदिर के बाहर गोवंश का सिर मिला
गोवंश अवशेष मिलने से लोग नाराज
भड़के लोग, PAC और पुलिस तैनात
प्राचीन हनुमान मंदिर का मामला
मंदिर के बाहर गोवंश का सिर मिला
गोवंश अवशेष मिलने से लोग नाराज
भड़के लोग, PAC और पुलिस तैनात
प्राचीन हनुमान मंदिर का मामला #LucknowNews #CowHeadFound #HanumanTemple #LucknowTemple #CowRemains #ReligiousTensions @JpSharmaLive pic.twitter.com/cjxtIKveIh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 22, 2025
UP News Live: कानपुर में 4 करोड़ की निकेल प्लेट चोरी
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में चोरों ने लॉजिस्टिक पार्क से एक कंटेनर चोरी कर लिया, जिसमें 3.92 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट रखी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तलाश शुरू की और कंटेनर 3 किमी दूर एसीसी सीमेंट गोदाम के पास लावारिस हालत में मिला, लेकिन सारा माल गायब था.
UP News Live: अंसल API के मालिक पर 1.82 करोड़ की ठगी के आरोप में 7 और FIR
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना में के खिलाफ सात नई FIR दर्ज की गई हैं. कंपनी पर प्लॉट, विला और दुकानों के नाम पर ठगी का आरोप है. अब तक अंसल API और उसके मालिकों के खिलाफ 32 मामले दर्ज हो चुके हैं.
UP News Live: साइबर थाने के लिए आवंटित जमीन पर हो गया कब्जा
कानपुर : साइबर थाना की जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है. राजस्व विभाग ने साइबर थाने के लिए जमीन आवंटित की थी. जमीन पर अवैध तरीके से बाउंड्री और गेट लगाकर ताला लगा दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने अभिषेक समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
UP News Live: मुजफ्फरनगर में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली के डीएवी रोड पर एक अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने फर्जी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.
UP News Live: लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश में 7 मेगा टेक्सटाइल का निर्माण होगा. उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई के पास मेगा टेक्सटाइल का निर्माण होगा. इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन रिजर्व की गई है.
Agra News Hindi Live : आगरा के ताजगंज क्षेत्र में अवैध हुक्काबार की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. जिसमें पुलिस ने द ओपन रोड़ कैफे पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और कैफे संचालक फरार है.
Lucknow News Hindi Live : लखनऊ में शुक्रवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ गोसाईंगंज और गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में कार्यवाही की. इस दौरान लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. इसमें विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया.
Agra News Hindi Live : आगरा से एक चौकानें वाली घटना सामने आई है. जिसमें बुधवार को विवाहिता की तरफ से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वालों ने लड़की को घर से निकाल दिया. लड़की के केस करने पर उसके साथ समझौता कर वापस घर ले आए. लड़की ने आरोप लगाया है कि पति ने करंट लगाकर उसको जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
Lucknow News Hindi Live : उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस द्वारा होली का पर्व सही तरह से संपन्न कराने के बाद अब यूपी पुलिस ईद और रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा की सर्तकता बरत रही है और इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में धर्म गुरुओं से बात करके शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया.
UP News Live: 6 दुकानों पर पीले पंजे का प्रहार
दूसरी बार कराया अवैध निर्माण
अवैध निर्माण - बुलडोजर अभियान
6 दुकानों पर पीले पंजे का प्रहार
दूसरी बार कराया अवैध निर्माण
अवैध निर्माण - बुलडोजर अभियान#IllegalPlotting #EncroachmentRemoval @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/0Qu1ldC2II— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 22, 2025
UP News Live: जेठ मेले पर बहराइच में होने लगी जंग
बहुसंख्यक समाज ने मेले का किया विरोध
रामलीला कमेटी ने विरोध जताया
अब बहराइच में गाजी के मेले पर गदर
जेठ मेले पर बहराइच में होले लगी जंग
बहुसंख्यक समाज ने मेले का किया विरोध
रामलीला कमेटी ने विरोध जताया
अब बहराइच में गाजी के मेले पर गदर#JethMela #ReligiousDispute @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/JC3L3sHppz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 22, 2025
Agra News Hindi : आगरा से एक चौकानें वाली घटना सामने आई है. जिसमें बुधवार को विवाहिता की तरफ से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वालों ने लड़की को घर से निकाल दिया. लड़की के केस करने पर उसके साथ समझौता कर वापस घर ले आए. लड़की ने आरोप लगाया है कि पति ने करंट लगाकर उसको जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
UP News Live: CMO ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण
अस्पताल में तैनात डॉक्टर का वेतन रोका सरकारी
अस्पताल पर 10 बजे लगा था ताला
UP News Live: पुलिस बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
मुख्य आरोपी का एनकाउंटर
लूट, रेप और मर्डर का मामला
पुलिस बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
मुख्य आरोपी का एनकाउंटर
लूट, रेप और मर्डर का मामला#CriminalKilled #UPPolice #CrimeNews @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/6zc3rxvrNd— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 22, 2025
UP News Live: प्रेमी के साथ प्लान.. पति की ले ली जान
सबसे खौफनाक कत्ल की कहानी
हत्या से पहले जुटाया सभी सामान
UP News Live: सौरभ मर्डर में सन्न करने वाली तस्वीर
साहिल मुस्कान ने होली खेली
पहले 18 टुकड़े किए फिर होली खेली
सौरभ मर्डर में सन्न करने वाली तस्वीर
साहिल मुस्कान ने होली खेली
पहले 18 टुकड़े किए फिर होली खेली#BrutalCrime #ShockingMurder #CrimeNews @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/J00flt4qeh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 22, 2025
Uttar Pradesh News Live:यूपी की योगी सरकार संस्कृत के मानदेय पर पढ़ा रहे टीचरों को बड़ी सौगात देने जा रही है राजकीय एवं ऐडेड संस्कृत विद्यालयों के 1010 शिक्षक नियमित हो जाएंगे,
UP News Live: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलविदा की नमाज ईद और रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने और ड्रोन से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं
UP News 22 March 2025 Live Updates:बहराइच- तेंदुए के हमले में 4 साल के मासूम की हुई मौत
घर में खेल रहे 4 साल के मासूम को तेंदुआ उठा ले गया
घर से एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में मिला मासूम का छत-विक्षत शव
एक घंटे से लापता होने के बाद परिजनों ने शुरू की खोज
घर से एक किलोमीटर दूर खेत में शव मिलने से सनसनी
रिहाईशी इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से दहशत का माहौल
सुजौली के भैंसाहिया गांव का रहने वाला था 4 वर्षीय मासूम विक्की
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन महकमा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बहराइच के थाना सुजौली इलाके के भैंसाहिया गांव का मामला
UP News 22 March 2025 Live Updates: ताजगंज इलाके में हुक्का बार पर कार्रवाई।पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, संचालक फरार
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में अवैध हुक्का बार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने द ओपन रोड कैफे पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कैफे संचालक फरार है। पुलिस को मौके से हुक्के, फ्लेवर, इलेक्ट्रॉनिक हीटर और नकदी बरामद हुई है।यह तस्वीरें उसी हुक्का बार की हैं, जहां से पुलिस ने 6 हुक्के, 5 पाइप, 2 इलेक्ट्रॉनिक हीटर, 4 चिलम, 18 कोयले के टुकड़े और 277 फिल्टर बरामद किए हैं। इतना ही नहीं, 10,000 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहित शर्मा, शिवम पंडित और अंशुमन के रूप में हुई है, जबकि कैफे संचालक कृष्ण कांत तिवारी अभी फरार है।जानकारी के मुताबिक, यह हुक्का बार ताजगंज थाना क्षेत्र के द ओपन रोड कैफे में चल रहा था। मेट्रो स्टेशन के नीचे चल रहे इस अवैध हुक्का बार में युवा बड़ी संख्या में आते थे।पुलिस अब इस हुक्का बार के संचालक की तलाश में जुटी है
UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. दिन में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया था. शनिवार को फिर से यूपी में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में मौसम बदलने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में 17.6℃ न्यूनतम और 34.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 24 घंटे तक पूर्वी यूपी के 10 जिलों में ये स्थिति फिलहाल बनी रहेगी. इसके बाद फिर 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
22 मार्च को प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं धूप निकलेगी. इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसारा हैं.साथ ही पूर्वी यूपी में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही तेज झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
Uttar Pradesh News Live:RBI के रिटायर्ड अधिकारी से 3 करोड़ की ठगी:नोएडा में 15 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा; फर्जी CJI के सामने ऑनलाइन पेश किया
बुजुर्ग दंपति की उम्र 78 साल और 71 साल बताई जा रही, सेक्टर 75 में रहते हैं बुजुर्ग संपत्ति,RBI के पूर्व अधिकारी भी रहे बुजुर्ग दंपत्ति,ट्राई ( टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से आया कॉल,मुंबई कोलाबा स्टेशन में कॉल ट्रांसफर की गई, वहां से कॉल CBI ट्रांसफर हुई,26 फरवरी को डिजिटली भारत के मुख्य न्यायधीश के सामने पेश किया,सीक्रेट सुपर विजन एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा,राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया,3 करोड़ 14 लाख ट्रांसफर कराने के बाद पैसे के वेरिफिकेशन कर वापसी का आश्वासन दिया,3 मार्च को भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक पत्र भेजा,पत्र को फंड्स को वैध बताया और 6 से 7 दिनों में वापस आने की बात कही. लेकिन पैसे वापस नहीं आया.
Ayodhya Ram Navami 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी अग्निपरीक्षा में अभी से जुट गए हैं. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से रामनवमी के लिए तैयार किये गए एक्शन प्लान को अच्छी तरह से कार्यान्वित करने का निर्देश दिया. आइये जानते हैं रामनवमी पर सीएम योगी का रैपिड एक्शन प्लान कैसा रहने वाला है.
UP News 22 March 2025 Live Updates: मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की इन्वेस्टर्स मीट में सम्मिलित होंगे CM योगी
सीएम योगी आज लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु इन्वेस्टर्स मीट में सम्मिलित होंगे. लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में मलिहाबाद हत्याकांड के आरोपी अजय द्विवेदी को मार गिराया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.