Uttar Pradesh News highlights: संभल में भाजपा नेता मर्डर केस में 6 आरोपी गिरफ्तार, चुनावी रंजिश में लगाया था जहर का इंजेक्शन: गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ किया. बीजेपी जनता इन तीन दिनों में सरकार की उपलब्धियां बताएगी. वहीं, लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ओबीसी समाज की अहम बैठक की और जिलाध्यक्ष और भाईचारा कमेटी का ऐलान किया. पढ़िए पल-पल की अपडेट...
Trending Photos
UP News 25 March 2025 highlights Updates: गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तीन दिन के विकास उत्सव का शुभारंभ किया. बीजेपी जनता को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ओबीसी समाज की अहम बैठक की. उन्होंने बीएसपी जिलाध्यक्ष औऱ भाईचारा कमेटी का ऐलान किया. वहीं, लखनऊ में सुनीता विलियम्स के नाम पर सड़क होगी. जानकीपुरम वार्ड में टेढ़ी पुलिया चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज और टेढ़ी पुलिया से विकास नगर तिराहा जाने वाली सड़क को सुनीता विलियम्स मार्ग नाम दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: बीजेपी नेता की जहराली इंजेक्शन लगाकर हत्या के आरोपी गिरफ्तार
संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है. बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में जुनाबईं विकास खंड के मौजूदा ब्लाक प्रमुख समेत 6 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं 2 आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में स्वास्थ्य विभाग का फार्मेसिस्ट भी शामिल है.चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या की गई थी. जुनावई थाना इलाके के गांव का मामला.
UP News Live: संभल सांसद बर्क की मुश्किलें बढ़ेंगी
संभल हिंसा मामले में संभल सांसद बर्क को पुलिस नोटिस दे सकती है. आरोप है 22 नवंबर को जामा मस्जिद पर नमाज पढ़ने के बाद बर्क ने बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के भीड़ इक्कठा की और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की. संभल सांसद को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया जा सकता है. उन्हें 35/3 के तहत नोटिस दिया जा सकता है. संभल हिंसा मामले में एफआईआर में बर्क का भी नाम है. सांसद अभी दिल्ली में है. FIR number 335/ 2024 में बर्क पर आरोप है कि उन्होंने जामा मस्जिद पर भीड़ इक्कठा की थी.
UP News Live: रायबरेली में महिला पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला
रायबरेली में महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मामला बछरावा थाना इलाके के पश्चिम गांव का है. यहां की रहने वाली रामदुलारी बीती शाम घर से पास की दुकान में कुछ लेने गई थी. राम दुलारी वहां से नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई. रात भर ढूंढ़ने के बाद महिला घर से थोड़ी दूर मिली जिसके चेहरे पर किसी ज्वलनशील पदार्थ डाले जाने से जले के निशान थे. परिजनों ने महिला को सीएचसी बछरावां में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपी कोमल गौतम को गिरफ्तार कर उससे ज्वलनशील पदार्थ डाले जाने का कारण पूछ रही है.
Lucknow News LIVE: यूपी समेत कई राज्यों में डीजीपी पर सुनवाई
देश के विभिन्न राज्यों में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर दायर याचिकाओं पर SC 5 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में आरोप लगाया है कि इन राज्यों में डीजीपी की नियुक्ति SC के 2006 में दिए गए प्रकाश सिंह जजमेंट में दी गई व्यवस्था के खिलाफ है। आज सभी याचिकाए सुनवाई के लिए लिस्ट नहीं हो पाई थी। इसलिए कोर्ट ने मई में सभी अर्जियों को एक साथ लगाने का निर्देश दिया है। जिन राज्यो में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर याचिकाएं दाखिल की गई है,उनमें पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश तेलंगाना ,पश्चिम बंगाल झारखंड और बिहार शामिल है।
Saharanpur News LIVE: रामजी लाल सुमन के खिलाफ राजपूत समाज सड़कों पर उतरा
सहारनपुर में राजपूत समाज सड़कों पर उतरा, राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान का विरोध,राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में राजपूत समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। सांसद की टिप्पणी से राजपूत समाज में भारी आक्रोश है। गुस्साए समाज के लोगों ने रामजी लाल सुमन की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया।
Rae Bareilly News LIVE: रायबरेली में दो ट्रकों की सीधी टक्कर, एक की मौत
रायबरेली में दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हुई है। टक्कर में एक ट्रक के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक के ड्राइवर की हालत गंभीर है। मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके का है। यहां कबरई से गिट्टी लादकर ट्रक लालगंज होते हुए आ रहा था तभी गुरबख्शगंज के पास दूसरे ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर ट्रक ड्राइवर भानू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कबरई से आ रहे ट्रक का क्लीनर ज़ख़्मी है।
UP News LIVE updates: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मंडल के जिलाध्यक्षों की सूची जारी की
मायावती ने बसपा में भाईचारा संगठन के संयोजक नियुक्त किए. भाईचारा संगठन के संयोजक अब पार्टी के लिए जनाधार बढ़ाएंगे. शैलेंद्र गौतम लखनऊ के बीएसपी जिला अध्यक्ष बनाए गए. राजेश कुमार फौजी रायबरेली के बीएसपी के जिलाध्यक्ष बनाए गए. दिनेश गौतम को उन्नाव का प्रभार मिला. सुरेश चौधरी हरदोई के बसपा जिला अध्यक्ष बनाए गए. विपिन कुमार गौतम लखीमपुर खीरी के बीएसपी के जिला अध्यक्ष बने. विकास राजवंशी सीतापुर बसपा के जिला अध्यक्ष बनाए गए.
Haridwar News Live: खानपुर विधायक फायरिंग मामले में कार्रवाई
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय मे चैम्पियन व उसके समर्थकों द्वारा फायरिंग मामले में वांछित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 8 आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक रायफल, 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं. सिविल लाइन कोतवाली इलाके का मामला है.
Uttarakhand News Live: हरिद्वार में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई
सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में प्रशासन की रेड, पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित मदरसों पर कसा शिकंजा, दस्तावेजों की हो रही है गहन जांच, मुख्यमंत्री धामी ने दिया सख्त संदेश — "अवैध को छोड़ेंगे नहीं, वैध को छेड़ेंगे नहीं" स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात
UP News:हापुड़ के दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
हापुड़. दलित किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि देर शाम पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. सीओ ने बताया कि युवक और युवती की पहले से ही जान पहचान थी, लेकिन घटना के बाद किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस ने नामजद आरोपी नदीम को अपनी हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.
UP News: होमगार्ड की ईंट से कूच कूचकर निर्मम हत्या
प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर होमगार्ड की ईंट से कूच कूचकर निर्मम हत्या,शव खेत में फेंक फरार हुये बदमाश। घर से महज़ 300 मीटर दूर मिला होमगार्ड का शव,परिजनों में मचा कोहराम परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप होमगार्ड शिव राम पटेल की हत्या से इलाके में तनाव । कल शाम बाघराय थाने में ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड का मिला शव। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। जेठवारा थाना इलाके के बिक़रा गांव का मामला।
UP News Live:निठारी कांड में 3 अप्रैल को अगली सुनवाई
निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 3 अप्रैल को सुनवाई करेगा। इस मामले में CBI के साथ साथ यूपी सरकार और पीड़ित ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकील हड़ताल पर
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकील हड़ताल पर हैं, जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजे से नाराज हैं वकील, जस्टिस यशवंत वर्मा को वापस दिल्ली हाईकोर्ट भेजे जाने की मांग, मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर रहने का ऐलान, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी की अगुवाई में हड़ताल पर हैं वकील।
UP News Live: BA की छात्रा द्वारा आत्महत्त्या करने का मामला
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक BA की छात्रा द्वारा अपने ही घर मे फांसी लगाकर जान देने के मामले में छात्रा के परिजनों द्वारा एक युवक और उसके तीन साथियों पर आत्महत्त्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है । मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वंशीपुरा मोहल्ले की है ।
Uttarakhand News Live:धामी कैबिनेट में जल्द हो सकता है विस्तार
ब्रेकिंग देहरादून धामी कैबिनेट में जल्द हो सकता है विस्तार मुख्यमंत्री आज जाएंगे दिल्ली दिल्ली जाने से पहले उड़ीसा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उड़ीसा से 12:15 पर विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री पुष्करधामी दोपहर 3:00 बजे उत्तराखंड निवास दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी.
Uttar Pradesh News Live: प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर
होमगार्ड की ईंट से कूच कूचकर निर्मम हत्या,शव खेत में फेंक फरार हुए बदमाश, घर से महज़ 300 मीटर दूर मिला होमगार्ड का शव,परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप, होमगार्ड शिव राम पटेल की हत्या से इलाके में तनाव, कल शाम बाघराय थाने में ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड का मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, जेठवारा थाना इलाके के बिक़रा गांव का मामला
Uttar Pradesh News Live: परिवार के दबंगों ने मिलकर युवक की पीट-पीटकर को हत्या
कानपुर में परिवार के दबंगो ने मिलकर युवक की पीट-पीटकर को हत्या, गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद, युवक अपनी पत्नी के साथ गली से निकल रहा था गली में कार खड़ी थी युवक ने कार हटाने को कहा तो दबंग के पूरे परिवार ने युवक पर हमला बोल दिया, आरोपी दबंगो में युवक को हॉकी, बैसाखी से पीट-पीट कर मार डाला, युवक की मौत के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपी के घर का किया घेराव कर रहे है हंगामा, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गौतम विहार का मामला
Uttar Pradesh News Live: भेदुवा गांव में सामने आई एक सनसनीखेज घटना
लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भेदुवा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई. बदमाशों ने चोरी के इरादे से घर में धावा बोला, लेकिन अपने ही साथी को गलती से गोली मार दी. घायल साथी को लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए, घर में खून फैल गया.
Uttar Pradesh News Live: साहिल से मिलने के लिए बेकरार..मुस्कान
साहिल से मिलने के लिए बेकरार..मुस्कान
साहिल के साथ रहने की अर्जी
मुस्कान को बेटी की चिंता नही#SaurabhMurderCase #MeerutCrime #MuskaanInJail @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/QDmD1KoPwe— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 25, 2025
Uttar Pradesh News Live: राणा सांगा पर नहीं थम रहा विवाद
प्रतापगढ़ के कुंडा में आयोजित सामुहिक विवाह में पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की जो अभद्र टिप्पणी की है वह सत्य से परे तो है ही ,हर देशभक्त पर राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है.
Uttar Pradesh News Live: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
जौनपुर जिले के पवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक की पहचान दिलशाद निवासी खडारी के रूप में हुई है. शव मुस्लिम बस्ती के पास एक पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, ग्रामीण शव को पेड़ से उतारने से इनकार कर रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे है. पुलिस किसी तरह लोगो समझा बुझाकर का शव को कब्जे लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिये और मामले की जांच में जुटी हैं.
Uttar Pradesh News Live: फिर शुरू होगी प्रीपेड टैक्सी सेवा
चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है. यह सेवा 2019 के बाद से बंद कर दी गई थी.
Uttar Pradesh News Live: नशे में धुत्त दो बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
एटा में नशे में धुत्त दो बदमाशो का एक TEA CAFE दुकानदार को गाली गलौज का विरोध करना पड़ा भारी, बदमाशों ने मामूली कहा सुनी के चलते एक TEA CAFE दुकानदार सुनील को मारी गोली, गोली लगने से युवक हुआ गंभीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया एडमिट, मुख्य आरोपी रवि गिरफ्तार और एक बदमाश हुआ फरार, चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख हायर सेंटर आगरा किया रेफर
Uttar Pradesh News Live: लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. बताया जा रहा कि यह वीडियो शाहडीह के लेखपाल भास्कर राय द्वारा जमीन की पैमाइश को लेकर रिश्वत मांगी गई. लेखपालों के कारनामे से सगड़ी तहसील हैरान है और शिकायतकर्ता परेशान है. अब इस मामले में एसडीएम सगड़ी ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
Uttar Pradesh News Live: अमरोहा में दिनदहाड़े गुंडागर्दी!
अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शफातपोता में दबंगों ने दिनदहाड़े एक मुस्लिम युवक को बीच सड़क पर बेल्ट से जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अलतमस नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. हमले से बचने के लिए अलतमस ने पास की एक दुकान में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
Uttar Pradesh News Live: तेंदुआ पर्यटकों के लिए लगाई गयी रोक
चित्रकूट के तुलसी जलप्रपात में बना उत्तर प्रदेश का पहला स्काई वॉक ब्रिज पर्यटकों के लिए यहां तेंदुए के मूवमेंट के चलते कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. आपको बता दे कि चित्रकूट के टिकरिया क्षेत्र में बने कांच के स्काई वॉक ब्रिज को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह था. इसके उद्घाटन के पहले से ही हर दिन यहां लखनऊ, कानपुर, दिल्ली समेत देशभर से लोग घूमने आ रहे थे, लेकिन 4 मार्च को सुरक्षा में तैनात एक वॉचर ने तुलसी जलप्रपात के पास तेंदुए को देखा. वॉचर ने जैसे ही तेंदुए को देखा, वह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और अपने साथियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग और सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी गई. जहा जांच में तीन तेंदुओं की मौजूद होने की बात सामने आई, जिसके बाद पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रिज को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया.
Uttar Pradesh News Live: 15 हज़ार के इनामी सुपारी किलर साजिद से पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर: 15 हज़ार के इनामी सुपारी किलर साजिद से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ दिल्ली निवासी शातिर इनामी शूटर साजिद, साजिद ने सिकंदराबाद में साथियों के साथ की थी यामीन की हत्या, आरोपी पर दिल्ली और यूपी में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें बताये जा रहे दर्ज, इनामी शूटर साजिद के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किये, सिकंदराबाद पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
Uttar Pradesh News Live: मुज़फ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश मुकीम गोली लगने से घायल, शामली का निवासी है घायल बदमाश मुकीम, बदमाश से बाइक व तमंचा कारतूस भी मिले, घायल पर लूट और चोरी के 26 मुकदमे है दर्ज, बदमाश गोली लगते ही पुलिस से जोड़ने लगा हाथ, दिल्ली यूपी में बाइक चोरी करता है शातिर बदमाश, बुढाना कोतवाली के मंदवाड़ा मार्ग पर हुई मुठभेड़
Uttar Pradesh News Live: सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के सीएचसी नेहरू नगर के सामने एक तेज रफ्तार बाइक ट्राली लगे ट्रैक्टर से टकरा गयी. जिसमें बाइक सवार एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी और दो युवक घायल हो गए. लोगों ने तीनों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा सूचना पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में कर रही है.
Uttar Pradesh News Live: सौरभ हत्याकांड केस में बड़ा खुलासा
सौरभ हत्याकांड केस में बड़ा खुलासा
ज़ी यूपी-यूके के पास मुस्कान की चैट
सौरभ की बहन से सौरभ की चैट
साहिल से उसकी मरी हुई मां बनकर की चैट #sahilmuskan #murdercase #investigation
@shukladeepali15 pic.twitter.com/vk612KeQUo— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 25, 2025
Uttar Pradesh News Live: इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन की बैठक
जनरल हाउस बैठक में कई प्रस्ताव पास
जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों की जांच की मांग
जस्टिस वर्मा को लेकर चर्चा
Uttar Pradesh News Live: चाचा और दो भतीजों पर धारदार हथियारों से हमला
बिजनौर में खेत पर गए चाचा और दो भतीजों पर गांव सिसोना के रहने वाले चार ग्रामीणों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें चाचा राहुल की मौके पर मौत हो गयी और इस हमले में दो भतीजे गंभीर घायल हो गए. हत्या की सूचना पर मौके पर एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
Uttar Pradesh News Live: आज से लगना था संभल में नेजा मेला
संभल से बड़ी खबर
आज से लगना था संभल में नेजा मेला
पुलिस ने नहीं दी है मेले को इजाजत
मेला आयोजित करने वालों पर नजर #sambhalnews #GaziMela #NejaMela #zeeupuk @sambhalpolice @shukladeepali15 pic.twitter.com/esYpnKcgfm— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 25, 2025
Uttar Pradesh News Live: बसपा संगठन का फॉर्मूला
बसपा में युवाओं को खास तवज्जो दी जाएगी. पार्टी में फिर से सलाहकार के पद को भी बहाल किया जा रहा है. पार्टी संस्थापक कांशीराम के समय में यह पद हुआ करता था. पार्टी के वरिष्ठ अनुभवी नेताओं को अब बतौर सलाहकार सभी जिलों में रखा जा रहा है. भतीजे आकाश आनंद और उसके ससुर अशोक सिद्धार्थ को बसपा से बाहर करने के बाद मायावती अब खुद पार्टी की पूरी तरह से कमान संभालकर संगठन को दुरुस्त करने में लगी हुई हैं. संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए पुराने आजमाए हुए फार्मूले को ही अब अपनाया जाएगा. 2012 में सूबे की सत्ता गंवाने के बाद जिन भाईचारा कमेटियों का अस्तित्व ही खत्म हो गया था, अब उन्हीं कमेटियों का गठन किया जा रहा है जिससे पार्टी पिछड़े वर्ग की बड़ी आबादी में पैठ बना सके.
Uttar Pradesh News Live: सांसदों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की वृद्धि
Uttar Pradesh News Live: बर्क के घर की नपाई..बुलडोजर चढ़ाई !
बर्क के घर की नपाई..बुलडोजर चढ़ाई !
गरजेगा बुलडोजर..टूटेगा बर्क का घर
अफसरों की टीम सांसद बर्क के घर पहुंची #Sambhal #MPBurke #BulldozerAction #YogiAdityanath @barq_zia @shukladeepali15 pic.twitter.com/TDkH4c1Eo9— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 25, 2025
Uttar Pradesh News Live: तीन युवकों पर धारदार हथियारों से हमला
बिजनौर में ग्रामीणों ने किया तीन युवकों पर धारदार हथियारों से हमला, हमले में चाचा की मौत दो भतीजे गंभीर घायल, घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर, जातीय संघर्ष की सूचना पर मौके पर एसपी समेत कई थानों की पुलिसफोर्स पहुंची, थाना हीमपुर के सिसोना गांव का मामला
Uttar Pradesh News Live: सड़क पर चलते चलते आग का गोला बना ट्रक
कानपुर देहात में सड़क पर चलते चलते आग का गोला बना ट्रक, पन्नी से लदा हुआ था ट्रक, ट्रक में आग लगने इलाके में मचा हड़कंप, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रुप, ग्रामीण बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने करते रहे प्रयास, ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई अपनी जान, देर रात हुआ हादसा बाल बाल बचे चालक परिचालक, शिवली कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर कस्बे की घटना
Uttar Pradesh News Live: दबंगों द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
सोनभद्र में महिला को कई लोगो द्वारा पीटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो में महिला को पीटते दिख रहे कुछ लोग, महिला के गोद में बच्चे को भी आईं चोट, नानी नाती घायल, मनबढ़ लोगो ने की ईट पत्थर से महिला की पिटाई, गांव के मनबढ़ कोगो पर जमीन कब्जा करने का महिला ने लगाया आरोप, महिला ने थाने मे तहरीर देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बीते 23 मार्च का बताया जा रहा है वायरल वीडियो और घटना, रायपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रईया गांव की घटना
Uttar Pradesh News Live: पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी
थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गौकश बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से गोकशी का सामान बरामद हुआ है. सहारनपुर के थाना सरसावा पुलिस ग्राम ढिक्का के यमुना नदी के पास पैदल गश्त कर रहे थे, तब उन्हें टोर्च की रोशनी और कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो देख की चार लोग छुपाते छुपाते नदी के किनारे की ओर जा रहे हैं. उन व्यक्तियों को संदिग्ध जान जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि तीन फरार हो गए पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
Uttar Pradesh News Live: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
मेरठ- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते वक्त हुआ था आरोपी शिवम फरार, पुलिस कांबिंग के दौरान हुई मुठभेड़, आरोपी शिवम ने मनीष नाम के युवक की थी हत्या, मनीष ने इलाज के दौरान तोड़ा था दम, मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र का है पूरा मामला
Uttar Pradesh News Live: सोनभद्र में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
सोनभद्र- महिला को कई लोगों द्वारा पीटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो में महिला को पीटते दिख रहे कुछ लोग-महिला के गोद में बच्चे को भी आई चोट, नानी नाती घायल - मनबढ़ लोगों ने की ईट पत्थर से महिला की पिटाई, गांव के मनबढ़ कोगो पर जमीन कब्जा करने का महिला ने लगाया आरोप, महिला ने थाने मे तहरीर देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बीते 23 मार्च का बताया जा रहा है वायरल वीडियो और घटना, रायपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रईया गांव की घटना
Uttar Pradesh News Live: यूपी में जुर्म किया तो जहन्नुम जाना तय
यूपी में जुर्म किया तो जहन्नुम जाना तय
योगी का संदेश..अपराध मुक्त प्रदेश
योगी के 8 साल..अपराधियों का काल
हत्यारे सलाखों के पीछे..लुटेरे लंगड़े #CMYogi #YogiAdityanath #UPCrimeFree #LawAndOrder @myogiadityanath @shukladeepali15 pic.twitter.com/B464roNoZR— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 25, 2025
Uttar Pradesh News Live: कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में आज होगी सुनवाई
कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाए दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की समय पूर्व रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इससे पहले मधुमिता की बहन निधि शुक्ला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
Uttar Pradesh News Live: निठारी कांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ दाखिल सीबीआई की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में यूपी सरकार और एक पीड़ित ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आज सभी अर्जियों पर एक साथ सुनवाई होगी.
Uttar Pradesh News Live: हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर बैन का मामला
यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर बैन के मसले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.कोर्ट में दायर याचिकाओं में 18 नवंबर 2023 को यूपी सरकार के फ़ूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन को चुनौती दी गई है. इस नोटिफिकेशन के तहत राज्य में हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों के निर्माण, स्टॉरेज, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई थी. इसके इलावा इन याचिकाओं में हलाल सर्टिफिकेट जार करने वाली संस्थाओं पर दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा थाकि मै ये देखकर हैरान हूं कि सीमेंट, सरिया, आटा, बेसन, यहां तक कि पानी की बोतल सब हलाल सर्टिफाइड किया जाता है. इस सर्टिफिकेशन से लाखो करोड रूपये कि इन्कम होती है. पिछली सुनवाई ने सुप्रीम कोर्ट ने हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जमीमत उलेमा ए हिंद महाराष्ट्र को केंद्र और यूपी सरकार के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का वक़्त दिया था.
Uttar Pradesh News Live: यूपी सरकार ने मस्जिद कमेटी के दावे को किया खारिज
यूपी सरकार ने कुएं को लेकर मस्जिद कमेटी के दावे को खारिज किया है. यूपी सरकार का कहना है कि यह कुआं सार्वजनिक ज़मीन पर मौजूद है. यही नहीं, जिस शाही मस्जिद को लेकर विवाद है, वो भी सार्वजनिक ज़मीन पर बनी है. यूपी सरकार का कहना है कि यह कुआं मस्जिद परिसर के पास मौजूद है, लेकिन मस्जिद परिसर के अंदर नहीं है। इस कुएं का मस्जिद से कोई वास्ता नहीं है.
Uttar Pradesh News Live: यूपी में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला
यूपी में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में SC ने इलाहाबाद HC के आदेश पर रोक लगा दी थी. कल ये मामला नई बेंच के सामने लगेगा. इलाहाबाद HC ने अपने फैसले में जून 2020 और जनवरी 2022 के सलेक्शन लिस्ट को रद्द करते हुए यूपी सरकार का आदेश दिया था कि वो 2019 में हुए(ATRE) सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर 69 हज़ार शिक्षको के लिए नए सलेक्शन लिस्ट तीन महीने में जारी करें. हाईकोर्ट के आदेश के चलते बड़ी संख्या में शिक्षकों की नौकरी पर खतरा पैदा हो गया था.
Uttar Pradesh News Live: लखनऊ में सुनीता विलियम्स के नाम पर होगी सड़क
लखनऊ में सुनीता विलियम्स के नाम पर सड़क होगी. जानकीपुरम वार्ड में टेढ़ी पुलिया चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज और टेढ़ी पुलिया से विकास नगर तिराहा जाने वाली सड़क को सुनीता विलियम्स मार्ग नाम दिया जाएगा. इसका प्रस्ताव पार्षद अनुराग मिश्रा और रंजीत सिंह ने दिया था, जिसे नगर निगम की बैठक में स्वीकृति मिल गई है.
Uttar Pradesh News Live: तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ
आज गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ करेंगे. बीजेपी जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएगी. मंत्री और पदाधिकारी 25 से 27 मार्च तक हर जिले में जाकर जनता के साथ उत्सव मनाएंगे. इस दौरान विकास उत्सव के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित रह गए लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ भी दिलाएंगे.
Uttar Pradesh News Live: मायावती ने बुलाई ओबीसी समाज की अहम बैठक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अन्य पिछड़ा वर्ग की विशेष बैठक बुलाई है. इसमें आपसी भाईचारा से संबंधित संगठन की तैयारियों व जनाधार को बढ़ाने के लिए दिए गए कामों की समीक्षा की जाएगी. बसपा सुप्रीमो ने 2012 के बाद बसपा भाईचारा कमेटी के गठन का काम शुरू किया है. भाईचारा कमेटियों में खासकर पिछड़ों और अति पिछड़ा वर्गों को इसमें शामिल किया जा रहा है. बसपा विधानसभा चुनाव 2027 के लिए दलितों के साथ पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को भी जोड़ा जा रहा है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.