लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गोमतीनगर में रिवर फ्रंट से बुधवार को 11वीं की एक छात्रा ने गोमती (Gomti) में कूदकर आत्महत्या कर ली.  उसका शव करीब एक घंटे बाद बरामद किया गया.  एक लड़के के प्यार के नाम सुसाइड नोट लिखकर युवती ने गोमती में छलांग लगाई. पुलिस ने युवती के शव को गोमती से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ये घटना गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरामद हुआ सुसाइड नोट
बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई. उसके सामान ने बरामद सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि.."अंकित अगर तुमने ठुकराया ना होता तो आज हम जिंदा होते, मैं तुमसे प्यार करती हूं" लड़के का नाम अंकित है. हालांकि साथ में ये भी लिखा है कि मौत की जिम्मेदार वह खुद है. उस लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए. 


बाराबंकी की रहने वाली थी किशोरी
ये किशोरी बाराबंकी के सफदरगंज इलाके की रहने वाली थी और 11वीं की छात्रा थी. जानकारी के मुताबिक  वह बुधवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी. गोमती रिवर फ्रंट से दोपहर साढ़े तीन बजे उसने गोमती में छलांग लगा दी.  वहां पर तैनात एक गार्ड ने उस किशोरी को कूदते हुए देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस गोताखोरों के साथ वहां पहुंची.  गोताखोर ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया. 


क्या लिखा है सुसाइड नोट में
...मेरे प्यारे माता-पिता...इल्जाम उस पर मत लगाना
सुसाइड नोट में लिखा है कि...मेरे प्यारे माता पिता मैं आपकी प्यारी बेटी.  हमको उसने ठुकराया न होता तो आज हम जिंदा होते। मुझे मरना पड़ रहा है.  हम मर भी गए तो उसका इल्जाम उस (लड़के) पर मत लगाना.  क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। आई लव यू...।


Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर 14 जायफल का ज्योतिष उपाय चमका देगा आपकी किस्मत, बस करना होगा ये काम


महाकाल नगरी में बच्ची से दरिंदगी, अर्धनग्न हालत में भागने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने