लखनऊ में MBBS स्‍टूडेंट के मौत मामले में 16 एमबीबीएस छात्रों पर गिरी गाज, बर्थडे पार्टी में जाम छलकाना पड़ा महंगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2553168

लखनऊ में MBBS स्‍टूडेंट के मौत मामले में 16 एमबीबीएस छात्रों पर गिरी गाज, बर्थडे पार्टी में जाम छलकाना पड़ा महंगा

Lucknow News: लखनऊ में एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध मौत की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. हॉस्टल में हुई शराब पार्टी में अनुशासनहीनता के आरोप में 16 छात्रों को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.... 

Lucknow News, AI Photo

Lucknow Hindi  News: लखनऊ के बंथरा स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में तृतीय वर्ष के छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. कॉलेज प्रशासन की जांच में खुलासा हुआ कि घटना वाली रात हॉस्टल में शराब पार्टी का आयोजन हुआ था. यह घटना मेडिकल छात्रों के बीच बढ़ती अनुशासनहीनता और मादक पदार्थों के दुरुपयोग की गंभीरता को उजागर करती है. 

शराब पार्टी का आयोजन
हरियाणा के सोनीपत निवासी छात्र विपुल बाजवा के साथी फैजल का जन्मदिन मनाने के लिए हॉस्टल के कमरे में पार्टी हुई थी. रात के समय छात्रों ने जमकर शराब पी. इसी दौरान विपुल की तबीयत बिगड़ी. उसकी पल्स धीमी होने पर उसे परिसर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जांच के नतीजे और कार्रवाई
कॉलेज प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने 18 छात्रों से पूछताछ की, जिसमें 16 छात्र अनुशासनहीनता और कॉलेज नियमों के उल्लंघन में शामिल पाए गए. इन छात्रों को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की जानकारी छात्रों के अभिभावकों को भी दी है.

परिवार ने उठाए गंभीर सवाल
मृतक छात्र के पिता मुकेश बाजवा ने मामले की गहन जांच की मांग की थी. उन्होंने हॉस्टल में मादक पदार्थ के सेवन और अनुशासनहीनता पर गंभीर सवाल उठाए. परिजनों की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों के बयान की वीडियोग्राफी कराई और जांच पूरी की.

भविष्य की कार्रवाई
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निलंबित छात्रों से माफीनामा लिया जाएगा और दो महीने बाद ही उन्हें कॉलेज में वापस प्रवेश दिया जाएगा. इस घटना के बाद से हॉस्टल में निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गई है. 

इसे भी पढे़: Hardoi News: नागिन ले रही नाग की मौत का बदला? तीन महीने में चार बार काटा, हर जगह कर रही पीछा

यूपी की नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी, नए साल में जौनपुर से झांसी तक बदलेंगे पुलिस कप्तान, सीनियर भी लिस्ट में

 

Trending news