उत्तर प्रदेश: कर्ज माफी स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसानों को एक और मौका देगी योगी सरकार
Advertisement

उत्तर प्रदेश: कर्ज माफी स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसानों को एक और मौका देगी योगी सरकार

सरकार ने किसानों को एक और मौका देते हुए कर्ज माफी स्कीम में आवदेन करने की तारीख 10 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. 

उत्तर प्रदेश: कर्ज माफी स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसानों को एक और मौका देगी योगी सरकार

लखनऊ (रूपम सिंह): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए कर्ज माफी की घोषणा की थी, लेकिन इस स्कीम का फायदा उम्मीद के मुताबिक किसान उठा नहीं सके. सरकार ने किसानों को एक और मौका देते हुए स्कीम में आवदेन करने की तारीख 10 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. किसान द्वारा आवेदन करने के बाद जिला स्तर बनी समिति आवेदन की जांच करेगी. जांच के बाद ही किसान के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.

2 अधिकारी सस्पेंड
इसके अलावा सरकार ने शासकीय क्षति के मामले में दो कृषि अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारियों को बीज वितरण में लापरवाही के शासकीय क्षति का दोषी पाया गया था. सस्पेंड किए गए अधिकारियों में फतेहपुर के जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह और लखीमपुर खीरी के जिला कृषि अधिकारी संतोष वर्मा शामिल हैं.

बीज वितरण में लापरवाही
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमर सिंह को बीज वितरण में लापरवाही के चलते 34 लाख रुपये से ज्यादा की शासकीय क्षति का दोषी पाया गया. अमर सिंह के अलावा जिला कृषि अधिकारी लखीमपुर खीरी संतोष वर्मा भी बीज वितरण में लापरवाही के चलते 48 लाख से ज्यादा की शासकीय क्षति के दोषी पाए गए. इनके अलावा भूमि संरक्षण अधिकारी रूपचंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Trending news