Lucknow Latest News: लखनऊ से मानवता को शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. जब इस खौफनाक हत्याकांड की मास्टर माइंड का पता चला तो सभी लोग सुनकर दंग हो गए.
Trending Photos
Lucknow Hindi News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर उषा सिंह नामक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जांच के बाद जो सच सामने आया, वह चौंकाने वाला था. इस खौफनाक हत्याकांड की मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि मृतका की ही नाबालिग बेटी लकी निकली.
प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
दरअसल, ये मामला चिनहट इलाके के सेमरा गांव की है. पुलिस के मुताबिक, लकी ने अपने प्रेमी शाहिद के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि मां उषा सिंह उनकी प्रेम कहानी के खिलाफ थीं और इसी बात से नाराज होकर दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई.
गला दबाकर की हत्या, फिर शीशे से रेता गला
हत्या की रात लकी और शाहिद ने पहले उषा सिंह का गला दबाया और जब वह बेहोश हो गई, तो शीशे से उनका गला रेत दिया. हत्या के बाद उन्होंने घटनास्थल को ऐसा दर्शाया जैसे लूट और दुष्कर्म के बाद हत्या हुई हो.
बनाई गई झूठी कहानी
घटना के बाद लकी ने पुलिस को बताया कि वह अपने कमरे में सो रही थी, तभी कुछ लोग घर में घुसे और उनकी मां के साथ गलत काम करने के बाद लूटपाट कर हत्या कर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस को शुरू से ही लकी की कहानी में संदेह था.
पिछले साल हुआ था फरार
सूत्रों के मुताबिक, बीते साल लकी अपने प्रेमी शाहिद के साथ घर से भाग गई थी, तब भी मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और शाहिद के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इसके बाद से ही मां-बेटी के संबंध खराब हो गए थे.
पुलिस की सख्त पूछताछ में आखिरकार लकी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.
और पढे़ं: Gonda News: गोंडा में गड्ढा बना काल! एक-एक कर डूब गए तीन मासूम दोस्त, मौत से पसरा मातम
बागपत में कोबरा बना काल! चंद सेकंड में ली मासूम की जान, सीसीटीवी में कैद खौफनाक मंजर