Lucknow Loot And Murder Case: लखनऊ में इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही महिला की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने आलमबाग से लेकर मलिहाबाद सीसीटीवी छानने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मुख्य आरोपी का भाई है और दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास है.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में महिला की हत्या के मामले में पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम दिनेश कुमार है जो दुबग्गा क्षेत्र का निवासी है. दिनेश की गिरफ्तारी आलमबाग से लेकर मलिहाबाद तक सीसीटीवी खंगालने के बाद हो सकी है. वहीं मुख्य आरोपी ऑटो चालक अजय अभी भी फरार है. गिरफ्तार आरोपी दिनेश और मुख्य आरोपी अजय आपस में भाई हैं. दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार दिनेश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं मुख्य फरार आरोपी ऑटो चालक अजय पर 23 मुकदमे दर्ज हैं.
इससे पहले मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही पाए जाने पर आलमबाग एसएचओ, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, सहित 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.
क्या है लूट और हत्या का मामला
राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही महिला की लूट के बाद हत्या कर दी गई. महिला का शव आम के बाग में मिला था. जानकारी के मुताबिक महिला इंटरव्यू देकर ऑटो से घर लौट रही थी. उसने आलमबाग बस अड्डे से ऑटो किया था और चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी. महिला ने ऑटो में बैठते ही अपने भाई को लाइव लोकेशन भी भेजी और लगातार उससे बात कर रही है. रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने अचानक रास्ता बदल दिया और उसे मलिहाबाद इलाके के एक आम के बाग में ले आया. जहां लूट के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
लोकेशन से भाई ने दी पुलिस को सूचना
लोकेशन बदलने पर भाई ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची महिला की हत्या हो चुकी थी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: शव को ड्रम में डाल सीमेंट से किया सील, लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या, प्रेमी संग पत्नी ने रची साजिश