पवन सेंगर/लखनऊ: वर्ष 1997 बैच के सीनियर पीसीएस अफसर हरिश्चंद्र को तत्कालीन सचिव नोएडा विकास प्राधिकरण के पद से हटा दिया गया है. भ्रष्टाचार के मामले में शासन ने ये कार्रवाई नोएडा की सीईओ ऋतु महेश्वरी की रिपोर्ट पर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
उन्हें सचिव नोएडा विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती के दौरान अथॉरिटी की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि को नियमविरुद्ध तरीके से लीज बैक करने का आरोपी पाया गया है. 


राम मंदिर का आकर्षण बढ़ाएंगे बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर, हजार साल से ज्यादा रहेंगे सुरक्षित


वित्तीय क्षति की वसूली के आदेश 


मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद पदच्युत करने के साथ ही हुई वित्तीय क्षति की वसूली के आदेश भी दिए हैं. 



अगस्त 2018 में एक विवाद के बाद निलंबित
बता दें कि अगस्त 2018 में नोएडा में रिटायर्ड कर्नल और पीसीएस अधिकारी हरिश्चंद्र के बीच एक विवाद के बाद उनको निलंबित कर दिया गया था. तब यूपी पीसीएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी और मुजफ्फरनगर के निलंबित एडीएम हरिश्चंद्र और रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र सिंह चौहान से जुड़े विवाद की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराने की मांग की थी.


BSP के ब्राह्मण सम्मेलन पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र, 23 जुलाई को अयोध्या में होगा आयोजित


लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट की तर्ज पर जगमगाएंगे जौनपुर के घाट, सौंदर्यीकरण शुरू


WATCH LIVE TV