Lucknow Weather Today: गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है. 18 से 23 जून के बीच पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है. लखनऊ में 18 जून को तेज आंधी और हवाओं के बाद बारिश की संभावना है.
Trending Photos
Lucknow Aaj Ka Mausam: नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद बदले मौसम ने गर्मी काफी हद तक निजात दी है. अनुमान है लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में 18 से 23 जून के बीच मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. इसलिए अपने रेनकोट और छाता तैयार रखिये. मेघदूत बरसने के लिए निकल पड़े हैं.
मंगलवार 17 जून का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 जून मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है और हवा में 84% तक नमी दर्ज की गई. पिछले दिनों के मुकाबले लखनऊ में 5 से 7 डिग्री तापमान कम हुआ है. पिछले हफ्ते ही लखनऊ का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था और लोग गर्मी से त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगे थे. अनुमान की मंगलवार की रात को तेज हवाओं के बाद हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा बुधवार 18 जून का मौसम
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 18 से 23 जून के बीच लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून वाली बारिश शुरू हो सकती है. मंगलवार की तुलना में बुधवार 18 जून को लखनऊ का तापमान और कम रहने का अनुमान है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. तेज आंधी- तूफान के बाद रात में बारिश हो सकती है. हालांकि दिन में अगर बारिश नहीं हो सकी तो तापमान कम रहते हुए भी उमस की वजह 44 डिग्री जैसा ही महसूस होगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, NCR वालों को भीषण गर्मी से मिली राहत
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !