Lucknow News: उत्तर प्रदेश में H4 एवियन इंफ्लुएंजा (Bird Flue) के बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए लखनऊ का नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर और कानपुर चिड़ियाघर को एक हफ्ते तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) को 14 मई से सात दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. यह फैसला गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से हुई मौत के बाद एहतियातन लिया गया है. हालांकि लखनऊ में अब तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
कब से कब तक बंद रहेगा चिड़ियाघर
प्राणि उद्यान प्रशासन ने जानकारी दी कि 14 से 20 मई तक चिड़ियाघर आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. इस अवधि में सभी जानवरों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर सावधानी बरती जाएगी.
निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर में फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है, लेकिन वन्य जीवों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है. सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, जिसमें साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और कर्मचारियों की निगरानी शामिल है.
गौरतलब है कि गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मृत्यु के बाद सैंपल को जांच के लिए भोपाल स्थित एनआईएचएसएडी (NISHAD) लैब भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में एच-5 वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेशभर के चिड़ियाघरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
चिड़ियाघर प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अधिकृत सूचनाओं पर ही भरोसा करें. यह बंद सिर्फ एहतियात के तौर पर है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से पहले ही निपटा जा सके.
कानपुर चिड़ियाघर भी हफ्तेभर के लिए बंद
कानपुर प्राणि उद्यान को भी सुरक्षा उपाय के तौर पर बंद करने का निर्णय लिया गया है. चिड़ियाघर 13 मई से 19 मई 2025 तक बंद रहेगा. प्रशासन ने इस दौरान आम जनता से चिड़ियाघर न आने की अपील की है. यह कदम जानवरों और आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
निदेशक चिड़ियाघर ने बताया कि कानपुर चिड़ियाघर में लाए गए शेर पटौदी में ब्लड, लीवर और पैंक्रियाज में इंफेक्शन पाया गया है. फिलहाल उसकी ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसे ड्रिप के ज़रिए पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. वह पानी पी रहा है और रविवार से अब तक करीब 1 किलो मांस खाया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : कौन है गाजियाबाद की वो लड़की जिसने CBSE 12th Board Result में गाड़े झंडे, मार्कशीट देख फटी रह जाएंगी आंखें