क्या है मातृभूमि योजना? लखनऊ-बुलन्दशहर से बिजनौर तक बदली तस्वीर, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2763545

क्या है मातृभूमि योजना? लखनऊ-बुलन्दशहर से बिजनौर तक बदली तस्वीर, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

Matrabhumi Yojana in UP: यूपी में 'मातृभूमि योजना' इन दिनों काफी चर्चा में है. यह योजना ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल बनकर उभरी है. आइए जानते हैं कि क्या है मातृभूमि योजना...

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

UP Matrabhumi Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी मातृभूमि योजना ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बनकर उभरी है. इस योजना के तहत प्रदेश के नागरिक अब अपने गांवों में सरकारी सहयोग से स्कूल, कला अकादमी, खेल परिसर, सीसी रोड, हाईमास्ट लाइट जैसे निर्माण कार्य करवा रहे हैं.

लखनऊ, बुलन्दशहर, उन्नाव, बिजनौर और बागपत जैसे जिलों में इस योजना के तहत तेज़ी से कार्य हो रहे हैं. बुलन्दशहर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण 80% तक पूर्ण हो चुका है, वहीं उन्नाव में कला अकादमी 40% तक बन चुकी है. बिजनौर में कन्या इंटर कॉलेज की नींव रखी जा चुकी है और बागपत में सीसी रोड का काम प्रगति पर है.

क्या है मातृभूमि योजना?
इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने गांव में कोई सार्वजनिक निर्माण करवाना चाहता है तो उसे कुल लागत का 60% खर्च करना होता है, बाकी 40% सहयोग सरकार देती है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. खास बात यह है कि निर्माण कार्य के शिलापट्ट पर दानकर्ता का नाम दर्ज किया जाता है, जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद रखें.

अब तक के प्रमुख आंकड़े
16 योजनाएं पूर्ण
18 निर्माणाधीन
26 प्रस्तावित योजनाएं

इन कार्यों को करवाया जा सकता है
सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, लाइब्रेरी, खेल मैदान, ओपन जिम, शुद्ध पेयजल हेतु आरओ प्लांट, सोलर लाइट, हाईमास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरे, सीवर कार्य, दूध डेयरी, अग्निशमन केंद्र, बस स्टैंड, यात्री शेड, शौचालय, कौशल विकास केंद्र, पशु प्रजनन केंद्र और श्मशान घाट आदि.

जुड़ाव की नई पहल
इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ गांवों का कायाकल्प करना है, बल्कि उन लोगों को भी अपनी जड़ों से जोड़ना है जो प्रदेश से बाहर या विदेशों में रह रहे हैं. अब वे अपने गांवों के विकास में सीधा योगदान देकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं. 

और पढे़ं: क्या है संसद रत्न पुरस्कार? भाजपा सांसद रवि किशन को मिलेगा सम्मान, जानिए कैसे होता है चयन
 

Trending news

;