UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पति-पत्नी को डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है. अब पुलिस में भर्ती पति और पत्नी को एक ही जिले में पोस्टिंग मिल सकेगी. लेकिन यह नियम सभी रैंक पर लागू नहीं होगा..
Trending Photos
Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत दंपती कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. अनुकंपा के आधार पर पति पत्नी अब एक ही जिले में नौकरी कर सकेंगे. यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत पुलिस विभाग में कार्यरत पति और पत्नी को अब एक ही जिले में तैनाती दी जा सकेगी. यह कदम पुलिसकर्मियों के पारिवारिक जीवन को संतुलित और सरल बनाने की दिशा में उठाया गया है. डीजीपी के इस आदेश के बाद कई जगहों पर पुलिस कर्मियों को तैनाती मिली है.
किस रैंक तक मिलेगी ये सुविधा
यह व्यवस्था सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों पर लागू होगी. यदि दंपती पुलिसकर्मी अलग-अलग जिलों में तैनात हैं और एक ही जिले में पोस्टिंग की मांग करते हैं, तो उनके अनुरोध पर उन्हें एक स्थान पर समायोजित किया जा सकता है. डीजीपी कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय “अनुकंपा नीति” के तहत लिया गया है.
पुलिस मुख्यालय को लंबे समय से दंपती अधिकारियों से इस संबंध में अनुरोध मिल रहे थे. अब उनके पारिवारिक और सामाजिक जीवन को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.
बेसिक शिक्षक भी कर रहे मांग
इधर, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी इसी तरह की मांग को लेकर सक्रिय हैं. बीते दिन सैकड़ों शिक्षकों ने लखनऊ में धरना देकर निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय को ज्ञापन सौंपा था. उनकी मांग थी कि शिक्षक दंपतियों को भी बिना किसी शर्त के एक ही जिले में तैनात किया जाए.
सरकारी विभागों में तैनात दंपतियों की पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के ऐसे कदम कर्मचारी कल्याण की दिशा में अहम माने जा रहे हैं. पुलिस विभाग की इस पहल से अन्य विभागों पर भी असर पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस की वर्दी बदलेगी, लाखों पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश डीजीपी ऑफिस से जारी