Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2692330
photoDetails0hindi

सीएम योगी की ये आठ बेजोड़ खूबियां, जो बाबा बुलडोजर को देती हैं अलग पहचान

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार के 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल के साथ 8 साल पूरे हो रहे हैं. 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े और राजनीति के लिहाज से सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

बेबाक-बेलौस छवि

1/8
बेबाक-बेलौस छवि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी बेबाक छवि सबसे अलग बनाती है. माफिया की संपत्ति जब्त करना हो या लव जिहाद के खिलाफ कानून और सार्वजनिक संपत्तिय का नुकसान करने वालों की संपत्ति कुर्क को लेकर अध्यादेश के फैसलों में इसकी झलक दिखाई देती है. 

 

अपराधियों पर ताबड़तोड़ एक्शन

2/8
अपराधियों पर ताबड़तोड़ एक्शन

यूपी में संगठित अपराध को कुचलना हो या गोहत्या और नकल विरोधी कानून जैसे कदम. जिनमें आलोचना की परवाह किए बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समस्या की जड़ पर प्रहार पर फोकस रहा.

 

खास है सीएम योगी का कुर्ता

3/8
खास है सीएम योगी का कुर्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुर्ता भी बेहद खास है. यह 'नाखूनी सादा कुर्ता' नाम से पहचान रखता है. इसकी वजह है कि क्योंकि इस कुर्ते को सिलने वाले दर्जी के नाखून बड़े होना जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री जिस तरह का कुर्ता पहनते हैं, उसके सिलाई में बड़े नाखून की जरूरत पड़ती है.

 

पशुओं के प्रति लगाव

4/8
पशुओं के प्रति लगाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूबियों में उनका पशुओं के प्रति प्यार है. सीएम का पशुओं से बेहद लगाव है. कई खास मौकों पर गाय, बछड़ों, मोर व अन्य जीवों को दुलारने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. मुख्यमंत्री को सुबह गायों के दर्शन कर उनको रोटी खिलाना पसंद है.

 

हाथियार रखने का शौक

5/8
हाथियार रखने का शौक

सीएम योगी आदित्यनाथ को हथियार रखने का भी शौक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास साल 2004 में 30 हजार के हथियार थे. 2009 में उन्होंने पुराने हथियार हटाकर 1 लाख 80 हजार की नई रिवॉल्वर खरीदी थी.

 

ज्वेलरी का शौक

6/8
ज्वेलरी का शौक

योगी आदित्यनाथ संन्यासी हैं और सादगी भरा जीवन जीते हैं. लेकिन उनको कानों में सोने के कुंडल पहनने का शौक है. योगी जो कुंडल पहनते हैं वह सोने के हैं. इसके अलावा गले में जो रुद्राक्ष माला पहनते हैं वह सोने की चेन में गुथी है.

 

खाने में ये चीजें पसंद

7/8
खाने में ये चीजें पसंद

नाश्ते में उनको दलिया और फल पसंद हैं. इसके अलावा वह मूंग, पपीता और उबले चने नाश्ते में लेते हैं. बताते हैं कि वह नाश्ते के बाद कामकाज में व्यस्तता के चलते दिन का भोजन नहीं कर पाते, खाना हो तो वह खिचड़ी दोपहर के भोजन में लेते हैं.

 

सादगी भरा जीवन

8/8
सादगी भरा जीवन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सादगी भरा जीवन जीते हैं. सुबह तड़के 3 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं. इसके बाद योग, स्नान और पूजा अर्चना करते है. मुख्यमंत्री शाकाहारी हैं. वह सादा भोजन ही करते हैं.

 

;