मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी बेबाक छवि सबसे अलग बनाती है. माफिया की संपत्ति जब्त करना हो या लव जिहाद के खिलाफ कानून और सार्वजनिक संपत्तिय का नुकसान करने वालों की संपत्ति कुर्क को लेकर अध्यादेश के फैसलों में इसकी झलक दिखाई देती है.
यूपी में संगठित अपराध को कुचलना हो या गोहत्या और नकल विरोधी कानून जैसे कदम. जिनमें आलोचना की परवाह किए बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समस्या की जड़ पर प्रहार पर फोकस रहा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुर्ता भी बेहद खास है. यह 'नाखूनी सादा कुर्ता' नाम से पहचान रखता है. इसकी वजह है कि क्योंकि इस कुर्ते को सिलने वाले दर्जी के नाखून बड़े होना जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री जिस तरह का कुर्ता पहनते हैं, उसके सिलाई में बड़े नाखून की जरूरत पड़ती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूबियों में उनका पशुओं के प्रति प्यार है. सीएम का पशुओं से बेहद लगाव है. कई खास मौकों पर गाय, बछड़ों, मोर व अन्य जीवों को दुलारने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. मुख्यमंत्री को सुबह गायों के दर्शन कर उनको रोटी खिलाना पसंद है.
सीएम योगी आदित्यनाथ को हथियार रखने का भी शौक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास साल 2004 में 30 हजार के हथियार थे. 2009 में उन्होंने पुराने हथियार हटाकर 1 लाख 80 हजार की नई रिवॉल्वर खरीदी थी.
योगी आदित्यनाथ संन्यासी हैं और सादगी भरा जीवन जीते हैं. लेकिन उनको कानों में सोने के कुंडल पहनने का शौक है. योगी जो कुंडल पहनते हैं वह सोने के हैं. इसके अलावा गले में जो रुद्राक्ष माला पहनते हैं वह सोने की चेन में गुथी है.
नाश्ते में उनको दलिया और फल पसंद हैं. इसके अलावा वह मूंग, पपीता और उबले चने नाश्ते में लेते हैं. बताते हैं कि वह नाश्ते के बाद कामकाज में व्यस्तता के चलते दिन का भोजन नहीं कर पाते, खाना हो तो वह खिचड़ी दोपहर के भोजन में लेते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सादगी भरा जीवन जीते हैं. सुबह तड़के 3 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं. इसके बाद योग, स्नान और पूजा अर्चना करते है. मुख्यमंत्री शाकाहारी हैं. वह सादा भोजन ही करते हैं.