Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2954292
Zee UP-UttarakhandPhotosलखनऊ में प्लॉट लेने का शानदार मौका, LDA दिवाली पर शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन, जान लीजिए कीमत
photoDetails0hindi

लखनऊ में प्लॉट लेने का शानदार मौका, LDA दिवाली पर शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन, जान लीजिए कीमत

LDA Plot Scheme: क्या आप भी लखनऊ में प्लॉट लेने का सपना देख रहे हैं. अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण दिवाली पर प्लॉट लेने का मौका लेकर आया है.  अनंत नगर मोहान रोड योजना में भूखंडों के रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू होने वाले हैं.

एलडीए शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन

1/7
एलडीए शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अनंत नगर मोहान रोड योजना शुरू की है. अब इसके रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू होने वाले हैं. यह तीसरा मौका है जब रजिस्ट्रेशन होंगे. दीपावली से पंजीकरण कर सकते हैं. 

 

कितने प्लॉट का होगा पंजीकरण

2/7
कितने प्लॉट का होगा पंजीकरण

इस बार करीब 500 प्लॉट के आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन होने का प्रस्ताव लखनऊ विकास प्राधिकरण कर सकता है. हालांकि प्लॉट की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है. अभी तक दो बार में करीब 700 भूखंडों का आवंटन हो चुका है.

 

कितना है भूखंडों का रेट

3/7
कितना है भूखंडों का रेट

जानकारी के मुताबिक लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने भूखंडों का रेट 41150 रुपये प्रति वर्गमीटर तय किया है. इस परियोजना में बड़ी संख्या में भूखंड खरीदने की लोगों ने रुचि दिखाई थी. प्लॉटों की संख्या से करीब 10 गुना ज्यादा आवेदन आए थे.

 

785 एकड़ में विकसित हो रही परियोजना

4/7
785 एकड़ में विकसित हो रही परियोजना

अनंत नगर परियोजना मोहान रोड पर विकसित हो रही है. जिसका दायरा करीब 785 एकड़ में फैला होगा. इसके जरिए करीब 1.5 लाख लोगों के अपने आशियाने का सपना पूरा होगा. इसे इंटरनेशनल मानकों के तहत ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जा रहा है.

 

100 एकड़ में एजुकेशन सिटी

5/7
100 एकड़ में एजुकेशन सिटी

जानकारी के मुताबिक अनंत नगर योजना में करीब 100 एकड़ क्षेत्रफल में एजुकेशन सिटी विकसित होगी, जबकि 130 एकड़ क्षेत्रफल में पार्क, हरित क्षेत्र का विकास होगा. जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल हरा भरा क्षेत्र बनाएगा.

प्लॉट का साइज

6/7
प्लॉट का साइज

प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे. लॉटरी के जरिए आवंटन निकलेगा.  जिसमें 450 वर्गमीटर, 288 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 112.5 वर्गमीटर और 90 वर्गमीटर के प्लॉट होंगे.

 

डिस्क्लेमर

7/7
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके एआई के चित्रण का हुबहू होने की पुष्टि नहीं करता है.