Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2685315
photoDetails0hindi

लखनऊ में बसेगा नोएडा गौर सिटी जैसा नया शहर, 14 गांवों की जमीन बनी सोना, टाउनशिप में होंगे हजारों फ्लैट

लखनऊ में अब एक नया शहर बसेगा जो सुविधाओं के मामले में नोएडा और गौर सिटी जैसा होग. लखनऊ विकास प्राधिकरण इसके लिए 14 गांवों की 6000 एकड़ जमीन अधिग्रहत करने जा रहा है जिससे ग्रामीणों की जमीन के भाव भी सोने जैसे हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश को मिलेगी नई टाउनशिप

1/10
उत्तर प्रदेश को मिलेगी नई टाउनशिप

लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) क्षेत्र में 6,000 एकड़ में एक नई टाउनशिप बसने जा रही है. करीब 40 साल बाद सरकार ने इस इलाके में फिर से एक नया शहर बसाने का फैसला किया है, जहां रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स उपलब्ध होंगे.

एलडीए ने तैयार किया मास्टर प्लान

2/10
एलडीए ने तैयार किया मास्टर प्लान

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस टाउनशिप का पूरा खाका तैयार कर लिया है। जमीन का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके.

14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

3/10
14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

इस प्रोजेक्ट के लिए भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी गांवों की जमीन चिन्हित की गई है. यह टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर रोड पर विकसित होगी.

जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया

4/10
जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए LDA ने 5 सीनियर अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है. सचिव विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह कमेटी अधिग्रहण कार्यों की निगरानी करेगी.

colony

5/10
colony

LDA ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था. अब अधिकारियों की टीम जमीन के मुआवजे और अन्य जरूरी कार्यों को पूरा करने में जुटी है.

40 साल बाद सीतापुर रोड पर बड़ी योजना

6/10
40 साल बाद सीतापुर रोड पर बड़ी योजना

इससे पहले जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना को इसी इलाके में विकसित किया गया था. अब इस नई टाउनशिप से लखनऊ के लोगों को बेहतर आवासीय और व्यावसायिक सुविधाएं मिलेंगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई बसावट

7/10
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई बसावट

इस टाउनशिप में चौड़ी सड़कें, हरियाली, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एजुकेशनल हब, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लखनऊ का विस्तार भी तेजी से होगा.

NCR की तर्ज पर SCR विकसित करने की योजना

8/10
NCR की तर्ज पर SCR विकसित करने की योजना

उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के आसपास के जिलों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना पर काम कर रही है. इस टाउनशिप को SCR प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

रोजगार और निवेश के नए अवसर

9/10
रोजगार और निवेश के नए अवसर

नई टाउनशिप के विकसित होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और निवेश के नए अवसर खुलेंगे. सरकार का लक्ष्य लखनऊ को एक आधुनिक और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है.

 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;