लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) क्षेत्र में 6,000 एकड़ में एक नई टाउनशिप बसने जा रही है. करीब 40 साल बाद सरकार ने इस इलाके में फिर से एक नया शहर बसाने का फैसला किया है, जहां रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स उपलब्ध होंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस टाउनशिप का पूरा खाका तैयार कर लिया है। जमीन का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके.
इस प्रोजेक्ट के लिए भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी गांवों की जमीन चिन्हित की गई है. यह टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर रोड पर विकसित होगी.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए LDA ने 5 सीनियर अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है. सचिव विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह कमेटी अधिग्रहण कार्यों की निगरानी करेगी.
LDA ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था. अब अधिकारियों की टीम जमीन के मुआवजे और अन्य जरूरी कार्यों को पूरा करने में जुटी है.
इससे पहले जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना को इसी इलाके में विकसित किया गया था. अब इस नई टाउनशिप से लखनऊ के लोगों को बेहतर आवासीय और व्यावसायिक सुविधाएं मिलेंगी.
इस टाउनशिप में चौड़ी सड़कें, हरियाली, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एजुकेशनल हब, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लखनऊ का विस्तार भी तेजी से होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के आसपास के जिलों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना पर काम कर रही है. इस टाउनशिप को SCR प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा माना जा रहा है.
नई टाउनशिप के विकसित होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और निवेश के नए अवसर खुलेंगे. सरकार का लक्ष्य लखनऊ को एक आधुनिक और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.