Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2685354
photoDetails0hindi

लखनऊ से नई वंदे भारत चलाने की तैयारी, यूपी के कई बड़े शहरों को मिल सकता है फायदा

उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के बीच की दूरी कम होने वाली है. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भोपाल तक रेलवे से सफर करने वालों को जल्‍द खुशखबरी मिलने वाली है. दोनों शहरों के बीच रेलवे वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है.

लखनऊ से भोपाल तक नई वंदे भारत ट्रेन

1/15
लखनऊ से भोपाल तक नई वंदे भारत ट्रेन

लखनऊ से भोपाल के बीच की दूरी करीब 718 किलोमीटर है. लखनऊ से भोपाल तक इतनी दूरी तय करने में करीब 9 से 10 घंटे का समय लगता है. 

ट्रेनों में जबरदस्‍त भीड़

2/15
ट्रेनों में जबरदस्‍त भीड़

खास बात यह है कि लखनऊ से भोपाल तक ट्रेनों में जबरदस्‍त भीड़ देखने को मिलती है. रेलवे ने भीड़ को कम करने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन चालने की तैयारी में है. 

समय कम होगा

3/15
समय कम होगा

नई वंदे भारत ट्रेन से इन दोनों शहरों के बीच की दूरी घटकर 600 किलोमीटर हो जाएगी. साथ ही 9 से 10 घंटे का सफर कम होकर 5 से 6 घंटे का हो जाएगा. 

कई बड़े शहर जुड़ेंगे

4/15
कई बड़े शहर जुड़ेंगे

लखनऊ से भोपाल तक चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन लखनऊ मंडल की ही ट्रेन होगी. इससे कई बड़े शहर आपस में जुड़ जाएंगे. हालांकि, इसके लिए यात्रियों को किराया ज्‍यादा चुकाना पड़ेगा. 

किराया महंगा होगा

5/15
किराया महंगा होगा

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से भोपाल तक चलने वाली नियमित ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत ट्रेन का किराया करीब दो से ढाई गुना अधिक होगा. 

लखनऊ मंडल में आएगी ट्रेन

6/15
लखनऊ मंडल में आएगी ट्रेन

बताया गया कि लखनऊ से भोपाल तक वंदे भारत ट्रेन का 8 प्रीमियत सिंटिंग कोच का रैक होगा. इसमें करीब 564 सीटें होंगी. पहले यह ट्रेन भोपाल मंडल के अंतर्गत चलने वाली थी, लेकिन अब लखनऊ मंडल से चलेगी. 

रेलवे बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार

7/15
रेलवे बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार

बता दें कि पिछले साल नवंबर में लखनऊ भोपाल वंदे भारत ट्रेन के रैक मिलने वाले थे, लेकिन रेलवे बोर्ड से अनुमति न मिलने पर देरी हो रही है. 

गोमती नगर स्‍टेशन को विकसित किया जा रहा

8/15
गोमती नगर स्‍टेशन को विकसित किया जा रहा

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ भोपाल वंदे भारत ट्रेन के लिए पूर्वोत्‍तर रेलवे ने पहल की है. इसके लिए लखनऊ के गोमती नगर स्‍टेशन को विकसित किया जा रहा है. 

मंजूरी मिलने का इंतजार

9/15
मंजूरी मिलने का इंतजार

लखनऊ मंडल के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ से भोपाल तक नई वंदे भारत ट्रेन का प्रस्‍ताव भेजा जा चुका है. इस पर तैयारी शुरू है. जल्‍द ही अनुमति मिलने के बाद इसे धरातल पर उतारने का काम शुरू हो जाएगा. 

अभी 15 इन डायरेक्‍ट ट्रेनें

10/15
अभी 15 इन डायरेक्‍ट ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में लखनऊ से भोपाल तक करीब 15 इन डायरेक्‍ट ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रहती है. त्‍योहारों में ये ट्रेनें खचाखच भरी रहती हैं. 

 

चेयरकार कोच होंगे

11/15
चेयरकार कोच होंगे

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ भोपाल वंदे भारत ट्रेन आठ कोच की चेयर कार होगी. नई वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच अपडेट किए जा चुके हैं. 

नई वंदे भारत ट्रेन में क्‍या

12/15
नई वंदे भारत ट्रेन में क्‍या

नई वंदे भारत एक्सप्रेस 4.0 में बिजली की खपत एक चौथाई कम हो जाएगी. नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा. सीटों के आसपास ज्यादा जगह होगी. 

 

अभी सप्‍ताह में दो से तीन दिन ही ट्रेनें

13/15
अभी सप्‍ताह में दो से तीन दिन ही ट्रेनें

अभी भोपाल लखनऊ के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. वहीं भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है. संत हिरदाराम नगर से जानेवाली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलती है. 

वंदे भारत ट्रेन का संभावित रूट

14/15
वंदे भारत ट्रेन का संभावित रूट

माना जा रहा है कि भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बीना, झांसी, कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. रास्ते में आने वाले बड़े रेलवे स्टेशनों पर यह ट्रेन 1 मिनट तक रुकेगी.

डिस्क्लेमर

15/15
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;