लखनऊ शहर उत्तर प्रदेश में खास पहचान रखता है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार जगहें मौजूद हैं, लेकिन आज आपको लखनऊ के पास हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे.
गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने दोस्तों, परिवार के साथ इन हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह हिल स्टेशन लखनऊ से ज्यादा दूर नहीं हैं. इनकी दूरी बस 100 से 400 किलोमीटर के अंदर ही है.
अगर आप लखनऊ के पास किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो सबसे करीब में चित्रकूट, चम्पावत, भीमताल, मुक्तेश्वर और पंगोट की सुंदरता देख सकते हैं. चलिए आइए जानते हैं इनके बारे में.
लखनऊ से 231 किमी दूर चित्रकूट नजदीकी हिल स्टेशन है. ये हिल स्टेशन आध्यात्मिक महत्व भी रखता है. कहा जाता है कि हिंदू भगवान राम, उनकी पत्नी सीता और उनके भाई लक्ष्मण ने अपने वनवास के कुछ महीने चित्रकूट के जंगलों में ही बिताए थे.
चंपावत लखनऊ से 286 किमी की दूरी पर और 1615 मीटर की ऊंचाई पर है. गर्मियों के दौरान यहां तापमान बेहद अच्छा रहता है. यह शहर महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व भी रखता है. चंपावत को भगवान विष्णु के 'कछुए अवतार' का स्थान माना जाता है.
भीमताल लखनऊ से 375 किमी की दूरी पर है. भीमताल शहर की आबादी लगभग 8000 है. यहां इतनी घनी आबादी नहीं है, जिस वजह से ये जगह पर्यटकों के लिए शांत वातावरण में कुछ समय बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
मुक्तेश्वर लखनऊ के पास सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है. यह नैनीताल से 51 किमी और लखनऊ से 417 किमी दूर है. शहर में बहुत ज्यादा पर्यटक स्थल नहीं हैं, लेकिन मुक्तेश्वर में प्रकृति के खूबसूरत नजारे और यहां की शांति देखने लायक है.
लखनऊ से पंगोट की दूरी 400 किमी दूर है. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो नैनीताल घूमने के साथ-साथ आपको हिल स्टेशन पर भी घूमने के लिए जाना चाहिए. इसकी खूबसूरती और शांत वातावरण की वजह से ये लखनऊ के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है.
डिस्क्लेमर: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.